सात जन्मों का बंधन सात माह में टूटा कारण सिर्फ इतना पत्नी पति से अधिक पढ़ी लिखी है
The bond of seven births was broken in seven months, simply because the wife was more educated than the husband.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP: Agra : यूपी के ताज नगरी आगरा में परिवार परामर्श केंद्र में जब यह मामला पहुंचा,तो वहां जिसने यह बात सुनी वही हैरान रह गया। थाना एत्माद्दौला मे एक ऐसा ही मामला आया है। इसमें शादी को अभी आठ माह ही हुए हैं,और पति ने पत्नी से अलग रहने का फैसला कर लिया।कारण सिर्फ इतना है कि पत्नी पति से ज्यादा पढ़ी लिखी हुई है।
सात जन्मों का बंधन सात माह में टूटा कारण सिर्फ इतना पत्नी पति से अधिक पढ़ी लिखी है
यह भी पढ़ें : नेग मे 5100 रूपये न मिलने पर नर्स 40 मिनट शिशु को मेज पर रखे रह गई हुई मृत्यु
सात जन्मों का बंधन सात माह में टूटा काउंसलर डॉक्टर अमित गौड़ ने कहा कि युवक ने दलील दी है कि।पत्नी अपनी मनमर्जी चलाना चाहती है।अगर उसे साथ रहना है तो पढ़ाई छोड़ दे।नहीं तो मायके में ही रहे।वहीं पत्नी ने आरोप लगाया है कि शादी से पहले पढ़ाई कराने का भरोसा दिया था। अब पढ़ाना नहीं चाहते हैं। लेकिन उसका पढ़ लिख कर अपने पैरों पर खड़े होना सपना है।शादी होने के पहले शहर में नौकरी करना बताया था।शादी के बाद गांव में रखा। इस मामले में जब समझौता नहीं हुआ तो दोनों को अगली तारीख दे दी गई।
यहां परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को 112 मामले आए हुए थे।इनमें से 10 मामलों में समझौता हो गया।वहीं दूसरा मामला देहात का यहां पहुंचा था।इसमें युवती की शादी यह बात कह कर की गई थी कि लड़का शहर में नौकरी कर रहा है लेकिन शादी के बाद लड़की को गांव पर रखा गया।
काउंसलर डॉक्टर अमित ने इस मामले पर बताया कि,लड़की देहात में रहते हुए खेतों में काम करना नहीं चाहती। वह पति के साथ रहना चाहती है।लेकिन लड़का उसे गांव पर रखना चाहता है।काउंसलिंग में दोनों का समझौता नहीं कराया जा सका।
यह भी पढ़ें : नेग मे 5100 रूपये न मिलने पर नर्स 40 मिनट शिशु को मेज पर रखे रह गई हुई मृत्यु
YOU MOST READ
1 स्पा सेंटर में मसाज के बीच युवक की हरकत से भड़क उठीं युवतियाँ डंडों और बैट से पिटाई की
2 छात्रा से हुई छेड़खानी का विरोध करने पर मनबढ़ मनचलों ने मां बेटे की खूब पिटाई की
3 कोचिंग संचालक को शिक्षक और छात्रा के रोमांस का वीडियो फुटेज लिफाफे में मिला
4 भाजपा ने लिया बागियों पर एक्शन रणजीत चौटाला और आठ बड़े नेता पार्टी से बाहर हुए
5 नमाज पढ़ने,फोटो वायरल होने पर ताजमहल ASI की सफाई वीडियो कब का है पड़ताल जारी