व्हाट्सएप कॉल पर महिला की गंदी वीडियो बना ली साइबर ठगों ने ब्लैकमेल कर बड़ी रकम मांगी
Cyber thugs made obscene video of woman on WhatsApp call, blackmailed her and demanded huge amount.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Muradabad : यूपी के मुरादाबाद में,साइबर साइबर ठगों ने गलशहीद थाना एरिया में वीडियो कॉल के माध्यम से,महिला का गन्दी वीडियो तैयार कर लिया।इसके बाद उसे व्हाट्सएप से भेज कर ब्लैकमेल करने की कोशिश शुरू कर दी। महिला से साइबर ठगों ने बड़ी रकम की मांग की।जब महिला ठगों से परेशान हुई तो गलशहीद थाने मैं पहुंच कर,अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। इस मामले में साइबर सेल जांच करने में लगी हुई है।
व्हाट्सएप कॉल पर महिला की गन्दी वीडियो बना ली साइबर ठगों ने ब्लैकमेल कर बड़ी रकम मांगी
व्हाट्सएप कॉल पर महिला की गन्दी वीडियो बना ली,आपको बता दें कि सूत्रों ने बताया,पीड़ित महिला गलशहीद थाना एरिया में रहती है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि, उसे एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल उसके मोबाइल पर आई थी। जब उसने फोन उठाया तो सामने वाले ने बात करते हुए उसकी गन्दी वीडियो तैयार कर ली।
कुछ समय बीतने पर कॉल करने वाले ने महिला के मोबाइल पर उसके व्हाट्सएप में अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया।जब उसने स्वयं के अश्लील वीडियो को देखा तो वह सन्न रह गई।इसके बाद दोबारा उसी अज्ञात नंबर से इंटरनेट पर कॉल आनी शुरू हो गई। जब उसने कॉल रिसीव किया तो महिला के साथ ब्लैकमेलिंग करने की कोशिश की जाने लगी।
महिला को कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि यदि पैसे समय पर नहीं दिए तो आपकी गन्दी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर देंगे।यह सुनकर महिला की मानसिक स्थिति बहुत दयनीय अवस्था में पहुंच गई।
महिला इससे डरी हुई थी।लेकिन उसने बिना किसी संकोच के परिवार के लोगों,और अपने नजदीकियों से इस विषय में चर्चा की।इस पर सभी ने महिला को सलाह दी कि,गलशहीद थाना पहुंच कर वहां के प्रभारी से इस मामले की शिकायत करनी चाहिए।इसी के बाद महिला ने गलशहीद थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को तहरीर देते हुए,मामले में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।
गलशहीद के थाना प्रभारी ने कहा कि,पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।इस मामले को साइबर सेल के पास भेज दिया गया है।साइबर सेल इसकी जांच में लगी हुई है। बहुत जल्द मोबाइल नंबर के माध्यम से,साइबर ठगों तक पुलिस जरूर पहुंच जाएगी।उन्होंने बताया कि साइबर ठगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
YOU MOST READ
1 चोर ने माफी मांगी और वापस कर दी राधा कृष्ण की चुराई गई मूर्ति लिखा बेटा बीमार हो गया है
2 2000 करोड़ से ज्यादा कीमत की 500 किलो से अधिक ड्रग्स दिल्ली पुलिस ने बरामद की
3 लुलु मॉल से स्कूटी पर निकली युवती का बाइक से पीछा कर युवकों ने गाड़ी रोककर की अश्लीलता
4 1801 मुख्यमंत्री आवास दीपावली में दिए जाएंगे गांधी जयंती पर डीएम मोनिका रानी बोलीं
5 दीपावली में युवती की बारात आने वाली थी मंगेतर से कमरे में बात की और फंदे से लटक गई