अनिल बाजपेयी
सीईओ, फाउंडर, एंड ग्रुप एडिटर
अगले तीन दिन 14 राज्यों पर भारी मूसलाधार बारिश और तूफान – IMD का अलर्ट
Heavy torrential rain and storm in 14 states in the next three days – IMD’s alert.Vishva Bharti : Editor Pic : New Delhi : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में,गुरुवार को 14 राज्यों में,आने वाले दो से तीन दिन तूफानी हवा और भारी बारिश होने की प्रबल संभावना बनी हुई है।वही मध्य भारत में बने दबाव क्षेत्र से यूपी,बिहार, झारखंड, दिल्ली,उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में, भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है अगले 24 घंटे में उत्तरी मध्य प्रदेश,दिल्ली,हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर,55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है
अगले तीन दिन 14 राज्यों पर भारी मूसलाधार बारिश और तूफान – IMD का अलर्ट
यह भी पढ़ें : अयोध्या में अवध आगमन और क्षीरसागर पथ उसकी खूबसूरती और बढ़ा देंगे
अगले तीन दिन 14 राज्यों पर भारी,हिमाचल के तीन जिलों में बाढ़ आने की संभावना व्यक्त की गई है।वही पूर्वोत्तर में मणिपुर,नगालैंड,त्रिपुरा और मिजोरम में,कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। बांग्लादेश से मिले हुए तटीय क्षेत्रों में,नया निम्न दबाव बन जाने से,उड़ीसा में बहुत तेज बारिश हो सकती है।
दूसरी तरफ बिहार के विभिन्न जिलों में एलो अलर्ट,और झारखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।मौसम विभाग ने पहले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पूर्वी और पश्चिम मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में,अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है।
सिक्स डिग्री नीचे पहुंचा राजधानी का पारा
राजधानी दिल्ली और उसके आसमान पर, गुरुवार के दिन घने बादलों ने उसको ढके रखा। वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। न्यूनतम और अधिकतम तापमान मे बड़ी गिरावट दर्ज की गई।दिल्ली में मानक वेधशाला सफदरगंज में,दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से छः डिग्री नीचे चला आया।मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।वहीं कई स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना प्रकट की है।
यूपी में भारी बारिश से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल
यूपी में दो दिन से हो रही भारी बारिश से,23 लोगों की जान अब तक जा चुकी है।मौसम विभाग के अनुसार,राज्य में अगले तीन दिन तक भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बीते 24 घंटे में हाथरस में सर्वाधिक 186 मिमी बारिश हो चुकी है।वहीं बुलंदशहर और संभल में,शुक्रवार को कक्षा एक से 12 कक्षा तक,डीएम की तरफ से सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
उत्तराखंड के 10 जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
उत्तराखंड में गुरुवार को लगभग सभी जिलों में भारी बारिश हुई।मौसम विभाग ने अगले दो दिन,10 जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट,और तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।जबकि काशीपुर में दीवार गिरने से 15 लोग घायल हुए है। शुक्रवार को कुमायुमंडल के सभी जिले,और गढ़वाल मंडल के तीन जिलों में,कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहने की घोषणा प्रशासन ने कर दी है।
पिथौरागढ़ के दारमा घाटी में गुरुवार की दोपहर 11820 फीट की ऊंचाई पर स्थित सीपू में,यहां पहली बार मौसम की बर्फबारी हुई।लगातार बारिश होने से,तीन हजार केदारनाथ यात्रियों को सोनप्रयाग में रोक कर रखा गया है।भारी बारिश की वजह से प्रदेश में एनएच, स्टेट हाईवे सहित 151 सड़कें,आवा गमन के लिए रुकी हुई है।
जबकि बिहार में हल्की से तेज बारिश के आसार बने हैं
बिहार के नवादा मे जुमई, बांका,गया, लखीसराय और मुंगेर में,भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।15 सितंबर को रोहतास, कैमूर, गया,औरंगाबाद,जहानाबाद,अरवल, बक्सर,भोजपुर,नालंदा,लखीसराय,शेखपुरा व मुंगेर में,भारी बारिश का एलो अलर्ट जारी हुआ है।जबकि हरियाणा में 15 सितंबर तक भारी से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या में अवध आगमन और क्षीरसागर पथ उसकी खूबसूरती और बढ़ा देंगे
YOU MUST READ
1 नीलू ने बयां की सच्चाई,कहा भाई को बचाने पीड़िता की बुआ को,चार लाख ट्रांजैक्शन किया था
2 भाजपा विकास नहीं लूट कर रही प्रदेश को फेंक एनकाउंटर की राजधानी बना डाला- अखिलेश यादव
3 थार से आए हथियारबंद बदमाशों ने लड़की को उठाने में असफल होने पर,बीच सड़क घायल कर छोड़ा
4 नीट की तैयारी में जुटी एक छात्रा को,डिलीवरी बॉय की दोस्ती भारी पड़ी,किया गलत काम
5 बुजुर्ग की स्वाइन फ्लू से मौत एक और मरीज मिला कानपुर में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर