बदायूं में दो व्यापारियों का अपहरण गिरोह में पुलिसकर्मी शामिल पांच लाख फिरौती मांगी
बदायूं में दो व्यापारियों को आलू का बीज खरीदने के बहाने बुलाकर हापुड से अगवा कर लिया।अपराधियों ने उनसे 90 हजार रूपये की लूट कर लेने के बाद पांच लाख रूपये की फिरौती की मांग कर रहे थे।गिरोह में पुलिसकर्मी भी शामिल था
बदायूं में दो व्यापारियों का अपहरण गिरोह में पुलिसकर्मी शामिल पांच लाख फिरौती मांगी
आलू बीज की खरीद करने के बहाने बुलाया
Policemen involved in gang kidnapping of two businessmen in Badaun, ransom of Rs 5 lakh demanded.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Badayun : यूपी के बदायूं में दो व्यापारियों को आलू का बीज खरीदने के बहाने बुलाकर,उसे हापुड से अगवा कर लिया।फिर उनके पास से 90 हजार रूपये की लूट कर लेने के बाद पांच लाख रूपये की फिरौती की मांग कर रहे थे।मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी मोनू त्यागी को गिरफ्तार करके दोनों व्यापारियों को छुड़ा लिया है। इस घटना में मोनू और उसके साथी अक्षय,कमल एवं सिपाही मोहित शर्मा को नामजद आरोपी बनाया गया है।
बदायूं में दो व्यापारियों का अपहरण गिरोह में पुलिसकर्मी शामिल पांच लाख फिरौती मांगी
बता दें कि आलू का बीज की खरीदारी करने के बहाने दो व्यापारियों को बुलाकर हापुड़ से अपहरण कर लिया गया।उनके पास से 90 हजार रूपये की लूट कर लेने के बाद आरोपित पांच लाख रूपये की फिरौती की मांग कर रहे थे।पुलिस ने सर्विलांस की मदद से एक आरोपित मोनू त्यागी को दबोच लिया,और दोनों व्यापारियों को उनसे छुड़ा लिया।
दर्ज हुई एफआईआर में सिपाही मोहित शर्मा का नाम शामिल
हापुड़ में हुए इस मामले में फिरौती,अपहरण, छिनैती व मारपीट की धारा में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।इसमें आरोपित मोनू त्यागी के अलावा उसके साथी कमल,अक्षय, और सिपाही मोहित शर्मा को भी नामजद किया गया है। हापुड़ में तैनात सिपाही मोहित शर्मा इसके पहले भी लूट में शामिल रहा है।
व्यापारी ओमप्रकाश पटेल और राजू सिंह आलू के बीज की खरीद व बिक्री करते हैं उन्हें आलू खरीद के बहाने बुला लिया
हापुड़ के रहने वाले व्यापारी के परिचित अक्षय सिंह ने 21 अक्टूबर को ओमप्रकाश से फोन करके बताया कि अच्छे किस्म का आलू बीज यहां बिक रहा है।इसके रेट भी बहुत सही हैं। इसके बाद ओमप्रकाश व राजू सिंह 90 हजार रुपयों की व्यवस्था करके हापुड़ पहुंच गए।
ओमप्रकाश के बेटे केतन ने कहा कि उनके पिता ने हापुड़ पहुंचने की उनको जानकारी दी थी।इसी के बाद उनका फोन बंद हो गया था। 22 अक्टूबर की दोपहर में राजू के नंबर से उनको कॉल आई। फोन पर बताया कि ओमप्रकाश व राजू का अपहरण कर लिया गया है। तुम्हें पांच लाख रूपये की फिरौती देनी पड़ेगी।
23 अक्टूबर को उझानी थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस के मुताबिक ओमप्रकाश और राजू के मोबाइल फोन कुछ देर के लिए ऑन हो रहे थे। इसी के द्वारा सर्विलांस की टीम को बृहस्पतिवार को बहुत सुबह लोकेशन मिलनी चालू हो गई।
गिरोह में सिपाही भी शामिल पाया गया
बृहस्पतिवार को बहुत सुबह हापुड़ मुरादाबाद के बीच एक कार की पुलिस ने घेराबंदी कर ली। जिसमें दोनों व्यापारियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।पुलिस उन्हें लेकर जा रहे मोनू त्यागी को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद उसने स्वीकार किया कि उसके साथ कमल,अक्षय सिंह,और सिपाही मोहित शर्मा भी शामिल थे।
सिपाही मोहित शर्मा एसओजी सहित कई अन्य थानों में भी तैनात रह चुका है।वह स्वयं को सीओ बता कर ठगी कर चुका था। मोहित ने ही दोनों व्यापारियों से 90 हजार रुपए की लूट की थी।इसके बाद उन दोनों को बंधक बना लिया।सभी आरोपित दोनों व्यापारियों को सड़क मार्ग पर इधर-उधर घूम रहे थे।जिससे कि पुलिस की पकड़ से वह बाहर रह सकें।
एसीपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि शुक्रवार को मोनू को जेल रवाना कर दिया गया।जबकि अन्य आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
YOU MOST READ
1 दो दरोगा संदिग्ध कार की जांच करते समय बाल बाल बचे पूछताछ करने पर कार आगे बढ़ा दी
2 पत्नी समझ जिसे मुखाग्नि दी वह कोई और निकली पोस्टमार्टम मे गर्भ नहीं पाए जाने पर खुलासा
3 फ्रेशर पार्टी में लाठी डंडे पत्थर चले Accepted विश्वविद्यालय में दो छात्र गुट भिड़े चार निलंबित
4 करवा चौथ मे पूजा के लिए पत्नी के साथ छत पर गए डीपीओ को लगी गोली पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
5 स्कूल बस पर फायरिंग से डरे बच्चे सीटों के नीचे जाकर छिपे परिवार से लिपटकर रोये बच्चे