युवती ने कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ा युवतियों का गोंडा में हंगामा सपा बोली बुलडोजर एक्शन कब 

गोंडा के एक गांव में सार्वजनिक परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम पर यहां युवतियों ने हमला करके हंगामा खड़ा कर दिया। एक कांस्टेबल पर युवती ने थप्पड़ जड़ा और पुलिस को चेतावनी देते हुए छत से कूद गई।घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। सपा ने योगी सरकार से पूछा बुलडोजर एक्शन कब लोगे।

0 133

युवती ने कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ा युवतियों का गोंडा में हंगामा सपा बोली बुलडोजर एक्शन कब 

गोंडा में युवतियों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने का वीडियो वायरल

पुलिस टीम के एक कांस्टेबल पर युवती ने थप्पड़ जड़ा और छत से नीचे कूद गई

सार्वजनिक परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी पुलिस की टीम

Girl slaps constable, girls create ruckus in Gonda, SP asks when bulldozer action will be taken .Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Lucknow Desk : Gonda : यूपी के गोंडा के एक गांव में सार्वजनिक परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम पर यहां युवतियों ने हमला करके हंगामा खड़ा कर दिया। एक कांस्टेबल पर युवती ने थप्पड़ जड़ा और पुलिस को चेतावनी देते हुए छत से कूद गई। घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। सपा ने योगी सरकार से पूछा बुलडोजर एक्शन कब लोगे।

युवती ने कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ा युवतियों का गोंडा में हंगामा सपा बोली बुलडोजर एक्शन कब 

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद संभव शासन को प्रस्ताव भेजा गया

बता दें कि गोंडा के परसपुर के तेलहा रज्जा चौहान पुरवा मे डीएम के निर्देश पर पुलिस और राजस्व की टीम यहां सार्वजनिक परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस बीच रघुराज सिंह के परिवार की तरफ से इस कार्य का विरोध करना शुरू कर दिया गया।उनकी दो बेटियां एकता सिंह और साधना सिंह ने यहां हंगामा खड़ा करते हुए पुलिस की टीम पर ईंट पत्थर फेंकना चालू कर दिया।

आपको बता दें कि इसी बीच पुलिस की टीम की तरफ से इस पर आपत्ति जताई गई। उसी समय एक महिला कांस्टेबल को युवती ने थप्पड़ जड़ दिया और छत पर टहल कदमी करते हुए पुलिस को चेतावनी दी फिर नीचे कूद गई।पुलिस की टीम ने आरोपी को वहीं दबोच लिया।इस घटना के होने के तुरंत बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने इस पूरी घटना का वीडियो शेयर करने के बाद लिखा कि अवैध कब्जा खाली कराने गई पुलिस को सीएम योगी के जाति की ठाकुर युवतियों ने थप्पड़ जड़ा है। यहां उनकी वर्दी भी फाड़ी गई है।पुलिस को गालियां भी दी गई हैं।सपा ने पूछा क्या यह सीएम योगी के जातिवादी शासन काल के अहंकार के परिणाम स्वरूप नहीं हुआ है।

सपा के मीडिया सेल ने ट्वीट में आगे लिखा कि सीएम योगी यह बताएं कि इस घटना पर अब वह क्या कार्रवाई करेंगे।सपा ने यह भी कहा कि यही मामला यदि किसी दूसरी जाति का होता तो अब तक सीएम योगी बुलडोजर चलवा चुके होते,लेकिन अब यह मामला उनके स्वजातीय जाति का है।इसलिए इस मामले को रफा दफा करके सीएम योगी पुलिस को ही नीचा दिखाते हुए लग रहे हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद संभव शासन को प्रस्ताव भेजा गया

YOU MOST READ 

1  बनारस में एक युवक ने दरोगा को जड़ा थप्पड़ साथी पुलिस कर्मियों ने उसे अपने घेरे में लेकर बचाया

2  रमेश बुंदीले के समर्थन में चुनावी बैठक कर रहीं नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकी गई नारेबाजी हुई 

3  प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने रास्ते से हटाया अपने ही सुहाग की हत्या कर फूंका शव 

4  बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया पर भड़के कहा कांग्रेस इसका खामियाजा भुगतेगी 

5  प्रेमिका की शादी किसी और से होता देख प्रेमी ने खड़ा किया हंगामा दुल्हन के पिता की भी पिटाई की 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More