प्रेमिका की शादी किसी और से होता देख प्रेमी ने खड़ा किया हंगामा दुल्हन के पिता की भी पिटाई की
Seeing his girlfriend getting married to someone else, the lover created a ruckus and even beat up the bride’s father.Vishva Bharti : Ramkumar Singh : State Byuro : UP : Lucknow Desk : Amroha : यूपी के अमरोहा में प्रेमिका की शादी किसी और से होने पर प्रेमी ने वलीमा की दावत में पहुंचकर वहां हंगामा खड़ा कर दिया।उसने दुल्हन के पिता की भी पिटाई की। यही नहीं उनके बचाव में आए हुए रिश्तेदारों को भी नहीं छोड़ा। उनसे भी बदसलुकी की।प्रेमी ने दुल्हन पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए लोगों की वहां भीड़ जमा कर ली। लड़की के परिवार वालों ने प्रेमी उसके एक दोस्त और एक अज्ञात युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर दिया है।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
प्रेमिका की शादी किसी और से होता देख प्रेमी ने खड़ा किया हंगामा दुल्हन के पिता की भी पिटाई की
यह भी पढ़ें : बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया पर भड़के कहा कांग्रेस इसका खामियाजा भुगतेगी
बता दें कि अमरोहा शहर के एक मोहल्ले में रहने वाले एक मजदूर की बेटी का उसी मोहल्ले के रहने वाले एक गैर बिरादरी के युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सूत्र बताते हैं कि युवक को नशा करने की आदत पड़ गई है। यूपी के परिवार वालों को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी कहीं से मिल गई। इसके बाद समाज में बदनामी से बचने के लिए उस मजदूर ने 15 दिनों के भीतर अपने एक करीबी रिश्तेदार के युवक के साथ अपनी बेटी का रिश्ता तय कर दिया।मजदूर ने पैसों की व्यवस्था करते हुए शादी की सभी तैयारियां बहुत जल्दी पूरी कर ली। मजदूर ने निर्धारित तारीख पर तीन दिन पहले अपनी बेटी की विदाई भी कर दी।
आपको बता दें कि प्रेमिका की शादी होते समय प्रेमी कुछ नहीं बोला लेकिन शनिवार को शहर के एक बैंक्वेट हॉल में प्रेमिका के वलीमा की दावत में पहुंचकर सजी-धजी दुल्हन की तरफ इशारा करते हुए उस पर बेवफाई करने का आरोप लगाया।फिर वहां हंगामा खड़ा कर दिया। शोरशराबा होने पर लोग खाना छोड़कर पूरा मामला जाने के लिए वहां इकट्ठा हो गए।
बताते चलें कि बेटी के प्रेमी के हंगामा करने की सूचना मिलते ही मजदूर ने वहां चल रही दावत में पहुंचकर उसको समझने की बड़ी कोशिश की लेकिन वह वहां से जाने के लिए कतई तैयार नहीं हुआ। उल्टा नशे में होने के चलते मारपीट करते हुए दुल्हन के पिता को ही घायल कर दिया।इसके बाद वहां इकट्ठा हुए लोगों ने उसको परिणाम भुगतने की जब चेतावनी दी तो वह अपने साथियों को लेकर धमकी देते हुए वहां से भाग खड़ा हुआ।
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में दो नामजद लोगों के अलावा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया पर भड़के कहा कांग्रेस इसका खामियाजा भुगतेगी
YOU MOST READ
1 महिला की हत्या करके उसके शव को सूटकेस में भरकर नेशनल हाईवे पर बाईपास के नीचे फेंका
2 गायत्री परिवार की शोभायात्रा में शामिल महिलाओं का स्वस्ति वाचन और फूल बरसा कर भव्य स्वागत
3 बनारस में एक युवक ने दरोगा को जड़ा थप्पड़ साथी पुलिस कर्मियों ने उसे अपने घेरे में लेकर बचाया
4 रमेश बुंदीले के समर्थन में चुनावी बैठक कर रहीं नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकी गई नारेबाजी हुई
5 प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने रास्ते से हटाया अपने ही सुहाग की हत्या कर फूंका शव