बहाने से मांग लिया नंबर और फिर महिला को अश्लील मैसेज आने शुरू विरोध किया तो काटा बिजली कनेकक्शन
“On some pretext he asked for the number, and then the woman started receiving obscene messages, when she protested, the electricity connection was cut. Vishva Bharti : Binod Rashtogi : Bareali : बरेली में विद्युत निगम के लाइनमैन ने पहले बहाने से महिला का मोबाइल नंबर मांग लिया। और फिर गंदे मैसेज भेजना शुरू कर दिया। जब महिला ने विरोध किया तो उसके मकान का बिजली कनेक्शन लाइनमैन ने काट दिया।
बहाने से मांग लिया नंबर और फिर महिला को अश्लील मैसेज आने शुरू विरोध किया तो काटा बिजली कनेकक्शन
बहाने से मांग लिया नंबर और फिर महिला को गंदे मैसेजआने शुरू पीड़िता महिला ने एसएसपी सहित उच्च अधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत की और कार्रवाई करने की मांग की। इज्जत नगर थाने में पुलिस ने महिला की तहरीर पर लाइनमैन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इज्जत नगर इलाके की रहने वाली महिला ने एसएसपी से मिलकर उनको शिकायती पत्र दिया है।लाइनमैन के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।महिला ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि उसने पति से खर्चे को लेकर अदालत में वाद दायर कर रखा है। यह मामला वहां बिचाराधीन है।
महिला ने एसएससी को दिए पत्र में बताया कि उसका पति उसके साथ नहीं रहता है।अब वह कहां रहता है इसका उसे पता नहीं है।उसने अपने पत्र में लिखा कि लाइनमैन उसकी गली में आता है।उसने मुझसे बिजली के मीटर में बिल ज्यादा होने की बात बताई और बहाने से मेरा मोबाइल नंबर ले लिया।
लाइनमैन से महिला ने बिजली का बिल देने की मांग की लेकिन उसके मांगने पर उसने बिल नहीं दिया।महिला ने लाइनमैन से कहा कि ऐसा तरीका बताओ जिससे बिजली का मीटर उसके नाम हो जाए और वह हर महीने बिल जमा कर सके।
लाइन मैन उस समय बिजली का कनेक्शन न काटने की बात बात कर उसे आश्वस्त किया कि उसके उच्च अधिकारियों से बहुत अच्छे संबंध हैं।घबराने की कोई बात नहीं है।कोई ना कोई तरीका निकल आएगा और फिर बहाने से उसका मोबाइल नंबर ले लिया।उसी के बाद वह उसे गंदे मैसेज भेजने लगा।
लाइनमैन से महिला ने जब इसका विरोध किया।इस पर वह फोन पर अभद्र बातें करने लगा और धमकी भी दी।पीड़िता महिला ने कहा कि उसके ससुराल वालों से आरोपी लाइनमैन साँठगांठ करके उसके घर का बिजली का कनेक्शन काट दिया।पीड़िता महिला ने एसएसपी से मिलकर उन्हें शिकायती पत्र दिया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी लाइनमैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
YOU MUST READ
2 बहू के कमरे में आधी रात खटपट की आवाजें पति विदेश में घर वाले जाग गए और फिर
3 कुत्ते की डायलिसिस कराने डॉक्टर ने रेफर किया लखनऊ खर्च हुई सारी जमा पूंजी
4 कॉरिडोर की डिजाइन में बदलाव परंपरा बचाने की कोशिश बड़े हनुमान गंगा में नहाते रहेंगे
5 मासूम भतीजी सहित भाई व भाभी की हत्या के मुख्य आरोपी की आज सुबह गोली मारकर हत्या