जयमाल तोड़ दूल्हा स्टेज से कूदा, पास खड़ी दुल्हन गिर पड़ी, बारातियों ने जमकर चलाये लात घूंसे 

लखनऊ में दुल्हन के पास खड़ा दूल्हा जयमाल तोड़कर स्टेज से कूद पड़ा। इससे दुल्हन वहीं गिर पड़ी और घायल हो गई। घटना उस समय हुई जब बारातियों ने शराब पी और खाने को लेकर लात घूंसे चलाने लगे। वहां जमकर तोड़फोड़ की।अपने परिवार को लड़ता देखकर दूल्हा भी कूदकर उसमें शामिल हो गया।

0 219

जय माल तोड़ दूल्हा स्टेज से कूदा पास खड़ी दुल्हन गिर पड़ी बारातियों ने जमकर चलाये लात घूंसे

Jai Maal Tod, the groom jumped from the stage, the bride standing nearby fell down, the wedding procession kicked and punched fiercely.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Lucknow : यूपी के लखनऊ में जयमाल की रस्मअदायगी के बाद दुल्हन के साथ खड़ा दूल्हा स्टेज से कूद पड़ा।इससे दुल्हन वही गिर पड़ीऔर घायल हो गई। घटना उस समय हुई जब बारातियों ने शराब पी और खाने को लेकर लात घूंसे चलाने लगे। वहां जमकर तोड़फोड़ की। अपने परिवार को लड़ता देखकर दूल्हा भी कूदकर उसमें शामिल हो गया। दूल्हन पक्ष और बारातियों के बीच खूब लात घूंसे बरसे।पुलिस जब वहां पहुंची तो दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।

जय माल तोड़ दूल्हा स्टेज से कूदा पास खड़ी दुल्हन गिर पड़ी बारातियों ने जमकर चलाये लात घूंसे

यह भी पढ़ें : युवती ने कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ा युवतियों का गोंडा में हंगामा सपा बोली बुलडोजर एक्शन कब 

बता दें कि लखनऊ में एक शादी समारोह में दुल्हन पक्ष और कुछ बाराती शराब के नशे में खाने को लेकर तोड़फोड़ करने लगे।लात घूंसे चलाने लगे। यह सब घटना जय माल की रस्म पूरी हो जाने के बाद शुरू हुई। दूल्हे ने जब बाराती और घराती को लड़ते हुए देखा तो उससे रहा नहीं गया। उसने जय माल तोड़ डाला और स्टेज से कूद पड़ा। इससे उसके पास खड़ी दुल्हन वही गिर पड़ी। वहीं दूल्हा उस लड़ाई में शामिल हो गया।

आपको बता दें कि इस शादी समारोह में मामला इतना आगे बढ़ गया कि वहां पुलिस पहुंच गई। जब पुलिस पहुंची तो उसने मामला शांत करवाने की बड़ी कोशिश की लेकिन दोनों पक्ष झगड़ा शांत करने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। इसके बाद दूल्हा दुल्हन को लिए बिना ही बारात वापस लेकर लौट गया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी अभी तक इसकी तहरीर नहीं दी है। अगर कोई पक्ष तहरीर देगा तो इस मामले में कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

बता दें कि मोहनलालगंज मे भौंदरी क्षेत्र के एक किसान परिवार की बेटी का शादी समारोह चल रहा था। यहां उन्नाव के सोहावा से चलकर बारात पहुंची थी। रविवार को जब बारात दुल्हन के घर पहुंची घरातियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद जय माल की रस्म पूरी हुई। दूल्हा दुल्हन दोनों स्टेज पर पहुंचे। उन्होंने एक दूसरे को जयमल बनाई। तभी नशे में कुछ लोग खाने को लेकर लड़ने लगे और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी।

दुल्हन पक्ष का आरोप शराब पीने के बाद हुआ हंगामा

दुल्हन पक्ष ने आरोप लगाया है कि बारातियों ने शराब पीकर हंगामा शुरू कर दिया। खाने को लेकर बहस बाजी करने लगे। वह लोग गाली भी दे रहे थे। इसके बाद उन लोगों ने वहां तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। घरातियों ने जब उनको समझने का प्रयास किया तो वह लोग उनसे भी मारपीट करने लगे। इसे देखकर दूल्हे ने जयमल तोड़ फेंकी और स्टेज से नीचे कूद पड़ा।जिससे दुल्हन भी वहीं गिर कर घायल हो गई।लेकिन दूल्हा इस मारपीट में शामिल हो गया।

जय माल के बाद खूब हुआ हंगामा पुलिस को भी आना पड़ा

शादी समारोह में मारपीट होता देखकर किसी ने पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी। बारात में आए हुए समझदार लोगों ने एक दूसरे पक्ष को समझने की बहुत कोशिश की लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।दूल्हा पक्ष का आरोप है कि दुल्हन पक्ष ने उन पर पथराव किया। उन लोगों ने दूल्हे की गाड़ी का शीशा भी तोड़ डाला। इसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को बहुत समझाया बुझाया लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं मानी। इसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन लिए हुए बारात को लेकर वापस लौट गया। इस घटना की क्षेत्र में जोरदार चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें : युवती ने कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ा युवतियों का गोंडा में हंगामा सपा बोली बुलडोजर एक्शन कब 

YOU MOST READ 

1  रमेश बुंदीले के समर्थन में चुनावी बैठक कर रहीं नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकी गई नारेबाजी हुई 

2  प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने रास्ते से हटाया अपने ही सुहाग की हत्या कर फूंका शव 

3  बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया पर भड़के कहा कांग्रेस इसका खामियाजा भुगतेगी 

4  प्रेमिका की शादी किसी और से होता देख प्रेमी ने खड़ा किया हंगामा दुल्हन के पिता की भी पिटाई की 

5  यूपी बोर्ड की परीक्षाएं महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद संभव शासन को प्रस्ताव भेजा गया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More