शोध छात्रा की शादी एक गोत्र होने से घर वाले तैयार नहीं हुए छात्रा की मौत के बाद कोर्ट पहुंचा प्रेमी
आगरा में शोध छात्रा और उसके प्रेमी के गोत्र एक होने की वजह से युवती के परिवार वाले उसकी शादी के लिए तैयार नहीं हुए। शोध छात्रा की मृत्यु के बाद,विधि तृतीय वर्ष के छात्र रामराजा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर यह बात लिखी है। उसने लिखा शोध छात्रा एक दूसरे को पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे।
शोध छात्रा की शादी एक गोत्र होने से घर वाले तैयार नहीं हुए छात्रा की मौत के बाद कोर्ट पहुंचा प्रेमी
The family members were not ready for the research student’s marriage to be of the same clan. The lover reached the court after the student’s death.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Agra : यूपी के आगरा में शोध छात्रा की शादी के लिए घर वाले केवल इसलिए नहीं तैयार हुए कि दोनों का एक गोत्र था। वह एक ही जात के थे। छह माह पहले एक शोध छात्रा की मृत्यु हो गई थी।अब शोध छात्रा का प्रेमी न्यायालय पहुंच गया है।उसने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर इस मामले की शिकायत की है।उसने बताया कि वह और शोध छात्रा दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे,और शादी करना चाहते थे।लेकिन दोनों का गोत्र एक होने की वजह से उसके घर वाले इसके लिए तैयार नहीं हुए। शोध छात्रा के प्रेमी के अनुसार जब उनके रिश्ते की जानकारी युवती के घर वालों को हुई तो वहां उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया।आरोप लगा है कि शोध छात्रा के घर वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।उसका मोबाइल और लैपटॉप भी छीन लिया,और उसकी शादी अलग जगह तय कर दी।
शोध छात्रा की शादी एक गोत्र होने से घर वाले तैयार नहीं हुए छात्रा की मौत के बाद कोर्ट पहुंचा प्रेमी
यह भी पढ़ें : राजनैतिक रसूख के आगे बौना हुआ बुलडोजर अवैध कब्जा हटाने गई एडीए की टीम बैरंग वापस लौटी
शोध छात्रा की शादी एक गोत्र होने से घर वाले तैयार नहीं हुए,आपको बता दें कि आगरा के राधा नगर,फाउंड्री नगर (ट्रांसयमुना) के इलाके का यह मामला है। यहां शोध छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी।उसके पिता पुलिस में तैनात हैं।इस मामले में शोध छात्रा के परिजनों पर ही हत्या का आरोप लगा है।शोध छात्रा के प्रेमी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है।वहां उसने अपने साथ मारपीट करने और बंधक बनाने का भी आरोप लगाया है।अदालत ने सुनवाई के बाद ट्रांस यमुना के थाना अध्यक्ष को केस दर्ज करके विवेचना करने का आदेश दिया है।
बताते चलें कि राम राजा का मूल निवास भैंरो बाजार,बेलनगंज में है।इस समय वह बिचपुरी मार्ग पर रहता है।रामराजा विधि तृतीय वर्ष का छात्र है।उसने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर उसमें लिखा कि वह और शोध छात्रा दोनों एक दूसरे को बहुत पसंद करते थे,और वह शादी भी करना चाहते थे। लेकिन दोनों एक ही जाति से हैं,और उनके गोत्र भी एक है।इसी वजह से शोध छात्रा के परिवार वाले उसकी शादी के लिए तैयार नहीं हुये।
प्रेमी ने अदालत में दिए हुए प्रार्थना पत्र में बताया कि 11 अप्रैल 2024 को शोध छात्रा के गोद भराई की रस्म होने वाली थी।वहां उसे बंधक बनाकर उसकी पिटाई की जा रही थी। यह जानकारी उसने कॉलेज के अपने प्रोफेसर को दी थी।इस बात की उसके पास रिकॉर्डिंग है।
