विपक्षी उम्मीदवारों की जमानते जब्त करवा दें फूलपुर में कमल का फूल खिला दें- निर्मला पासवान
प्रयागराज में फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कमल खिलाने मैदान में उतरी पूर्व विधायिका निर्मला पासवान ने आज यहां घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में हर किसी से उनका वोट मांगा।उन्होंने युवा महिला और बुजुर्ग सभी से अपील की कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना मतदान जरूर करें। कमल अवश्य खिलाएं।
विपक्षी उम्मीदवारों की जमानते जब्त करवा दें फूलपुर में कमल का फूल खिला दें- निर्मला पासवान
फूलपुर में कमल का फूल खिलाने जी जान से जुटीँ पूर्व विधायिका निर्मला पासवान घर-घर पहुँच मांगा वोट
Get the deposits of opposition candidates confiscated and plant lotus flowers in Phulpur – Nirmala Paswa.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : UP : UPchunav : Prayagraj : Foolpur : यूपी के प्रयागराज में फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में,भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल की जीत सुनिश्चित कर वहां कमल खिलाने चुनावी अखाड़े में उतरी बीजेपी की पूर्व विधायिका निर्मला पासवान ने जैतपुर, रामनाथपुर, पासी बस्ती में घर घर पहुँच कर, मांगा वोट। उन्होंने वहां रह रही महिलाओं से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में वोट मांगा और उनके चुनाव निशान कमल के फूल पर मतदान करने की अपील की। पूर्व विधायिका निर्मला पासवान ने इन गांवों के युवा बुजुर्ग महिलाएं सभी से आह्वान किया कि वै मतदान के दिन पोलिंग बूथ परजरूर पहुंचे,और कमल चुनाव निशान पर अपना वोट देकर विपक्षी उम्मीदवारों की जमानते जब्त करवा दें।
विपक्षी उम्मीदवारों की जमानते जब्त करवा दें फूलपुर में कमल का फूल खिला दें- निर्मला पासवान
यह भी पढ़ें : फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में संजय निषाद की पार्टी RNEP ने झोंकी अपनी पूरी ताकत
बता दें कि भाजपा उम्मीदवार दीपक पटेल के समर्थन में,फूलपुर के चुनावी मैदान में उतरी पूर्व विधायिका निर्मला पासवान के डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में उनके साथ,बीजेपी के मंडल अध्यक्ष आत्माधर दुबे व महामंत्री अतुल पांडेय और पुरुषोत्तम प्रजापति सहित अन्य दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में संजय निषाद की पार्टी RNEP ने झोंकी अपनी पूरी ताकत
YOU MOST READ
1 झगड़े की झूठी सूचना देकर पांच सिपाही पार्टी मनाने पहुंच गए पुलिस प्रशासन ने सस्पेंड किया
2 बॉयफ्रेंड ने कहासुनी के बाद लड़की को पकड़ कर उसे थप्पड़ जडे और पिटाई की
3 बालाओं संग मनचलों ने लगाए ठुमके फायरिंग कर उन्हें सलामी दी उन पर लुटाये नोट मुश्किल में फंसे
4 सुहागरात पर दुल्हन बिस्तर से गायब जेवर और एक लाख नगदी लेकर प्रेमी संग भागी
5 आर्टिकल 370 वापस बहाल हो विधानसभा में पेश हुआ प्रस्ताव भाजपा विधायकों का हंगामा