- युवती को ब्लैकमेल,सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर वीडियो फोटो मैसेज से धमकी शादी की तो छोड़ेंगे नहीं
युवती को ब्लैकमेलिंग के इस मामले में पीड़िता के भाई ने एफआईआर में कहा है कि उसकी बहन की शादी दिसंबर में हो रही है,लेकिन आरोपित के गलत कार्यों से परिवार मानसिक अवसाद में चला गया है।आरोप में कहा कि मोबाइल नंबर बदल बदल कर लगातार गंदे मैसेज भेज रहा है,साथ ही उसके बहन को उठा ले जाने की धमकी दे रहा है।
रिपोर्ट : आयुष पाण्डेय : आगरा : यूपी : यूपी के आगरा में सदर थाना क्षेत्र के देवरी रोड पर रहने वाली एक युवती को,भागलपुर बिहार के युवक के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है। आरोपित युवक तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर वीडियो फोटो मैसेज भेज कर युवती को बदनाम करने की साजिश रच रहा है।आरोपित धमकी दे रहा है कि अगर कहीं शादी की तो किसी के लायक नहीं छोड़ेगा।
युवती को ब्लैकमेल,सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर वीडियो फोटो मैसेज से धमकी शादी की तो छोड़ेंगे नहीं
- ब्लैकमेलिंग के इस मामले में बिहार के एक युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
बता दें कि बिहार के भागलपुर के रहने वाले शिवम को एफआईआर में आरोपित किया गया है।पीड़िता युवती के भाई ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि उसके बहन की शादी दिसंबर माह में हो रही है,परंतु आरोपित की गंदी हरकतों से परिवार मानसिक रूप से तनाव में है आरोपित अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लगातार गंदे मैसेज भेज कर उसकी बहन को घर से उठा ले जाने की धमकी दे रहा है।
- ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने घर के बाहर जाना बंद किया
बता दें कि पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में यह भी बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर वीडियो फोटो वायरल कर उसके बहन की बदनामी कर रहा है।इस तरह की ब्लैकमेलिंग किए जाने से उसकी बहन सदमे में आ गई है,और इतना अधिक भयभीत हो गई है कि वह घर से बाहर निकलना छोड़ चुकी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई शुरू कर दी है।
- युवती के ब्लैकमेलिंग मामले में आरोपित युवक का उसके परिवार से पूर्व परिचय होने की आशंका
युवती के ब्लैकमेलिंग के इस मामले में पता चल रहा है कि आरोपित युवक के उसके परिवार अथवा युवती का पुराना परिचय है। वह उसकी शादी किसी भी कीमत पर कहीं दूसरी जगह नहीं होने देना चाहता।इस मामले में पुलिस तीनों मोबाइल नंबरों की जांच पड़ताल कर रही है। युवती को भेजे गए मैसेज पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं।

