शादी कर विदा होकर घर जा रहे दूल्हा दुल्हन सहित सात लोगों की कार-ऑटो की टक्कर में मृत्यु 

बिजनौर में घने कोहरे के बीच कार ऑटो की टक्कर में शादी कर विदा होकर घर जा रहे दूल्हा दुल्हन सहित सात लोगों की मृत्यु हो गई है।वहीं दो लोग घायल भी हुए हैं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से घायलों के उचित इलाज का निर्देश दिया है।

0 217

शादी कर विदा होकर घर जा रहे दूल्हा दुल्हन सहित सात लोगों की कार-ऑटो की टक्कर में मृत्यु

Seven people, including the bride and groom, who were going home after a wedding, died in a car-auto collision.Vishva Bharti : Mukesh Kumar : UP : Lucknow Desk : Bijnaur : यूपी के बिजनौर में घने कोहरे के बीच कार ऑटो की टक्कर में शादी कर विदा होकर घर जा रहे दूल्हा दुल्हन सहित सात लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं।उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से घायलों के उचित इलाज का निर्देश दिया है।

शादी कर विदा होकर घर जा रहे दूल्हा दुल्हन सहित सात लोगों की कार-ऑटो की टक्कर में मृत्यु

यह भी पढ़ें : झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से 10 बच्चे झुलसे 45 को बचाया गया सीएम योगी घटना से नाराज 

बता दें कि बिजनौर के थाना धामपुर के हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर बने हुए फायर स्टेशन के निकट शुक्रवार की देर रात में दो बजे के करीब यह घटना हुई है। सूत्र बताते हैं कि कोहरा इतना अधिक घना था कि विजिबिलिटी बिल्कुल शून्य थी। वहां सामने कुछ दूरी से ही दिखाई नहीं पड़ रहा था। ऐसे में कार और ऑटो मे जोरदार टक्कर हो गई।इससे दूल्हा दुल्हन सहित सात लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सभी मृतक धामपुर के तीबड़ी गांव के रहने वाले हैं।

आपको बता दें कि इस घटना में चार पुरुष एवं दो महिलाएं और एक लड़की की मृत्यु हुई है सूत्र बताते हैं कि मरने वालों में दूल्हा दुल्हन के साथ उनकी मौसी, दूल्हे का भाई एवं ऑटो ड्राइवर सहित सात लोग इसमें शामिल हैं। इस दुर्घटना का शिकार परिवार,बिहार से निकाह करके वापस मुरादाबाद आया था और यहीं से घर जाने के लिए ऑटो को बुक करवाया था।

बताते चलें कि ऑटो हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर बने हुए फायर स्टेशन के नजदीक जैसे ही पहुंचा।वहां कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे सात लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना से दूल्हे के परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंच गई और शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया है।इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

गांव के स्थानीय सूत्रों ने बताया कि धामपुर थाना क्षेत्र के गांव तीबड़ी के रहने वाले खुर्शीद अंसारी अपने बेटे विशाल 25 वर्ष का बिहार की रहने वाली खुशी 22 वर्ष के साथ निकाह करके वहां से मुरादाबाद आए थे।यहीं से ऑटो करके दूल्हा दुल्हन सहित सभी अपने घर जा रहे थे। इसी बीच ऑटो जैसे ही फायर स्टेशन के निकट पहुंचा। उस समय पीछे से तेज गति से आ रही क्रेटा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो में कुल सात लोग सवार थे।

बता दें कि भीषण टक्कर के बाद ऑटो सामने बिजली के पोल से टकरा गया।इसकी वजह से उसमें सवार दूल्हा दुल्हन सहित सभी सातों लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।घटना उस समय हुई जब क्रेटा कार के चालक ने घने कोहरे के बीच ओवरटेक करना शुरू कर दिया था।

सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान

इस सड़क दुर्घटना में खुर्शीद (65 वर्ष) पुत्र सद्दीक,दूल्हा विशाल (25 वर्ष) पुत्र खुर्शीद, दुल्हन खुशी (22 वर्ष),हल्दौर थाना के खारी गांव के रहने वाले मृतक खुर्शीद के साढू मुमताज (32 वर्ष),साली रूबी (28 वर्ष) पत्नी मुमताज,बुशरा (11 वर्ष) पुत्री मुमताज, मुरादाबाद जनपद कांठ थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव के रहने वाले ऑटो चालक अजब सिंह (45 वर्ष) पुत्र धर्मपाल सिंह यह सभी इस सड़क दुर्घटना में मारे गए है।सूत्रों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में आरोपी कार चालक शेरकोट के मोहल्ला कोटरा के रहने वाले अमन पुत्री इमरान व सुहेल पुत्र हबीब अली घायल हो गए हैं। इन दोनों को उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए यहां के जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल में उनके समुचित इलाज के दिशा निर्देश जारी किए हैं।इसके साथ ही सीएम योगी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना भी की है।

यह भी पढ़ें : झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से 10 बच्चे झुलसे 45 को बचाया गया सीएम योगी घटना से नाराज 

YOU MOST READ 

1  जोमैटो डिलीवरी ब्वाय की गोली मारकर हत्या वह बुधवार की शाम को बिना बताए घर से निकला था

2  सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मॉम-डैड,बीएड की छात्रा बीमारी की वजह से फंदे पर लटक गई

3  होश आने पर पूँछा मम्मी कैसी हैं बीएचयू में पांच घंटे चली सर्जरी माँ ने किडनी देकर बेटे को दिया नया जीवन 

4  पति ने सोशल मीडिया पर पत्नी का चरित्र जाँचने के लिए उसे अश्लील मैसेज भेजने शुरू किये केस दर्ज हुआ

5  भदोही सांसद की दावत में बोटी की जगह जूस परोसे जाने पर मारपीट कई लोग जख्मी 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More