ईडी ने मथुरा के भाजपा विधायक से घंटों पूछताछ की बैंक खातों व संपत्ति का ब्यौरा मांगा
यूपी के मथुरा की बलदेव सीट से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश को आठ घंटे बैठाल कर ईडी ने पूछताछ की।कल्पतरू फाइनेंस कम्पनी का ढाई करोड रुपए और उनसे जुड़े लोगों के खातों में गया था।विधायक को नोटिस देकर ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
ईडी ने मथुरा के भाजपा विधायक से घंटों पूछताछ की बैंक खातों व संपत्ति का ब्यौरा मांगा
ED interrogated Mathura BJP MLA for hours and asked for details of bank accounts and property. Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Lucknow : प्रदेश के निवेशकों से अरबो रुपए लेकर गायब हुई,कल्पतरु फाइनेंस कंपनी के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही है। इसी सिलसिले में ईडी ने बुधवार को लखनऊ में मथुरा के बलदेव सीट से विधायक पूरन प्रकाश को,आठ घंटे बैठाल कर पूछताछ की।उनसे इस कंपनी का ढाई करोड़ रूपया उनके,और उनके सहयोगियों के बैंक खाते में जाने का हिसाब मांगा।इसके सबूत मिलने पर ही ईडी ने, विधायक को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था।
ईडी ने मथुरा के भाजपा विधायक से घंटों पूछताछ की बैंक खातों व संपत्ति का ब्यौरा मांगा
यह भी पढ़ें : कोर्ट के आदेश पर हुई जांच में युवक पर चोरी के आरोप फर्जी कमिश्नर की रिपोर्ट से खुलासा
ईडी ने मथुरा के भाजपा विधायक से घंटों पूछताछ की ईडी के अधिकारियों ने बताया कि विधायक से उनके बैंक खातों का ब्यौरा मांगा गया है।इसके साथ ही उनकी संपत्ति के संबंध में उनसे पूछताछ की गई है।लखनऊ स्थित ईडी के मुख्यालय में विधायक दोपहर बाद पहुंचे। उन्होंने ईडी के कई सवालों का जवाब दिया लेकिन कुछ सवालों पर वह ईडी को संतुष्ट नहीं कर पाए।तो ईडी ने उनसे कई बिंदुओं पर दोबारा सवाल किया और दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा।
आपको बता दें कि कल्पतरु कंपनी के संचालक और मुख्य आरोपी जयकरण सिंह राणा की कोरोना के समय मृत्यु हो गई थी।जब कंपनी गायब हुई तो जयकरन के भाई की पत्नी रीता के खिलाफ 46 मुकदमे दर्ज किए गए थे। जबकि कंपनी के खिलाफ कई जिलों में एफआईआर दर्ज हुई थी।
इस मामले में कई आरोपी अब तक फरार हैं।जांच के समय ही इस बात का पता चला था कि कंपनी का ढाई करोड़ रूपया विधायक और उनसे जुड़े लोगों के खातों में गया था।इसके संबंध में ईडी कई अलग बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : कोर्ट के आदेश पर हुई जांच में युवक पर चोरी के आरोप फर्जी कमिश्नर की रिपोर्ट से खुलासा
YOU MUST READ
1 जब लड़की होटल पहुंची दोस्तों ने शुरू कर दी छेड़खानी किसी तरह वहां से बचकर आई वह
2 रील बनाना कितना महंगा पड़ा,पति-पत्नी सहित 3 साल के बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
3 डिजिटल अरेस्ट महिला डॉक्टर से ठगों ने ट्रांसफर कराये 90 हजार,खुदकुशी सुन काटी वीडियो कॉल
4 पहले नाबालिक का शव अब नाबालिक श्रमिक किशोरी बरामद,सपा विधायक की मुश्किलें थम नहीं रही
5 कहा 207 में से 125 हुए एनकाउंटर पीडीए से थे इस पर गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन करेंगे- अखिलेश यादव