गोलोक वासी हुए महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा 3 दिन का शोक अखाड़े के शाखाओं में घोषित

पायलट बाबा को जूना अखाड़े से महामंडलेश्वर की पदवी मिली थी।उनका मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में,इलाज के दौरान निधन हो गया।पूरा संत समाज उनके निधन से स्तब्ध रह गया और शोक की लहर व्याप्त हो गई।

0 92

गोलोक वासी हुए महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा,3 दिन का शोक अखाड़े के शाखाओं में घोषित

Golok resident Mahamandaleshwar Mahayogi Pilot Baba passed away, 3 days mourning declared in the branches of the Akhara. Vishva Bharti : Mukesh Kumar : Dehradun : Uttrakhand  : देहरादून गोलोक वासी हुए पायलट बाबा जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर थे। उनका मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। पूरा संत समाज उनकी मौत की खबर से शोकाकुल है।जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज ने जूना अखाड़े की प्रदेश भर में स्थित सभी शाखाओं में यहां के आश्रमों और मुख्य पीठों मे शोकसभा और शांति पाठ करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही जूना अखाड़े मे तीन दिनों का शोक घोषित किया है। पायलट बाबा के आत्मा की शांति के लिए इन तीन दिनों के भीतर शांति पाठ हवन और विशेष पूजा अर्चना होगी।

गोलोक वासी हुए महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा 3 दिन का शोक अखाड़े के शाखाओं में घोषित

यह भी पढ़ें  : शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी के पत्नी का गला रेता अस्पताल में भर्ती

गोलोक वासी हुए महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा ।पायलट बाबा बिहार के रोहतास जनपद के सासाराम में एक राजपूत परिवार में पैदा हुए थे महामंडलेश्वर बनने के पहले इनका नाम कपिल सिंह का बाबा की शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय मे हुई थी उन्होंने यहां से उच्च शिक्षा प्राप्त की थी शिक्षा प्राप्त करने के बाद बाबा का चयन भारती वायु सेना में हुआ था यहां बाबा की नियुक्ति विंग कमांडर के पद पर हुई थी बाबा ने 1962 1965 और 1971 की जंग में अपनी सेवा दे चुके हैं इन सेवाओं के लिए बाबा को सम्मानित किया गया था

बाबा का कहना है कि 1996 में भारत के पूर्वोत्तर में वै मिग विमान उड़ा रहे थे तभी उनके साथ एक हादसा हो गया उन्होंने विमान से अपना नियंत्रण खो दिया लेकिन इसी समय बाबा को उनके गुरु हरि गिरि महाराज का दर्शन प्राप्त हुआ और वह वहां से सुरक्षित बच गए यहीं से बाबा को वैराग्य प्राप्त हो गया और वह सेना की लड़ाई छोड़कर शांति और अध्यात्म की तरफ बढ चले

पायलट बाबा ने बॉलीवुड में भी अभिनय किया है अपने संन्यास से पूर्व बाबा ने बॉलीवुड में भी अपना योगदान दिया है बाबा ने एक फूल दो माली में अभिनय किया है उन्होंने बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों के साथ काम किया है बाबाजी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मनीषा कोइराला के आध्यात्मिक गुरु रहे हैं

यह भी पढ़ें  : शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी के पत्नी का गला रेता अस्पताल में भर्ती

YOU MUST READ 

1 सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 घोषित छात्रों को एडमिशन के लिए क्या करना होगा जाने

2 हिमाचल में बादल फटने से हुई भारी तबाही पुल सड़कें और मकान बहे 53 लापता स्कूल बंद

3 सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी सभी विवरण नीचे देखें

4 विवाद कर रहे दो भाइयों को समझाने गए सिपाही पर चाकू से हमला गंभीर अवस्था में बरेली रेफर

5 नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अनुसूचित जाति के युवक के परिवार से मिलकर कहा-नहीं हो रही हत्यारों पर कार्यवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More