फ्रेशर पार्टी में लाठी डंडे पत्थर चले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दो छात्र गुट भिड़े चार निलंबित
केपीयूसी और पीसीबी-हॉलैंड हाल छात्रावास मे रहने वालों के बीच हुई लड़ाई
सबसे पहले परिसर में मारपीट हुई फिर कैंपस के बाहर पथराव हुआ इसमें कई राहगीर घायल हुए
In the fresher’s party, sticks and stones were used. Two student groups clashed in Allahabad University. Four suspended.Vishva Bharti : Vijay Kumar Patel : UP : Lucknow Desk : Prayagraj : यूपी के प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में और उसके बाहर छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। दर्शनशास्त्र विभाग में फ्रेशर पार्टी के आयोजन होने पर वहां अपने दबदबे को कायम रखने के लिए हुई लड़ाई में खूब लाठी डंडे और राड चले।यहां छात्रों ने पथराव भी किया। दो गुटों ने एक दूसरे को लाठी डंडे और राड से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
फ्रेशर पार्टी में लाठी डंडे पत्थर चले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दो छात्र गुट भिड़े चार निलंबित
यह भी पढ़ें : पत्नी समझ जिसे मुखाग्नि दी वह कोई और निकली पोस्टमार्टम मे गर्भ नहीं पाए जाने पर खुलासा
बता दें कि बरगद हाल में छात्रों को उत्पात मचाते देख वहां बैठे शांति प्रिय छात्र वहां से भाग खड़े हुए।छात्रों में दो गुटों के बीच हुई यह लड़ाई कैंपस के बाहर भी निकल कर आ गई। यहां एक गुट ने केपीयूसी गेट के बाहर पथराव किया।इससे वहां आ जा रहे राहगीरों में भगदड़ मच गई।इसमें एक दस वर्षीय बालिका सहित कुछ राह चलने वाले लोग भी चोटिल हुए हैं। जबकि छात्रों के दो गुटों में हुए संघर्ष से कुछ छात्र भी घायल हो गए हैं।
इस घटना के बाद के चीफ प्राक्टर ने सख्त कदम उठाते हुए हालैंड हाल और पीसीबी छात्रावास मे रहने वाले चार छात्रों को निलंबित करके,उनके कैम्पस के भीतर प्रवेश प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।इसके साथ ही उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
उत्पात मचा रहे जिन चार छात्रों को निलंबित कर दिया गया है।उनमें तीन हॉलैंड हाल के छात्र हैं।व एक पीसीबी छात्रावास के भीतर रहने वाला छात्र शामिल है।पीसीबी के भीतर रहने वाले बीए अंतिम वर्ष के छात्र हरिशंकर यादव हॉलैंड हाल के रहने वाले छात्र विभोज यादव शिवम यादव आशुतोष मौर्या इन चारों को निलंबित करने के साथ ही,उनके कैंपस में प्रवेश करने को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
छात्रों के उत्पाद मचाने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर के बाहर पुलिस व पीएससी के जवान तैनात
आपको बता दें कि प्रेशर पार्टी का आयोजन विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र और केपीयूसी के भीतर रहने वाले लोगों के किसी करीबी द्वारा किया गया था।इसी कार्यक्रम को लेकर दो छात्र गुटों में तनातनी बनी हुई थी।शुक्रवार की सुबह विभाग में ही छात्रों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
उत्पात मचा रहे छात्रों के डर से भागे शांति प्रिय छात्र हिंदी विभाग में छिपे।लेकिन उनको ढूंढ ढूंढ कर पीटा गया।केपीयूसी छात्रावास मे रहने वाले लोगों द्वारा चीफ फैक्टर को दी गई शिकायत में बताया गया कि चारों आरोपियों ने अपने 40 50 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर केपीयूसी छात्रावास के गेट पर मारपीट की। एक दूसरे से गाली गलौज की।वहां पर पत्थरबाजी की।इससे वहां रहने वाले गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बता दें कि दिव्यांश चतुर्वेदी नाम के छात्र को संस्कृत विभाग के सामने लोहे की राड से मारा पीटा गया।जबकि आलोक रंजन नाम के छात्र को गाली देते हुए उस पर पत्थरों से हमला किया गया है।इसके बाद उनके पैर में गंभीर चोट आई है।
उत्पात मचा रहे चारों छात्रों के निष्कासन की तैयारी में विश्वविद्यालय प्रशासन
चीफ प्राक्टर डॉक्टर राकेश सिंह ने कहा कि पूरे दिन छात्र लाठी डंडा लेकर परिसर के भीतर उत्पात मचाते रहे।उत्पाद मचा रहे छात्र शांतप्रिय छात्रों को भयभीत करते रहे। इसके लिए उत्पात मचा रहे चारों छात्रों को विश्वविद्यालय से निलंबित करके उनके कैंपस में प्रवेश करने को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा उन्हें कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है।उनका जवाब मिलने के बाद उनके निष्कासन पर निर्णय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : पत्नी समझ जिसे मुखाग्नि दी वह कोई और निकली पोस्टमार्टम मे गर्भ नहीं पाए जाने पर खुलासा
YOU MOST READ
1 18 लाख सरकारी कर्मचारी और शिक्षकों को दिवाली पर योगी ने दिया तोहफा 3 फीसदी डीए बढ़ाया
2 युवक की मौत पर खूब चले लाठी डंडे गुस्सा हुए लोगों ने महिला एएसपी को चप्पलों से पीटा
3 स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार 11 युवतियों के साथ मौज-मस्ती करते पकड़े गए नौ युवक
4 सलीम नाम बदलकर संजू बन गया 19 साल की युवती से प्रेम प्रसंग चलाया गर्भवती होने पर हत्या
5 दो दरोगा संदिग्ध कार की जांच करते समय बाल बाल बचे पूछताछ करने पर कार आगे बढ़ा दी