प्रदर्शन के चौथे दिन पुलिस और छात्रों के बीच झड़प बैरिकेड तोड़े हालात बिगड़े
On the fourth day of the protest, clash between police and students broke the barricade and the situation worsened.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : UP : Lucknow Desk : Prayagraj : यूपी के प्रयागराज में आज सुबह-सुबह करीब आठ बजे छात्रों और पुलिस के बीच माहौल गरमा गया है। छात्रों का यहां चौथे दिन जोरदार प्रदर्शन लगातार जारी है। जबकि अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के बाद छात्र भड़क उठे हैं। उन्होंने बैरीकेटिंग तोड़ दी है।बैरिकेड तोड़कर छात्र आयोग के गेट तक पहुंच गए हैं। इससे वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया है।मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
प्रदर्शन के चौथे दिन पुलिस और छात्रों के बीच झड़प बैरिकेड तोड़े हालात बिगड़े
छात्रों के प्रदर्शन में असामाजिक तत्व भी घुस आए हैं
बता दें कि प्रयागराज पुलिस के डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि छात्रों का राज्य पीएससी के विरोध में चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी है।उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि वह संवैधानिक तौर तरीके से अपना विरोध जारी रखें।उनकी सभी मांगों को विभाग के अधिकारियों तक अवश्य पहुंचाया जाएगा।
डीसीपी ने बताया कि बुधवार को छात्रों के प्रदर्शन में असामाजिक तत्वों के द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किया जा रहे हैं।यह सभी छात्र न होकर असामाजिक तत्व हैं।इनका आपराधिक इतिहास रहा है। इस तरह के असामाजिक तत्व विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनकर छात्रों को भड़काने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। उनसे पूछताछ भी हो रही है।
छात्रों का पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी जारी है
बता दें कि छात्राओं ने कहा है कि उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। इस बीच छात्राओं के साथ अभद्रता भी की गई है। वहीं अब छात्राओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। वह धरने का स्वयं नेतृत्व कर रही है।मौके पर स्थिति बिगड़ रही है। वहीं मौके पर धरना स्थल के चारों तरफ और अधिक बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है।वहीं छात्र पुलिस प्रशासन के खिलाफ बराबर नारेबाजी कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव की आज प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात हो सकती है।
पुलिस छात्रों को घसीट कर ले जा रही है
आज सुबह-सुबह करीब आठ बजे धरना स्थल पर अचानक ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई और वह कुछ छात्रों को वहां से घसीट कर ले गई। इसमें छात्र नेता आशुतोष पांडे भी शामिल हैं ।जो उस समय धरने का नेतृत्व कर रहे थे।जबकि इस खींचतान में धरने पर बैठी हुई कई छात्राएं घायल हो गई हैं। यहां पहुंचे हुए पुलिसकर्मियों में अधिकतर बिना वर्दी के ही आए थे।
पुलिस और छात्रों के बीच जोरदार संघर्ष हाथापाई और नोंकझोंक बैरीकेड टूटे स्थिति बिगड़ी
यूपी लोकसभा सेवा आयोग के गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी कर लेने के बाद पुलिस और छात्रों के बीच जोरदार संघर्ष हो रहा है।उनसे हांथापाई हुई है। माहौल बिगड़ रहा है।मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात कर दिया गया है।छात्र बैरीकेड तोड़कर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर पहुंच चुके हैं।
YOU MOST READ
1 मिट्टी के मलबे में दबकर चार की मौत, दो दर्जन महिलाएं और बच्चों को बाहर निकालने का रेस्क्यू जारी
2 चीनी नागरिक पर ईडी की बड़ी कार्रवाई अब तक 17 करोड रुपए की संपत्ति जब्त की
3 प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा के मौत मामले में बड़ा खुलासा प्रेम प्रसंग में गई जान
4 राजस्थान में वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी रमेश मीणा ने खोया आपा एसडीएम को जड़ा थप्पड़
5 यूपी में पहली बार योगी ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बनाई निबंधन मित्रों की नई पोस्ट