अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाई जाएगी अखिलेश ने सीएम योगी पर साधा निशाना
यूपी पुलिस ने बयान जारी कर पांचो आरोपियों के एनकाउंटर में गिरफ्तारी की पुष्टि की
NSA will be imposed against the accused, Akhilesh targets CM Yogi.Vishva Bharti ‘ Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Bahraich : 17-Oct-2024, 05:12 PM : लाइव न्यूज़ : अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना कहा सरकार की नाकामी से हो रहीं घटनाएं।सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा यूपी में इस तरह की लगातार घटनाएं हो रही है और यह घटनाएं सीएम योगी की सरकार के नाकामी के कारण हो रही हैं।वहीं सरकार अपनी असफलता छुपाने के लिए बराबर एनकाउंटर कर रही है। हाफ एनकाउंटर, एनकाउंटर,और भी कई परिभाषाएं जिसे सरकार ने बनाई हैं। यदि एनकाउंटर से कानून व्यवस्था बेहतर हो जाती,तो आज उत्तर प्रदेश कई आंकड़ों में दूसरे प्रदेशों से अच्छा हो जाता। यह घटना प्रशासनिक विफलता थी। जब वहां बहराइच में कार्यक्रम पुलिस की जानकारी में हो रहा था,तो वह शांतिपूर्ण तरह से कार्यक्रम संपन्न क्यों नहीं करवा सके।एनकाउंटर कर देना और नफरत को बढ़ाना यही इस सरकार के कामकाज का नया तरीका है। यह कहां से न्याय की व्यवस्था है।
आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाई जाएगी अखिलेश ने सीएम योगी पर साधा निशाना
यह भी पढ़ें : नेपाल भागने की कोशिश में सरफराज और तालिब का एनकाउंटर बहन ने एनकाउंटर पर सवाल उठाया
17-Oct-2024, 05:08 PM : आरोपियों के एनकाउंटर के बाद उनका प्राथमिक इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा।नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर ने कहा कि दो लोगों को उनके पास उपचार के लिए लाया गया था।उनमें से एक की पहचान सरफराज और दूसरे की मोहम्मद तालिम के रूप में हुई है।दोनों के ही पैर में गोली लगी थी। उन्होंने गहन चिकित्सा के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।उन्होंने अभी तक गोलियां नहीं निकली है।
नानपारा में एनकाउंटर के समय पुलिस एक्शन में फोटो विश्व भारती
17-Oct-2024, 04:59 PM : आरोपियों के विरुद्ध रासुका लगाई जाएगी।पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध राशुका के तहत कार्रवाई होगी।इस सबके अतिरिक्त जो भी इन आरोपियों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।
17-Oct-2024, 04:44 PM : पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।यूपी पुलिस ने मूर्ति विसर्जन संघर्ष मामले पर बयान जारी करके कहा कि रविवार को महाराजगंज में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस केस में आज बहराइच की पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ लिया है।उनके नाम मोहम्मद तालिम,मोहम्मद फहीन,मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद अफजल, व मोहम्मद हमीद है।
17-Oct-2024, 04:40 PM : छावनी में बदल दिया गया मेडिकल कॉलेज।घायल हुए आरोपियों का उपचार कराने के लिए नानपारा सीएचसी में उन्हें भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था।इस बीच मेडिकल कॉलेज को छावनी में बदल दिया गया है।परिसर के चारों तरफ बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी बल की तैनाती कर दी गई है।
17-Oct-2024, 04:32 PM : नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे आरोपी।यूपी में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि एनकाउंटर के पश्चात पांचो आरोपियों को पकड़ लिया गया है। यह सभी मूर्ति विसर्जन संघर्ष में आरोपी थे।उन्होंने बताया कि आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे।
17-Oct-2024, 04:24 PM : आरोपियों के विरुद्ध रासुका लगाई जाएगी।अखिलेश ने सीएम योगी पर साधा निशाना। पुलिस ने नानपारा बाईपास पर हांडा बसेहरी नहर के निकट आरोपियों की घेराबंदी कर ली। यहां पुलिस और आरोपियों के बीच जवाबी फायरिंग भी हुई। इसमें दो आरोपी जख्मी हो गए। दोनों आरोपियों के नाम मोहम्मद तालिम,और मोहम्मद सरफराज है।
यह भी पढ़ें : नेपाल भागने की कोशिश में सरफराज और तालिब का एनकाउंटर बहन ने एनकाउंटर पर सवाल उठाया
YOU MOST READ
1 बहराइच : मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, युवक की मौत, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
2 मूर्ति विसर्जन पर एक की मृत्यु से पूरा अवध क्षेत्र झुलस जाता डीएम व एसपी ने ऐसा होने से रोक दिया
3 22 करोड़ हड़पने वाले बिल्डर को ईडी ने गिरफ्तार किया,जांच में नहीं दे रहा था सहयोग
4 बहराइच में इंटरनेट सेवा शुरू होने के बाद ढेर्रे पर लौट रही जिंदगी यहां एक चौथाई दुकाने खुलीं
5 शेख हसीना के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ 18 नवंबर तक उन्हें पेश करने का आदेश