- कनाडा का फर्जी टिकट देकर ठगे एक लाख रुपये, कोर्ट के आदेश पर दो के खिलाफ केस दर्ज
- दिल्ली एयरपोर्ट पर खुली जालसाजी की पोल, पुलिस ने शुरू की जांच
आयुष पाण्डेय :लखीमपुर खीरी। विदेश जाने के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लखीमपुर खीरी में सामने आया, जहां एक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर फर्जी टिकट देकर एक लाख रुपये हड़प लिए गए। जब युवक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, तो उसे पता चला कि उसकी टिकट फर्जी है। ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : बिहार दिवस पर गंगा की रेत पर उभरा ‘बिहार के अनमोल स्वाद’
विश्वास में लेकर किया फ्रॉड

सदर कोतवाली के गांव रंजीत पुरवा मजरा बरौला निवासी गुरमुख सिंह ने बताया कि उनके बेटे मान सिंह को स्टडी वीजा पर कनाडा जाना था। टिकट बुकिंग के लिए उन्होंने अपने पूर्व परिचित रमनदीप सिंह से संपर्क किया। रमनदीप ने लखनऊ के गोमतीनगर निवासी शहबाज खां उर्फ फैजी से मुलाकात कराई और उसे भरोसा दिलाया कि वह पहले भी कई बार हवाई टिकट बुक करवा चुका है।
गुरमुख सिंह ने 7 मई 2023 को अपने बेटे के नाम से 23 अगस्त 2023 की कनाडा यात्रा के लिए टिकट बुक करवाई और एक लाख बारह हजार रुपये शहबाज खां के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।
दिल्ली एयरपोर्ट पर खुली पोल
23 अगस्त को मान सिंह जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, तो वहां के कर्मचारियों ने उसे रोक दिया। चेकिंग के दौरान पता चला कि उसकी टिकट फर्जी है। बेटे को परेशानी में देखकर गुरमुख सिंह को मजबूरी में महंगे दामों पर अर्जेंट टिकट खरीदनी पड़ी, तब जाकर मान सिंह कनाडा जा सका।
आरोपी हुए फरार, फोन तक नहीं उठाया
पीड़ित परिवार के अनुसार, घटना के बाद उन्होंने आरोपियों से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने फोन उठाना बंद कर दिया। उन्होंने पुलिस में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
जब पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, तो गुरमुख सिंह ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद फूलबेहड़ पुलिस ने आरोपी रमनदीप सिंह और शहबाज खां उर्फ फैजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें : बिहार दिवस पर गंगा की रेत पर उभरा ‘बिहार के अनमोल स्वाद’