पहले अगवा किया फिर की पिटाई आरोप में अयोध्या से चर्चित सांसद अवधेश के बेटे पर केस दर्ज
Case registered against son of famous Ayodhya MP Awadhesh on charges of first kidnapping and then beating.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Ayodhya : अयोध्या में जमीन विवाद को लेकर पहले युवक को अगवा करने,फिर उसकी पिटाई के आरोप में,पुलिस ने अयोध्या के चर्चित सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद सहित तीन लोगों के विरुद्ध कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
पहले अगवा किया फिर की पिटाई आरोप में अयोध्या से चर्चित सांसद अवधेश के बेटे पर केस दर्ज
यह भी पढ़ें : जिसे दीपक समझा वह फहाद निकला धर्मांतरण बाद निकाह फिर देह व्यापार कराना शुरू
पहले अगवा किया फिर की पिटाई आरोप में अयोध्या से चर्चित सांसद अवधेश के बेटे पर केस दर्ज,दर्ज की गई एफआईआर में,पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के,पलिया रिसाली के रहने वाले रवि तिवारी ने कहा कि,क्षेत्र के अंकवारा के रहने वाले शीतला प्रसाद की जमीन को बेचने की एवज में,उन्होंने एक लाख रुपया शीतला प्रसाद को दे दिया था।इस जमीन को उन्होंने सांसद के पुत्र अजीत प्रसाद और राजू यादव को बैनामा करवाया था।इसके एवज में एक लाख रूपये का चेक अजीत प्रसाद ने उन्हें दिया था।
मामला 21 सितंबर का है।वह सिविल लाइन में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के निकट खड़े थे। उसी समय सांसद पुत्र अजीत प्रसाद, व सिपाही शशिकांत राय,एवं राजू यादव वहां पहुंचे। फिर उन्हें गाड़ी में जबरदस्ती करके बैठा लिया।उनसे मारपीट भी की गई। फिर कुछ दूर ले जाकर उन्हें छोड़ दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडे ने कहा कि,तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जांच की जा रही है।जांच में जो तथ्य सामने आएंगे।उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : जिसे दीपक समझा वह फहाद निकला धर्मांतरण बाद निकाह फिर देह व्यापार कराना शुरू
YOU MOST READ
1 मेयर चुनाव लड़ चुकी सपा नेता पर पति का बड़ा आरोप कहा पीटती है बोतल मार घायल किया
2 पिता को मैसेज भेज मांगी दो करोड़ की फिरौती लिखा पापा मेरा अपहरण हो गया
3 यौन क्रियाएं सन्यासी बनने के लिए जरूरी बोल योगी सत्यम पर विदेशी महिला का यौन शोषण का आरोप
4 दबंग महिला के कपड़े फाड़ निर्वस्त्र किया महिलाओं ने चारों तरफ घेर नए वस्त्र पहनाए
5 डाइट प्लान समझाने जिम ट्रेनर लड़की को ले गया केबिन कपड़ों में हाथ डाल की गंदी हरकत