शौर्य के लिए सेवा मेडल मिल चुके कारगिल शहीद की पत्नी बदमाशों से खूब लड़ी 

मेरठ में लूट के ग्राफ के बढ़ते घटनाओं के बीच सोमवार को परीक्षितगढ़ में कारगिल में शहीद हुए जवान की पत्नी लूट का शिकार हो गई। लेकिन जवान की विधवा ने वीरांगना बनकर लुटेरों का जमकर सामना किया और अपने कुंडल बचा लिए।लेकिन बदमाश 30 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर भागने में सफल हो गए।

0 74

शौर्य के लिए सेवा मेडल मिल चुके कारगिल शहीद की पत्नी बदमाशों से खूब लड़ी

इरादा भांप।शहीद की पत्नी एक बदमाश का गला पकड़ा दूसरे को पैर से लंगडी मार गिराया

Received service medal for bravery, Kargil martyr’s wife fought hard with miscreants.Vishva Bharti : Vinod Rashtogi : UP : Meeruthh : शौर्य के लिए सेना मेडल पा चुके कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के 75 जवानों मे से पौड़ी के 13 जवानों के साथ शहीद हुए राजी देवी के पति डबल सिंह को कारगिल युद्ध में अदम्य साहस दिखाने के लिए सेना मेडल मिल चुका है।उनकी पत्नी राजी देवी से लूटपाट की घटना होने पर मेरठ के बड़े अधिकारियों ने उनसे जाकर मुलाकात की।उन्हें मामले का जल्द खुलासा करने का भरोसा दिलाया।

शौर्य के लिए सेवा मेडल मिल चुके कारगिल शहीद की पत्नी बदमाशों से खूब लड़ी

यह भी पढ़ें : प्रिंसिपल,भाई के सामने ही छात्रा से अश्लील हरकतें करता रहा वह बस देखता रह गया

शौर्य के लिए सेवा मेडल मिल चुके कारगिल युद्ध में शहीद हुए उत्तराखंड के जवान डबल सिंह की पत्नी राजी देवी (55),सोमवार को बदमाशों से भिड़ गईं।यहां परीक्षितगढ़- किठौर मार्ग पर बदमाश उनसे कुंडल लूटने की कोशिश करने लगे।इस पर राजी देवी ने एक बदमाश का गला पकड़ लिया। जब दूसरे बदमाश ने पीछे से हमला किया तो उन्होंने पैर से लंगड़ी मारकर उसे गिरा दिया।इसके बाद दोनों बदमाशों ने मिलकर उन पर हमला किया। और 30 हजार रूपये से भरा बैग लूटकर गायब हो गए।

उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जनपद के सतपुल्ली कस्बा के रहने वाले डबल सिंह दुश्मनों का सामना करते हुए कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे।सरकार ने इसके लिए उनके परिवार को परीक्षितगढ़-किठौर मार्ग पर पेट्रोल पंप (डबल सिंह फिलिंग सेंटर) आवंटित किया था।राजी देवी इसी पेट्रोल पंप का संचालन करती हैं। वह राधा गार्डन कॉलोनी में किराए के मकान में रहती हैं।

सोमवार को दोपहर करीब एक बजे राजी देवी पेट्रोल पंप पैदल ही जा रही थीं। इसी बीच परीक्षितगढ़ की तरफ से बाइक पर आ रहे दो नकाबपोश बदमाशों ने उनके पीछे पहुंच कर उनमे से एक बाइक से उतर कर उनका कुंडल लूटने की कोशिश करने लगा।

बदमाशों का इरादा जानकर, राजी देवी ने एक बदमाश का गला पकड़ लिया।जब वह अपना गला छुड़ाने के लिए छटपटाने लगा तो दूसरे बदमाश ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए राजीव देवी पर पीछे से हमला करने लगा। उन्होंने अपने पैर से लंगडी मार कर दूसरे बदमाश को वहीं गिरा दिया।

लेकिन जब उन्होंने पकड़े हुए बदमाश का गला छोड़ा तो दोनों ने एक साथ मिलकर उन पर हमला किया और कंधे से लटकता हुआ बैग छीनकर फरार हो गए।बैग गले में लगी बेल्ट से बंधा हुआ था। जब राजी देवी ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें : प्रिंसिपल,भाई के सामने ही छात्रा से अश्लील हरकतें करता रहा वह बस देखता रह गया

YOU MUST READ

1  आमिर माथे पर तिलक हाथ में कलावा बांध राजा बन युवती से होटल मे दुष्कर्म किया  

2  एससी का सुप्रीम फैसला 69 हजार शिक्षक भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट ने एचसी के आदेश को पलटा 

3  ट्यूशन पढ़ाने 12 साल की बच्ची को मौलवी ने बुलाया फिर किया दुष्कर्म गांव के लोगों ने पीटा

4  रेलवे गेट तोड़ते हुए पूर्व प्रेमिका और उसके पति पर चढ़ाया डाला फिर 100 मी घसीटा

5  अबोध बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पिता को जेल में बिताने होंगे 40 साल,एक लाख का जुर्माना भी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More