कोर्ट में पेश किए गए 4600 रूपये मे दो सौ के नोट जबकि मई 2017 यह चलन मे नहीं थे केस दर्ज
बदायूं पुलिस ने साधना हत्याकांड में आरोपित से बरामद हुए 4600 रूपये के नोट कोर्ट में पेश किए।इनमें दो सौ के नोट भी शामिल थे। जबकि मई 2017 में जब आरोपित गिरफ्तार हुआ था उस समय यह 200 रूपये के नोट चलन में नहीं आये थे। इस मामले में एडीजी ने इंस्पेक्टर मनोज कुमार व हेड मुहर्रिर अनुज पर केस दर्ज कराया है।
कोर्ट में पेश किए गए 4600 रूपये मे दो सौ के नोट जबकि मई 2017 यह चलन मे नहीं थे केस दर्ज
घटना के समय 200 रूपये के नोट जारी ही नहीं हुए थे 2000 और 500 के नोट चलन में थे
Case registered against Rs 4,600 and Rs 200 notes presented in the court which were not in circulation in May 201.Vishva Bharti : Editor Pic : Akhilesh Rai : UP : Lucknow Desk : Badayun : यूपी के बदायूं पुलिस की तरफ से कोर्ट मे जमा कराए गए 4600 रूपये के नोट मे बड़ी गड़बड़ी हुई है।साधना हत्याकांड में आरोपित से बरामद हुए रूपये कोर्ट में पेश करने जब पुलिस पहुंची तो पीड़ित पक्ष ने यह देखकर इस बात की जज से शिकायत की।
जांच होने पर पता चला कि पुलिस की तरफ से पेश किए गए नोटों में 200 रूपये के नोट भी शामिल थे। जबकि यह नोट आरोपित से बरामदगी के समय चलन में ही नहीं थे। एडीजी ने इसे साक्ष्यों से छेड़छाड़ करना माना और इंस्पेक्टर मनोज कुमार एवं हेड मोहर्रिर अनुज कुमार पर शुक्रवार के दिन केस दर्ज करवा दिया है
कोर्ट में पेश किए गए 4600 रूपये मे दो सौ के नोट जबकि मई 2017 यह चलन मे नहीं थे केस दर्ज
यह भी पढ़ें : रात में महिला को अकेली देख भाजपा नेता ने उससे दुष्कर्म किया कपड़े फाड़े और मारपीट की
कार से कुचलकर की गई थी हत्या
बता दें कि न्यायालय से अपना काम पूरा कर उझानी वापस आते हुए अधिवक्ता साधना शर्मा की कार से कुचलकर 2016 मे 23 मई को हत्या की गई थी। इस घटना में मुख्य आरोपित पीसी शर्मा और उसकी पत्नी कमलेश शर्मा,श्रद्धा गुप्ता,गिरीश मिश्रा, नरेंद्र उर्फ पिंटू,मस्ताना,राजू उर्फ रियाज,इशरत, यासीन बाबा और मोहब्बत पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सिकंदर खान ने मई 2017 में आरोपित नरेंद्र उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया था और उसके पास से 4600 रूपये भी बरामद किए थे।
आपको बता दें कि पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज यह नोट कोर्ट में बदल दिए गए। पुलिस के रिकॉर्ड में 2000 का एक और 5-5 सौ के तीन एवं सौ सौ के 11 नोट सम्मिलित थे। कोर्ट में सुनवाई के बीच विवेचक ने बरामद हुए नोट वहां पेश किये। रूपयों के पेश करते समय धनराशि 4600 तो ठीक थी। लेकिन यह नोट बदल दिए गए थे, और उसमें पांच सौ के पांच व दो सौ के पांच और 100 के 11 नोट पाए गए।
कोर्ट ने इस मामले में उझानी थाना पुलिस से रिपोर्ट मंगा ली और पूछा कि यह नोट कैसे बदल गए। इसके बाद 17 नवंबर 2023 को इंस्पेक्टर उझानी मनोज कुमार कोर्ट पहुंच कर वहां कहा कि विवेचक ने जो नोट बरामद किए थे उन्ही नोटों को पेश किया गया है। अगर नोट बदल गए हैं तो यह जिम्मेदारी विवेचक की है।
200 रूपये के नोट पर रिपोर्ट मांगते ही फंस गए पुलिस वाले
बता दें कि इस बीच रिजर्व बैंक आफ इंडिया से जब रिपोर्ट मंगाई गई कि 200 के नोट कब चलन में आए थे। वहां से रिपोर्ट आने के बाद थाना पुलिस आरोपी में घिर गई।आरोपित की गिरफ्तारी व रूपयों की बारामदगी के समय मई 2017 में 200 के नोट चलन में नहीं आए थे।
इस मामले की शिकायत साधना की बहन विपर्णा ने एडीजी से की थी। इसी के बाद उझानी के इंस्पेक्टर मनोज कुमार और हेड मुहर्रिर अनुज कुमार पर झूठा दस्तावेज तैयार कर गलत रिपोर्ट न्यायालय मे पेश करने और साक्ष्यों से छेड़छाड़ की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें : रात में महिला को अकेली देख भाजपा नेता ने उससे दुष्कर्म किया कपड़े फाड़े और मारपीट की
YOU MOST READ
1 नुक्कड़ सभा कर बीजेपी के लिए मांगा वोट कमल खिलाने घर घर पहुंची निर्मला पासवान
2 आंगनबाड़ी को जन्मतिथि और नाम परिवर्तन के कारण मानदेय भुगतान में आ रही बाधा दूर डीपीओ
3 महिलाओं के कपड़े की माप पुरुष दर्जी नहीं कर सकता यूपी महिला आयोग का सख्त फैसला
4 समोसे के मसाले में निकली आधी छिपकली पांच साल का मासूम अस्पताल में भर्ती इलाज जारी
5 एक साल के मासूम के गले से फंसा हुआ मक्के का दाना निकाल डॉक्टर ने बचाई उसकी जान