वूमेन लीडरशिप इन डिस्ट्रिक्ट एडमिस्ट्रेशन विषय मे गुड गवर्नेन्स थीम पर विचार रखे डीएम मोनिका रानी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वूमेन लीडरशिप इन डिस्ट्रिक्ट एडमिस्ट्रेशन विषय मे गुड गवर्नेन्स थीम पर डीएम मोनिका रानी ने अपने विचार रखे और महिला स्वावलंबन एवं नारी सशक्तिकरण के महत्व को बताया।उन्होंने क्षेत्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महिलाओं में पिंक रिक्शा चालक आरती को लंदन में मिले यू.के. रॉयल अवार्ड का भी जिक्र किया।
वूमेन लीडरशिप इन डिस्ट्रिक्ट एडमिस्ट्रेशन विषय मे गुड गवर्नेन्स थीम पर विचार रखे डीएम मोनिका रानी
DM Monica Rani spoke on the theme of Good Governance in Women Leadership in District Administration.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Lucknow Desk : Bahraich : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग,भारत सरकार एवं छत्तीसगढ राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में उनकी तरफ से गुड गवर्नेन्स थीम पर आयोजित हुए दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन मे यहां एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, फारेस्ट एण्ड फूड, छत्तीसगढ़ श्रीमती ऋचा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित वूमेन लीडरशिप इन डिस्ट्रिक्ट एडमिस्ट्रेशन विषय पर डीएम मोनिका रानी ने आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को पिंक सिटी की संज्ञा देते हुए अपने विचार रखे और महिला स्वावलंबन एवं नारी सशक्तिकरण के महत्व को बताया।उन्होंने यहां क्षेत्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महिलाओं मे पिंक रिक्शा चालक आरती को लंदन में मिले यू.के. रॉयल अवार्ड का भी जिक्र किया।
वूमेन लीडरशिप इन डिस्ट्रिक्ट एडमिस्ट्रेशन विषय मे गुड गवर्नेन्स थीम पर विचार रखे डीएम मोनिका रानी
बता दें कि महिला स्वावलम्बन एवं नारी सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डीएम मोनिका रानी ने कहा कि दो अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती के अवसर पर महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत चलाए जा रहे स्व रोजगार कार्यक्रम (एस.ई.पी.आई.) के तहत चयनित की गई महिलाओं में तलाकशुदा निराश्रित पांच महिलाएं सायरा,बिट्टा,शिव कुमारी,मेघा व आरती को स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें बैंक से ऋण स्वीकृत कराकार उन्हें पिंक रिक्शा उपलब्ध कराया गया था । इन्हीं महिलाओं में से रिक्शा चालक आरती को लंदन में आयोजित हुए अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रिंस ट्रस्ट की तरफ से रॉयल अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया है । इससे जिले की महिलाओं में स्वावलंबी बनने की तरफ उनकी रुचि बलवती हुई है।
रायपुर में क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीएम मोनिका रानी ने आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को पिंक सिटी की उपमा देते हुए प्रशासनिक ढांचे की जानकारी दी।उन्होंने यहां बताया कि वह एक ऐसे जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां पहुंची हैं।जहां वह स्वयं जिलाधिकारी हैं और पुलिस अधीक्षक व जिला पंचायत अध्यक्ष,एमएलसी,विधायक बलहा,विधायक सदर, नगर पालिका परिषद बहराइच के अध्यक्ष,अधिशासी अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं ही बैठी हैं।एवं वह सभी अपने पद के दायित्वों का अच्छी तरह से निर्वहन भी कर रही हैं।
उन्होंने अभिनव पहल योजना की सेवा से संतृप्तिकरण अभियान की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि जनपद में संचालित किए गए अभियान के दौरान सोशल वेलफेयर, पोषण एवं स्वास्थ्य,कृषि,ग्राम्य विकास,शिक्षा,कौशल विकास,पेयजल, सिंचाई,विद्युत, सहित अन्य क्षेत्रों में अर्जित हुई उपलब्धियों का उन्होंने विस्तृत व्योरा प्रस्तुत किया है।
डीएम मोनिका रानी ने आकांक्षात्मक जनपद बहराइच की भौगोलिक परिस्थिति की वहां जानकारी दी। उन्होंने बताया यहां के दर्शनीय एवं पर्यटन स्थल अत्यंत ही मन को लुभाने वाले हैं। उन्होंने नीति आयोग द्वारा निर्धारित किए गए सूचकांक को जिनमे शिक्षा एवं स्वास्थ्य और पोषण,कौशल विकास, वित्तीय समायोजन,कृषि सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अब तक अर्जित की गई उपलब्धियां बताईं। उन्होंने नीति आयोग के द्वारा जनपद को अब तक इंसेंटिव के रूप में दिए गए 14 करोड़ रुपए के बारे में वहां पर सभी को जानकारी दी।
YOU MOST READ
1 दुल्हन से कुछ सेकंड बात हुई फिर लापता हो गया दूल्हा दो दिन बाद होनी है शादी पुलिस जुटी खोज में
2 पढ़ी-लिखी दुल्हन ने लौटायी बारात कहा मैं ग्रेजुएट और दूल्हा कक्षा 10 पास शादी नहीं करूंगी
3 अर्थी पर उठ बैठी मृत महिला हाथ हिलाया बात करने लगी इस चमत्कार की हो रही चारों तरफ चर्चा
4 देवर की शादी के कुछ देर बाद भाभी ने फांसी लगाकर दे दी जान दहेज के लिए हत्या का आरोप
5 हनीमून मनाने कतर ले गया बीवी फिर वहां शेख को बेच दी भारत आकर पत्नी ने सुनाया दर्द