देश के 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मानस इंटर कॉलेज, विशुनपुर राहू के प्रबंधक श्री रमेश चंद्र मिश्र ने समस्त देशवासियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस अवसर पर श्री रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह दिन हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत नींव है और मानस इंटर कॉलेज विशुनपुर राहू सदैव विद्यार्थियों को अनुशासन, संस्कार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय भावना के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों एवं छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दीं तथा राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया।

अंत में प्रबंधक श्री रमेश चंद्र मिश्र ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों की रक्षा करें तथा एक सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।
जय हिंद | जय भारत

