- आतिशबाजी विवाद में भीड़ ने थाने का घेराव कर पथराव किया,कोतवाल को पत्थर लगा
कन्नौज : विष्णु गढ में आतिशबाजी विवाद के बाद तहरीर देकर वापस लौट रहे तीन युवकों पर प्रधान के प्रतिनिधि ने समर्थकों सहित हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि को हिरासत में ले लिया है।भड़के समर्थकों ने थाना घेरकर पथराव किया जिससे कोतवाल को पत्थर लगा है।
रिपोर्ट : घनश्याम मणि त्रिपाठी : प्रभारी यूपी : लखनऊ : यूपी में कन्नौज जिले के विशुनगढ़ मे आतिशबाजी विवाद के बाद विशुनगढ़ थाने से तहरीर देकर वापस लौट रहे युवकों पर प्रधान प्रतिनिधि ने अपने समर्थकों सहित उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दो सगे भाइयों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप लगा है कि प्रधान प्रतिनिधि ने अपने समर्थकों सहित तीनों युवकों से मारपीट की,इसी के बाद प्रधान प्रतिनिधि की लाइसेंसी रिवाल्वर लोगों ने छीन ली इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दी। पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि सहित कई युवाओं को हिरासत में ले लिया है। जब कि सीएचसी से एक युवक को गंभीर अवस्था में जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
आतिशबाजी विवाद में भीड़ ने थाने का घेराव कर पथराव किया,कोतवाल को पत्थर लगा
आपको बता दें कि विष्णुगढ़ कस्बा के निकट पानी की टंकी के नजदीक रहने वाले दिलीप खटिक मंगलवार की शाम को अपने बेटे के साथ रामलीला मैदान के आतिशबाजी बाजार से वहां खरीदारी करने के लिए गए हुए थे।इसी बीच उनका लड़ाई झगड़ा कुछ लोगों से हो गया। दिलीप ने जानकारी दी कि प्रधान प्रतिनिधि ने एक दुकान से आतिशबाजी खरीदते समय उनसे अभद्र व्यवहार किया और उन्हें खरीदारी करने से रोका भी था। इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी।जब वह घटना की तहरीर देकर वापस लौट रहे थे।थाने से 150 मीटर की दूरी पर प्रधान के प्रतिनिधि अपने समर्थकों के सहित वहां पहुंच गए,और उन्हें घेर लिया।इसके बाद उन्होंने रिवाल्वर की बट से उनके सिर पर हमला कर दिया।
- सीएचसी में इलाज के बाद दिलीप को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
दिलीप मारपीट में घायल हो गए थे।उन्हें बचाने के प्रयास में उनके मौसेरे भाई नीलू खटिक एवं वीरू खटिक के साथ भी मारपीट की गई। विवाद होता देखकर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। और भीड़ ने प्रधान प्रतिनिधि की रिवाल्वर छीन ली।इसके बाद वहां पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम को छीनी हुई रिवाल्वर उन्हें सौंप दी।
पुलिस ने घटनास्थल से प्रधान प्रतिनिधि सहित कई युवाओं को हिरासत में लेकर उन्हें थाने पहुंचा दिया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दिलीप एवं नीलू को सीएचसी छिबरामऊ उपचार के लिए भेज दिया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दिलीप की गंभीर अवस्था को देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
- भीड़ ने थाने का घेराव कर पथराव किया कोतवाल के सीने में एक पत्थर लग गया
पुलिस ने जब प्रधान प्रतिनिधि को हिरासत में ले लिया तो इसकी सूचना उनके समर्थकों को मिली। इसके बाद दर्जनों प्रधान समर्थक वहां पहुंचकर थाने का घेराव करने लगे पथराव भी किया। हालात को नियंत्रण में लेने के लिए आनन फानन में आसपास के थानों से भारी पुलिस बल बुला ली गई।सीओ सुरेश कुमार एवं छिबरामऊ के कोतवाल ने थाने का घेराव करने में जुटी भीड़ को वहां से खदेड़ दिया।
घटना की सूचना पाकर कुछ समय बाद ही एएसपी अजय कुमार भी वहां पहुंच गए।किला गेट पर भीड़ एकत्रित होने की सूचना मिलते ही एएसपी भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच कर एक बार फिर उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया। पुलिस के लाठियां के भांजते ही भीड़ उग्र हो गई,और पथराव करने लगी। पथराव से छिबरामऊ कोतवाल विष्णुकांत तिवारी के सीने पर एक पत्थर लग गया।
- पुलिस ने मौके से 13 लोगों को हिरासत में लिया है
पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को खदेड दिया,लेकिन कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने उन पर पत्थर लगने की बात से साफ मना किया है। जबकि देर रात तक प्रधान राजेश्वरी देवी अपने प्रतिनिधि के बचाव में महिलाओं की भीड़ के साथ थाने के गेट पर खड़ी हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके प्रतिनिधि अखिलेश के मारपीट में घायल होने पर भी पुलिस ने उनका मेडिकल परीक्षण नहीं कराया है। जबकि एएसपी ने कहा कि मामले की रिपोर्ट दर्ज हो रही है। तेरह लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं। उनके कब्जे से 14 बाइकों को बरामद किया गया है।

