9 और 11 कक्षा मे पंजीकरण तिथि 10 सितंबर तक होगी प्रक्रिया 30 सितंबर तक करनी होगी पूरी- यूपी बोर्ड

यूपी बोर्ड में अब तक 50 61 429 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है। सभी विद्यालयों में एक जुलाई से 9 और 11 कक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी।25 अगस्त तक 50 रूपये शुल्क जमा करके,पंजीकरण होना था। नवीं कक्षा में 27 28 835 एवं 11वीं कक्षा में 23 32 594 विद्यार्थी अब तक पंजीकरण करा चुके हैं।

0 70

9 और 11 कक्षा मे पंजीकरण तिथि 10 सितंबर तक होगी प्रक्रिया 30 सितंबर तक करनी होगी पूरी- यूपी बोर्ड

“In classes 9 and 11, the registration date will be till 10th September, the process will have to be completed by 30th September – UP Board

Vishva Bharti : Vijay Kumar Patel : Prayagraj : मध्यमिक शिक्षा परिषद ने जब 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में आवेदन की तिथि बढ़ाई तो उसके बाद 9 और 11 कक्षा में भी पंजीकरण कराने की तिथि बढ़ा दी गई है। 10 सितंबर तक अब इन कक्षाओं में पंजीकरण हो सकेगा।उसके उपरांत आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। बोर्ड ने विद्यालयों को 30 सितंबर तक पंजीकरण से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है।

9 और 11 कक्षा मे पंजीकरण तिथि 10 सितंबर तक होगी प्रक्रिया 30 सितंबर तक करनी होगी पूरी- यूपी बोर्ड

यह भी पढ़ें  : बहाने से मांग लिया नंबर और फिर महिला को अश्लील मैसेज आने शुरू विरोध किया तो काटा बिजली कनेक्शन

 9 और 11 कक्षा मे पंजीकरण तिथि 10 सितंबर तक होगी प्रक्रिया 30 सितंबर तक करनी होगी पूरी यूपी बोर्ड।बोर्ड में अब तक 50 61 429 विद्यार्थियों का पंजीकरण हो चुका है।सभी विद्यालयों में एक जुलाई से नाैंवी कक्षा और 11वीं कक्षा में पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। 50 रूपये शुल्क जमा करके 25 अगस्त तक पंजीकरण की अंतिम तिथि घोषित थी।नाैंवी कक्षा मे अब तक 27 28 835 वही 11वीं कक्षा में 23 32 594 विद्यार्थी पंजीकरण करा चुके हैं।

कुछ विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने इस बीच,l पंजीकरण की तिथि बढ़ाने की मांग की थी। माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि बाढ़ से पीड़ित कई जिलों के बच्चों का पंजीकरण अभी तक नहीं हो सका है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड ने पंजीकरण की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया।यूपी बोर्ड में सचिव भगवती सिंह ने कहा कि 10 सितंबर तक शुल्क जमा करके पंजीकरण कराया जा सकता है और 11 से 13 सितंबर तक नए पंजीकृत विद्यार्थियों के विवरण की जांच की जाएगी।

नए पंजीकृत विद्यार्थियों के विवरण की जांच के उपरांत वेबसाइट पर 14 से 20 सितंबर तक इनमें संशोधन भी किया जा सकता है।इस बीच पंजीकरण नहीं हो सकेगा।उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 30 सितंबर तक डीआईओएस के कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी हर हाल में जमा करनी होगी।

यह भी पढ़ें  : बहाने से मांग लिया नंबर और फिर महिला को अश्लील मैसेज आने शुरू विरोध किया तो काटा बिजली कनेक्शन

YOU MUST READ 

1   बहू के कमरे में आधी रात खटपट की आवाजें पति विदेश में घर वाले जाग गए और फिर

2   कुत्ते की डायलिसिस कराने डॉक्टर ने रेफर किया लखनऊ खर्च हुई सारी जमा पूंजी

3  कॉरिडोर की डिजाइन में बदलाव परंपरा बचाने की कोशिश बड़े हनुमान गंगा में नहाते रहेंगे

4  मासूम भतीजी सहित भाई व भाभी की हत्या के मुख्य आरोपी की आज सुबह गोली मारकर हत्या

5  शिकार पर है गुलदार 20 महीने में 24 लोगों का शिकार कर चुका है अपनी रक्षा खुद करो – वन विभाग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More