सौतेले पिता की वजह से मरते मरते बची सात वर्ष के बेटे की जान मारपीट भूखा प्यासा तीन दिन बंद रखा
Seven year old son’s life saved from death due to stepfather, beaten, hungry and thirsty, kept closed for three day.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Lucknow Desk : Sambhal : यूपी के संभल में हयात नगर थाना क्षेत्र में दौलतपुरी गांव के एक सौतेले पिता ने सात वर्ष के बेटे के साथ एक अन्य बेटे को पहले तो मारा पीटा,फिर उनमें से एक को तीन दिनों तक भूखा प्यासा शौचालय में बंद रखा।शुक्रवार को इसकी भनक जब पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने डायल 112 को फोन करके सारी बात बतायी।इस सूचना को बड़ी गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम ने सात वर्ष के बच्चे का रेस्क्यू करते हुए शौचालय से उसे बाहर निकाला,और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सौतेले पिता की वजह से मरते मरते बची सात वर्ष के बेटे की जान मारपीट भूखा प्यासा तीन दिन बंद रखा
यह भी पढ़ें : जुआ खेलने से रोकने पर दरोगा और सिपाही की पिटाई वर्दी भी फाड़ी हमलावर फरार हुए
सूचना देने वाले पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी के दो सौतेले बेटे हैं।और एक उनका सगा बेटा भी है।बता दें कि सौतेला पिता दोनों सौतेले बेटों को पिछले कई दिनों से मारपीट रहा था। पुलिस को रेस्क्यू किए हुए बच्चे के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
आपको बताते चलें कि दोनों सौतेले बेटों की मां का पिछले डेढ़ महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी।इसके बाद से दोनों बेटे अपने एक सौतेले भाई के साथ उसके पिता महेश के पास रहने लगे थे।मुरादाबाद मे थाना कटघर क्षेत्र के भैंसिया की मिलक (सैनी वाली) गांव के संजीव सैनी ने पुलिस से जानकारी साझा करते हुए बताया कि मृतिका ममता उनकी बहन है। यहां तीन वर्ष पूर्व हयातनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुरी गांव के महेश के साथ उनकी शादी की थी। उनकी बहन के पहले पति के दो बेटे राघव सात वर्ष और शौर्य छह वर्ष हैं। इसके अलावा शादी के बाद पैदा हुए शिवानी भी हैं।ममता की मौत हो जाने के बाद दोनों बच्चे अपने सौतेले पिता महेश के साथ ही रहने लगे थे।
मृतिका ममता के भाई संजीव सैनी ने अपने आरोप में पुलिस से बताया कि पड़ोसियों ने उनसे कहा है कि आरोपी दोनों सौतेले बच्चों को पिछले कई दिनों से मार पीट रहा था।उसने पुलिस को बताया कि उसे पड़ोसियों से जानकारी मिली है कि उन लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी है वह तीन दिनों से शौचालय में बंद था।उसे खाना पीना भी नहीं दिया जा रहा था।
पड़ोसियो ने मृतिका के भाई से बताया कि शुक्रवार को हम लोगों ने जब उसकी रोने की आवाज सुनी तो तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी।उसके पहुंचते ही हम लोगों ने वह जिस घर में बंद था। उसके छत पर बगल के घर से चढ़ गया,और कमरे का ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला इसके बाद पुलिस उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल लेकर चली गई।
थाना प्रभारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने केवल शुक्रवार को ही कुछ समय के लिए बच्चे को गुस्से में बंद कर दिया था। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पंजीकृत करके न्यायालय में पेश करने के बाद वहीं से उसे जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : जुआ खेलने से रोकने पर दरोगा और सिपाही की पिटाई वर्दी भी फाड़ी हमलावर फरार हुए
YOU MOST READ
1 युवती को नशीला पदार्थ खिला दुष्कर्म किया वीडियो बना ब्लैकमेल करना शुरू आरोपी गिरफ्तार
2 दीप प्रज्वलित और केक काट तेज तर्रार भाजपा नेता दीपक सिंह का जन्मदिन ग्रामीणो ने मनाया
3 डेंगू के प्रकोप से प्रयागराज में फीकी पड़ी लोगों की दीपावली सपा नेता दूधनाथ पटेल बीमार हुए भर्ती
4 यूपी डॉग स्क्वायड की शान टिल्ली की लंबी बीमारी से मौत एडिशनल एसपी की रैंक पर तैनात थी
5 नशे की लत मे सब खत्म कुछ नहीं बचा,पत्नी बच्चों ने छोड़ा अब भतीजी के कत्ल में गिरफ्तार