सुहागरात पर दुल्हन बिस्तर से गायब जेवर और एक लाख नगदी लेकर प्रेमी संग भागी 

रायबरेली में निकाह होने पर सुहागरात मे दुल्हन बिस्तर से अचानक लापता हो गईं। वह जाने के पहले घर में रखे जेवर और एक लाख रूपये की नकदी लेकर प्रेमी संग भागी।दूल्हा और उसका परिवार रात भर उसे खोजना रहा। पुलिस तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत करके नव विवाहिता की खोज में जुटी हुई है।

0 266

सुहागरात पर दुल्हन बिस्तर से गायब जेवर और एक लाख नगदी लेकर प्रेमी संग भागी

On the wedding night, the bride ran away with her lover, taking jewelery and Rs 1 lakh cash missing from the bed.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Bareily : यूपी के रायबरेली में मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से निकाह हो जाने के बाद सुहागरात पर दुल्हन बिस्तर से अचानक गायब हुई। नवविवाहिता ने घर में रखे हुए जेवर और एक लाख रूपये नकद लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग खड़ी हुई। दूल्हा और उसका परिवार रात भर उसे खोजता रहा। फिर सुबह होने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी।इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करके नवविवाहिता की तलाश में जुट गई है।

सुहागरात पर दुल्हन बिस्तर से गायब जेवर और एक लाख नगदी लेकर प्रेमी संग भागी

यह भी पढ़ें : बालाओं संग मनचलों ने लगाए ठुमके फायरिंग कर उन्हें सलामी दी उन पर लुटाये नोट मुश्किल में फंसे

नवविवाहिता के पिता ने पुलिस को दी हुई अपनी तहरीर में लिखा है कि उसकी बेटी की शादी जायस थाना क्षेत्र के एक गांव में की गई है।सुहागरात वाले दिन पिछले दो नवंबर की रात में वह पड़ोसी गांव के एक युवक के साथ घर पर रखे जेवर और एक लाख रूपये की नगदी को उठाकर भाग खड़ी हुई है।नव विवाहिता के पिता ने आगे बताया कि उसके ससुराल के लोग जब नींद से जागे तो देखा कि नव विवाहिता घर पर नहीं है।परिजनों ने उसकी काफी खोज की तो उन्हें पता चला कि पड़ोसी गांव के एक युवक के साथ लड़की भागी है।उन्होंने यह भी लिखा कि उन्हें शक है कि उसे भगाने में दो अन्य लोगों का हाथ भी है।

नवविवाहिता के पिता की तहरीर पर तीन नामजद लोगों के विरुद्ध केस पंजीकृत कर लिया गया है।कोतवालाली के प्रभारी राकेश सिंह ने इस घटना के संबंध में बताया कि नव विवाहिता की खोज के लिए पुलिस की टीम बना दी गई है।पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : बालाओं संग मनचलों ने लगाए ठुमके फायरिंग कर उन्हें सलामी दी उन पर लुटाये नोट मुश्किल में फंसे

YOU MOST READ 

1  बहनें भैया दूज पर बंदी भाइयों से मुलाकात और उनको टीका लगा सकेंगी एआईजी जेल का निर्देश 

2  सीएम योगी को जान से मारने की धमकी 10 दिनों में दो इस्तीफा नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे 

3  दो दरोगाओं को अवैध वसूली पड़ी भारी ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा बिना मेडिकल हुए फरार 

4  झगड़े की झूठी सूचना देकर पांच सिपाही पार्टी मनाने पहुंच गए पुलिस प्रशासन ने सस्पेंड किया

5  बॉयफ्रेंड ने कहासुनी के बाद लड़की के बाल पकड़ कर उसे थप्पड़ जडे और पिटाई की

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More