आईआईटी कानपुर में मृत मिली पीएचडी की छात्रा एक साल मे संदिग्ध मौत का यह चौथा मामला
पुलिस के अनुसार आईआईटी कानपुर में संदिग्ध रूप से आत्महत्या कर लेने का एक साल के भीतर यह चौथा मामला है
PhD student found dead in IIT Kanpur, this is the fourth case of suspicious death in a year.Vishva Bharti : Vijay Kumar Patel : UP : Lucknow Desk : Kanpur : यूपी के कानपुर मे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT कानपुर) मे 28 वर्ष की पीएचडी कर रही छात्रा का गुरुवार को छत के हुक से लटकता हुआ शव मिला है।बताया जा रहा है कि छात्रा ने आत्महत्या कर ली है।छात्रा कानपुर के सनिगवां की रहने वाली थी। पुलिस का कहना है कि पिछले एक साल के भीतर इस परिसर में आत्महत्या कर लेने का यह संदिग्ध चौथा मामला है।
आईआईटी कानपुर में मृत मिली पीएचडी की छात्रा एक साल मे संदिग्ध मौत का यह चौथा मामला
यह भी पढ़ें : विधायक से थप्पड़ कांड पर बीजेपी सख्त अर्बन बैंक की पूर्व अध्यक्ष सहित चार को नोटिस
आईआईटी कानपुर में मृत मिली पीएचडी की छात्रा,आपको बता दें कि पुलिस ने कहा कि छात्रा प्रगति खरया ने बीती रात हाल नंबर चार में अपने रहने वाले छात्रावास के कमरे डी 116 के भीतर आत्महत्या कर ली। लेकिन मामले का खुलासा गुरुवार की दोपहर में हुआ।उसके साथ के छात्रावास के साथियों ने आईआईटी के प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पीएचडी कर रही छात्रा की मौत के बाद आईआईटी कानपुर ने बयान जारी कर कहा कि खरया के दुखद और आसामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता है। खरया यहां 2021 में पीएचडी करने आई थी।
आईआईटी कानपुर ने कहा पुलिस की फोरेंसिक टीम यहां किन परिस्थितियों में मौत हुई है उसकी जांच करने के लिए आई हुई थी। संस्थान पुलिस की जांच के उपरांत उसके परिणाम की प्रतीक्षा कर रहा है। जिससे कि खरया के मौत की सही बात की जानकारी मिल सके।
प्रगति खरया के निधन से संस्थान ने एक होनहार युवा शोधकर्ता को गवां दिया है।उनके आसामयिक निधन पर संस्थान अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।इस बड़ी छति के इस दुख की घड़ी में छात्रा के परिवार और उनके दोस्तों को दुख सहने की शक्ति और शांति प्राप्त होने की प्रार्थना करता है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राजेश कुमार सिंह ने पीटीआई से बात करते हुए कहा पुलिस को आज दोपहर में करीब 12 बजे पीएचडी की छात्रा के आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिली है।सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया आत्महत्या की जानकारी मिलने पर जब पुलिस वहां गई तो देखा की प्रगति के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था।जब दरवाजा तोड़ा गया तो छात्रा का शव छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया।
एसपी ने बताया कि पीएचडी कर रही छात्रा ने किन कारणों से आत्महत्या की है।इसका पता जांच कर लेने के बाद ही चल सकेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि परिसर में एक साल के भीतर संदिग्ध रूप से आत्महत्या करने का यह चौथा मामला है।
आईआईटी कानपुर में एक साल के भीतर आत्महत्या कर लेने का यह चौथा संदिग्ध मामला है
पीएचडी कर रही छात्रा के आत्महत्या कर लेने के बाद उसके परिवार के सदस्य भी आईआईटी कानपुर पहुंच गए हैं।18 जनवरी को केमिकल इंजीनियरिंग से पीएचडी कर रही 29 वर्ष की छात्रा प्रियंका जायसवाल भी कथित रूप से अपने हॉस्टल के कमरे में अंदर से कमरा बंद होने पर भी ऐसे ही आत्महत्या कर ली थी।
जबकि 11 जनवरी को एम.टेक द्वितीय वर्ष के एक छात्र विकेश विकास कुमार मीणा 31 वर्ष ने भी कथित रूप से आईआईटी कानपुर के अपने हॉस्टल के कमरे में छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। बताया जाता है कि कथित रूप से उसे अपना कोर्स जारी रखने पर अस्थाई रूप से रोका गया था।जबकि 19 दिसंबर को पोस्टडॉक्टरल की शोधकर्ता पल्लवी चिल्का 34 वर्ष ने हॉस्टल मे अपने दूसरे मंजिल के कमरे में छत के पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी थी।
यह भी पढ़ें : विधायक से थप्पड़ कांड पर बीजेपी सख्त अर्बन बैंक की पूर्व अध्यक्ष सहित चार को नोटिस
YOU MOST READ
1 नोएडा में खुदाई से निकले खजाने की ग्रामीणों ने खूब की लूटपाट ASI ने जब्त किए 44 सिक्के
2 रतन टाटा के निधन पर भारत सहित पूरी दुनिया में शोक की लहर महाराष्ट्र में एक दिन का शोक
4 एटीएम में लोगों को मदद के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हापुड़ में पकड़ा
5 फास्ट फूड के 180 रुपए बकाये के लिए युवक का अपहरण कर हत्या पुलिस पर पथराव हुआ