- लखनऊ में एफसीआई अधिकारी पर जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
- अयोध्या मार्ग पर बीबीडी ग्रीन सिटी में हुई घटना, हमलावर फरार
आयुष पाण्डेय : लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अयोध्या मार्ग स्थित बीबीडी ग्रीन सिटी में शनिवार शाम भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अधिकारी संदीप पांडेय पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें : अमरोहा: बिजली विभाग के JE को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, सहयोगी भी गिरफ्तार
स्कूटी से बाजार जाते समय हुआ हमला

संदीप पांडेय, जो वर्तमान में नोएडा में तैनात हैं और बीबीडी ग्रीन सिटी में रहते हैं, शनिवार शाम करीब 6 बजे अपने बच्चों के साथ स्कूटी से बाजार जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए तीन बाइक सवार हमलावरों ने पीछे से उन पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। सिर पर हमले के कारण वह लहूलुहान हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिससे हमलावर भागने पर मजबूर हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
बीबीडी थाना प्रभारी अजय नारायण सिंह ने बताया कि तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना से लखनऊ के बीबीडी ग्रीन सिटी और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने मामले की गहन छाबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर हमलवरों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अमरोहा: बिजली विभाग के JE को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, सहयोगी भी गिरफ्तार