यात्री के इंडिगो स्टाफ पर थप्पड़ जड़ने से खूब हंगामा हुआ लखनऊ एयरपोर्ट सोमवार को इसका गवाह बना
राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट पर सोमवार को खूब हंगामा हुआ। देर से आए एक यात्री एयरलाइंस के कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ दिया। इससे वहां हड़कंप मच गया।
यात्री के इंडिगो स्टाफ पर थप्पड़ जड़ने से खूब हंगामा हुआ लखनऊ एयरपोर्ट सोमवार को इसका गवाह बना
एयरपोर्ट चौकी पुलिस ने यात्री से माफी नामा भरवा कर उसे छोड़ा
Lucknow Airport witnessed a huge uproar after a passenger slapped Indigo staff on Monday. Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow : यूपी के राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ।देर से आए एक यात्री ने एयरलाइंस के कर्मचारियों को थप्पड़ मारा।इस पर वहां हड़कंप मच गया।एयरपोर्ट कर्मियों ने यात्री को तत्काल सीआईएसएफ को सौंप दिया। इससे वह चीखने चिल्लाने लगा।इसी कारण से दिल्ली की फ्लाइट कुछ लेट हो गई। फिर पुलिस के सामने यात्री ने माफी मांग ली। इसके बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। यात्री से लिखित माफीनामा भरवारा गया।
यात्री के इंडिगो स्टाफ पर थप्पड़ जड़ने से खूब हंगामा हुआ लखनऊ एयरपोर्ट सोमवार को इसका गवाह बना
यात्री के इंडिगो स्टाफ पर थप्पड़ जड़ने से खूब हंगामा हुआ लखनऊ एयरपोर्ट सोमवार को इसका गवाह बना एयरपोर्ट।सूत्रों ने बताया कि अपनी पत्नी और बेटी के साथ,इंडिगो की उड़ान संख्या 6 ई 2026 से यात्री दिल्ली के लिए जा रहा था। हल्की कहा सुनी पर गुस्सा हुए यात्री ने इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारी से मारपीट कर ली।वहां मौजूद एक अन्य उड़ान के यात्री ने बताया कि आरोपी लेट बोर्डिंग के लिए काउंटर पर गया था।
यात्री,इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी द्वारा उससे सवाल पूछने पर वह भड़क गया।पहले इंडिगो कर्मचारी से यात्री की नोक झोंक हुई। इसी के बाद,उसको थप्पड़ जड़ दिया।इसको लेकर विवाद बहुत अधिक बढ़ गया।हो हल्ला होने पर वहां मौके पर भीड़ जुट गई।
यात्री केbइंडिगो कर्मचारी को थप्पड़ जड़ने के बाद,सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी यात्री को एयरपोर्ट चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। जहां 5-6 घंटे तक,दोनों पक्षों में तीखी बहस होती रही।कर्मचारी की तरफ से वहां अन्य एयरलाइंस के कर्मी भी आ गए।
कुछ देर बाद पुलिस ने यात्री को कड़ी चेतावनी दी।उससे लिखित माफी नामा भरवाया गया। इसी के बाद उसे वहां से जाने दिया गया।इससे पूर्व,दुबई से लखनऊ आने वाली फ्लाइट में एक यात्री शराब के नशे में स्टाफ से बदतमीजी कर चुका था।यह मामला भी पुलिस के सामने पहुंचा था।
YOU MUST READ
1 छात्राओं को गन्दा वीडियो दिखाने पर सरकारी मास्टर गए थाने पुलिस कर रही पूछताछ
2 तुम्हारे बाप का खाते हैं बुलडोजर से गिरा देंगे घर दबिश पर पहुंचे एसएचओ ने महिला से की दबंगई
3 लापरवाही बरतने में 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के निर्देश जारी-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
4 लखनऊ पुलिस ने ऐसा कर दिया जिससे पुलिस पर लगने वाले सारे दाग धुल गए इंस्टाग्राम का चमत्कार
5 दिन दुपहरी इंजीनियर की बेटी का हुआ अपहरण मांगी तीन करोड़ की फिरौती फिर जो हुआ