प्रेमी ने लिखा कि शोध छात्रा बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थी।वहां ट्यूशन पढ़ते समय शोध छात्रा की एक छात्रा ने उसको फोन करके बताया कि शोध छात्रा हॉस्पिटल में भर्ती हो गई है। जब तक वह बाइक लेकर घर से निकला थोड़ी ही देर में एक दूसरी छात्रा का फोन आ गया।उसने बताया कि छात्रा की मृत्यु हो गई है।
प्रेमी ने लिखा कि इसके बाद वह फाउंड्री नगर पुलिस चौकी पहुंच गया।वहां शोध छात्रा की संदिग्ध मृत्यु होने की पुलिस को सूचना दी।उसी के बाद वह सीधा छात्रा के घर पहुंच गया।वहां पहुंचने पर एक अन्य छात्रा ने उसे शोध छात्रा का लिखा हुआ पत्र दिया। उस पत्र में उसे कैद करके रखने की बात लिखी हुई थी।
प्रेमी ने आगे लिखा कि जब वह शोध छात्रा के घर पर गया था वहां करीब 70 80 लोग उपस्थित थे। उसने छात्रा के घर वालों से पूछा की मृत्यु कैसे हुई।इसी बात पर छात्रा के भाई पिता सहित नौ 10 लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उसका मोबाइल छीन लिया। उसे रस्सी से बांधकर एक किनारे छोड़ दिया गया।उसके साथ लूटपाट भी की गई।शोध छात्रा के पिता ने उस पर पत्थर मारा। जिससे उसके नाक की हड्डी टूट गई।
शोध छात्रा के प्रेमी ने लिखा कि प्लास से उसके बाल निकाल लिए गए ।इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया। यह वीडियो उसके पास मौजूद है।उसने आगे बताया कि कुछ देर के बाद पुलिस आ गई,और पुलिस ने उसको उन लोगों से मुक्त कराया। इसके बाद शोध छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पुलिस ने उससे कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद केस दर्ज किया जाएगा। वह गंभीर रूप से जख्मी था, लेकिन पुलिस ने उसके मामले की कोई लिखा पढ़ी नहीं की।
प्रेमी ने बताया कि पुलिस को देगा सभी साक्ष्य
प्रेमी के अधिवक्ता रामस्वरूप कुशवाहा ने बताया कि कोर्ट ने केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पीड़ित विवेचना के दौरान पुलिस को सभी साक्ष्य सौंपेगा।उन्होंने कहा कि केश दर्ज करवाने के लिए पीड़ित ने बड़ी लंबी लड़ाई लड़ी है।शोध छात्रा के पिता पुलिस में है। इसी से पुलिस इस मामले में सुनवाई नहीं कर रही है।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तब कोर्ट आया पीड़ित
राम राजा ने अपना उपचार कराने के बाद काफी कोशिश की लेकिन मुकदमा नहीं लिखा जा सका। पुलिस उसकी बात सुनने को तैयार नहीं हुई।उसने पुलिस आयुक्त के यहां भी प्रार्थना पत्र दिया। राम राजा ने आरोप लगाया है कि जहर देकर शोध छात्रा की हत्या की गई थी। वहीं अदालत ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें : राजनैतिक रसूख के आगे बौना हुआ बुलडोजर अवैध कब्जा हटाने गई एडीए की टीम बैरंग वापस लौटी
YOU MOST READ
1 नशीला पदार्थ पिलाकर सहेली और उसकी मां ने किशोरी को अगवा कर बेचा हुआ दुष्कर्म
2 इलाज से मना करने पर मंदबुद्धि युवक ने मस्जिद में घुसकर इमाम को मारी गोली
3 यति नरसिंहानंद पर यूपीए के तहत कार्रवाई हो नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेंगे इकरा हसन
4 तेंदुए के हमले से परेशान ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ी तोड़ डाली पीएसी तैनात
5 मासूम बच्ची से हुए दुष्कर्म पर गुस्साए लोगों ने यहां पथराव कर दुकाने बंद करा दीं आरोपित गिरफ्तार