बेटी बोली सफलता मां की देन डीएसपी बन गौरव बढ़ाया छात्र जीवन में हुई थी पिता की हत्या
Daughter said success was a gift from her mother, she became proud by becoming DSP, father was murdered during her student days. Vishva Bharti : Abhishek Shukla : UP : Lucknow : आयुषी सिंह जब यूपी पुलिस में डीएसपी बनी। उनकी पहली पोस्टिंग बुलंदशहर में हुई। आयुषी सिंह को यहां तक पहुंचने में मुश्किलों के लंबे दौर का सामना करना पड़ा है।जब सोमवार को मुरादाबाद के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में उन्होंने पासिंग आउट परेड में भाग लेने के बाद सबसे पहले मां के साथ तस्वीरें खिंचवाई।
बेटी बोली सफलता मां की देन डीएसपी बन गौरव बढ़ाया छात्र जीवन में हुई थी पिता की हत्या
बेटी बोली सफलता मां की देन डीएसपी बन गौरव बढ़ाया छात्र जीवन में हुई थी पिता की हत्या।आयुषी सिंह इस खुशी को बताने के लिए शब्द नहीं ढूंढ़ पा रही थी।फिर भी उन्होंने कहा यह सफलता उनके पिता के सपने और मां की देन है उन्हें ही समर्पित है।पूनम सिंह आयुषी की मां डिलारी से ब्लॉक प्रमुख हैं।उनके पिता योगेंद्र सिंह उर्फ भूरा काफी समय तक डिलारी के ब्लॉक प्रमुख रहे थे।24 जनवरी 2015 उनके पिता के लिए वह मनहूस दिन था जब उनको मुरादाबाद की कचहरी के ठीक सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में हुमायूंपुर योगेंद्र सिंह उर्फ भूरा का मूल निवास था।जब उनकी हत्या हुई थी।उस समय आयुषी सिंह मुरादाबाद में रहकर पढ़ाई कर रही थी।आयुषी सिंह की मां पूनम सिंह ने गजब का हौसला दिखाते हुए बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा दिलाई और पति की राजनीतिक विरासत को भी संभाल लिया। आज वह डिलारी से ब्लॉक प्रमुख है।
आयुषी सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके पहले प्रयास में ही 2022 में डिप्टी एसपी पद पर उनका चयन हो गया था।आयुषी बोलीं कि उनके पापा का यह सपना था मैं कोई अधिकारी बनूं।उनके सपने को पूरा करने के लिए उनकी मां ने वह सब कुछ किया।जिससे आज मैं डीएसपी के पद पर हूं।यह सफलता मां की देन है।उन्हीं को समर्पित है।
आयुषी के पिता की जब हत्या हुई।उनकी मां ने पूरे परिवार को बिखरने से बचा लिया।उनके पिता योगेंद्र सिंह को कचहरी परिसर में जब गोली मारी गई और उनकी मौत हो गई।उस समय पूरा परिवार बिखर सा गया था। लेकिन उनकी मां ने गजब का हौसला दिखाते हुए किसी को उनके पिता की कमी महसूस नहीं होने दी।
जब उनके पिता की हत्या हो गई।उस समय आयुषी कक्षा 11वीं में पढ़ती थी।उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई फिर राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर किया है।उन्होंने यूपीएससी की तैयारी दिल्ली में रहकर ही की और सफल हुई।पीपीएस बन गई।डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में उनकी ट्रेनिंग पूरी होने पर सोमवार को पासिंग आउट परेड में उन्होंने भाग लिया पहली पोस्टिंग बुलंदशहर में पाई है।
YOU MUST READ
1 एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीसीएसयू कैंपस में तोड़फोड़ की हंगामा किया आरआरएफ ने लाठी फटकारी
2 यात्री के इंडिगो स्टाफ पर थप्पड़ जड़ने से खूब हंगामा हुआ लखनऊ एयरपोर्ट सोमवार को इसका गवाह बना
3 रायबरेली में पीने का पानी मांगी तो पकड़ा दी तेजाब की बोतल मुंह जबड़ा सब जल गया
4 मां की सतर्कता से बची मासूम पिता के साथ सो रही बच्ची को पड़ोसी उठा कर ले जा रहा था
5 सड़क पर बनाये जानलेवा ब्रेकर हो सकता है बड़ा हादसा जिम्मेदार अफसर इस पर चुप्पी साधे हुए हैं