चलती बस में सोते समय इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की मौत लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे
इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात थे। बस से यात्रा के समय उनकी संदिग्ध मौत हो गई।वह लखनऊ की बस से प्रयागराज पहुंच रहे थे।जानकारी होने पर उनके परिजनों,और पुलिस प्रशासन को बड़ा झटका लगा है।पहली नजर में हृदयघात होने से उनके मृत्यु की आशंका है।
चलती बस में सोते समय इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की मौत लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे
Inspector Anurag Sharma died while sleeping in a moving bus. He was coming from Lucknow to Prayagraj.Vishva Bharti : Vijay Kumar Patel : UP : Prayagraj : यूपी के राजधानी लखनऊ में पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की,यात्रा के दौरान बस में संदिग्ध मौत हो गई।वह लखनऊ से प्रयागराज पहुंच रहे थे।घटना की सूचना पर उनके परिजनों और पुलिस प्रशासन को बड़ा आघात लगा है।पहली नजर में ह्रदयघात होने से उनके मृत्यु की आशंका जताई गई है।पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।परिजन इसकी सूचना पाकर बेसुध हो गए हैं।
चलती बस में सोते समय इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की मौत लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे
यह भी पढ़ें : प्रेमी के जेल जाते ही उसके नाम की मेहंदी लगा नाबालिग प्रेमिका ने खुदकुशी कर ली
चलती बस में सोते समय इंस्पेक्टर,वर्ष 2013 बैच के इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा (32) वर्ष का जल्द ही लखनऊ तबादला हो गया था। इससे पूर्व वै प्रयागराज क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त खुल्दाबाद और करेली मे थाना प्रभारी रह चुके थे।उनकी पत्नी और उनके दो बेटे खुल्दाबाद में ही रहते हैं। इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा शनिवार की रात में, लखनऊ से प्रयागराज आने के लिए बस से निकले थे।बस देर रात करीब ढाई बजे प्रयागराज पहुंची।बस से सभी यात्री उतरकर बाहर आ गए।लेकिन अनुराग शर्मा बस में ही सीट पर सोए रहे।बस के परिचालक ने जब उन्हें जगाना चाहा तो उसे पता चला कि उनकी मौत हो गई है।अनुराग शादे भेष में थे।इसी से उन्हें कोई पहचान नहीं सका।
इंस्पेक्टर को तत्काल रस्वरूपरानी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया।लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके पास से मिले पहचान पत्र को देख कर उनकी शिनाख्त की। पुलिस ने बताया कि,पहली नजर में यात्रा के दौरान बस में सोते समय हार्ट अटैक होने से मृत्यु की संभावना है।
पुलिस ने कहा कि,पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही,सही कारण पता चल पाएगा।बस के चालक एवं परिचालक से इसके संबंध में पूछताछ हो रही है।जबकि लखनऊ और प्रयागराज के बस स्टैंड के सभी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
पुलिस में बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अनुराग का शव उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा।इस मामले में इसकी भी जांच हो रही है कि,उनके बस में बैठने से पहले या बैठने के बाद में उन्होंने क्या-क्या किया है।सारी बातों की छानबीन होगी।जिससे पता चल सके कि उन्हें दिल का दौरा क्यों पड़ा।
यह भी पढ़ें : प्रेमी के जेल जाते ही उसके नाम की मेहंदी लगा नाबालिग प्रेमिका ने खुदकुशी कर ली
YOU MOST READ
1 तीन मंजिला मकान भरभराकर गिरा आठ लोगों के दबे होने की आशंका सीएम ने दिया निर्देश
2 पत्नी बोली 40 दिन में छह बार ही नहाया पति,मुझे साथ नहीं रहना, मायके चली आई
3 सपा विधायक बेग उनकी पत्नी की मुश्किलें बढीं आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज
4 हिंदू विवाह कॉन्ट्रैक्ट की तरह नहीं उच्च न्यायालय ने निचली अदालत का फैसला पलटा
5 प्रेमिका नहीं पा सकी प्रेमी का साथ दोनों साथ लापता हुए थे,प्रेमी की लाश घर से 500 मीटर दूर मिली