चपरासी ने रिश्वत में हिस्सेदारी के लिए डीएम को लिखा पत्र मची खलबली जाँच शुरू

मामला यूपी का है।यहां एक तहसीलदार के चपरासी ने रिश्वत में हिस्सेदारी मांगी है।इसके लिए डीएम को पत्र लिखा है।पत्र मिलने पर विभाग में खलबली मच गई है।डीएम ने जांच का आदेश दिया है।

0 331

चपरासी ने रिश्वत में हिस्सेदारी के लिए डीएम को लिखा पत्र मची खलबली जाँच शुरू

Peon wrote a letter to DM for sharing in bribe, created panic, investigation started. Vishva Bharti  Atul Tripathhi : UP : Lucknow : यूपी के जौनपुर में तहसीलदार का एक प्राइवेट चपरासी रिश्वत में हिस्सेदारी मांग रहा है।इसके लिए उसने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।यह पत्र सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल है। इसके वायरल होते ही विभाग में खलबली मच गई है।डीएम ने जांच का आदेश दे दिया है।

चपरासी ने रिश्वत में हिस्सेदारी के लिए डीएम को लिखा पत्र मची खलबलीजाँच शुरू

यह भी पढ़ें : एक ने घर बुलाकर दूसरे ने पार्क में नाबालिक से दो दो बार पांच दिनों में किया दुष्कर्म

चपरासी ने रिश्वत में हिस्सेदारी के लिए डीएम को लिखा पत्र मची खलबली जाँच शुरू। जौनपुर मे शाहगंज तहसील के ऑफिस में नायब तहसीलदार का प्राइवेट चपरासी बताने वाले ने रिश्वत में हिस्सेदारी के लिए डीएम को पत्र लिखा है।यह पत्र सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।पत्र के वायरल होने पर विभाग में खलबली मच गई है।डीएम ने इसके जांच के आदेश जारी कर दिये हैं।इसकी जांच एसडीएम को सौंप गई है।

वायरल हुए पत्र में कहा गया है कि मैं राजाराम यादव लपरी के नायब तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सरोज का प्राइवेट चपरासी हूं।रिश्वत का सारा पैसा मेरे द्वारा ही अधिवक्ताओं और जनता से वसूला जाता है।फिर मेरे नीचे काम करने वाले अविनाश यादव और अजीत यादव हैं।हम सभी लगातार संघर्ष करके पैसों की वसूली करते हैं। इसके एवज में सभी प्राइवेट चपरासियों को प्रतिदिन एक हजार रूपये मिलते हैं।लेकिन मुझे केवल पांच सौ रूपये नायब तहसीलदार के द्वारा दिया जाता है।

उसने पत्र में आगे लिखा है कि मेरा पैसा भी बढ़ना चाहिए।पत्र प्राप्त होते ही जिलाधिकारी ने एसडीएम को नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है। डीएम का आदेश पाते ही एसडीएम ने जांच भी शुरू कर दी है।उन्होंने नायब तहसीलदार से इस पर आख्या मांगी है।इस संबंध में जब राजाराम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर राजाराम यादव अंकित है।वहीं मेरा नाम राजाराम राजभर है।

उन्होंने एसडीएम के पूछने पर उनको बताया कि मैंने किसी तरह का कोई पत्र नहीं लिखा है। उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने बताया कि पत्र प्राप्त हुआ है।यहां तहसील में कोई प्राइवेट कर्मी कार्य नहीं कर रहा है।वैसे इस मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : एक ने घर बुलाकर दूसरे ने पार्क में नाबालिक से दो दो बार पांच दिनों में किया दुष्कर्म

YOU MUST READ 

1  उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के बेटे के ससुराल से वापस लौटते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे

2  अयोध्या में छावनी परिषद के ऑफिस में सीबीआई का छापा आठ घंटे पूछतांछ चली

3  हाई कोर्ट -अस्थाई शिक्षकों के नियमितीकरण पर सरकार को जानबूझकर गुमराह कर रहे अधिकारी

4  फूट फूट कर रोई कविता,टिकट बंटते ही बगावत शुरू,मंत्री,विधायक सहित 19 इस्तीफे – हरियाणा चुनाव

5  वफादारी : कुत्ते ने मालिक के इंतजार में छोड़ दिया खाना पीना इसे देख गांव वालों का दिल भर आया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More