अयोध्या में अवध आगमन और क्षीरसागर पथ उसकी खूबसूरती और बढ़ा देंगे
राम धाम अयोध्या में दो और नए पथ बन जाने से,उसकी खूबसूरती और बढ़ेगी।श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम स्टेशन से बाहर निकलते ही क्षीर सागर और अवध आगमन पथ दिखाई पड़ने लगेंगे।दोनों पथ को एक दूसरे से जोड़ते हुए बनाए जा रहा है।
अयोध्या में अवध आगमन और क्षीरसागर पथ उसकी खूबसूरती और बढ़ा देंगे
अत्याधुनिक स्टेशन के स्तर की तरह बन रहे हैं यह दोनों अवध आगमन,और क्षीर सागर पथ
Avadh arrival and Kshirsagar path in Ayodhya will further enhance its beauty.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Ayodhya : रामधाम अयोध्या को बहुत ही खूबसूरत बनाने के लिए बनाई जा रही पथों की श्रृंखला में अवध आगमन,और क्षीर सागर पथ भी जुड़ जाएंगे।इसे लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपए में बनाया जा रहा है।जैसे ही अयोध्या धाम जंक्शन से श्रद्धालु बाहर निकलेंगे,उनको यह दिखाई पड़ने लगेंगे।
अयोध्या में अवध आगमन और क्षीरसागर पथ उसकी खूबसूरती और बढ़ा देंगे
यह भी पढ़ें : बुजुर्ग की स्वाइन फ्लू से मौत एक और मरीज मिला कानपुर में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर
अयोध्या में अवध आगमन और क्षीरसागर पथ उसकी खूबसूरती और बढ़ा देंगे,जिस तरह से अयोध्या धाम स्टेशन को अत्याधुनिक बनाया गया है।उसे देखते हुए इन दो पथों का निर्माण,लोक निर्माण विभाग कर रहा है। इसमें विशेष रूप से हरियाली खूबसूरती व गुणवत्ता को प्राथमिकता से ध्यान में रखा गया है। पूर्व में बने हुए रामपथ,भक्ति पथ,धर्मपथ और राम जन्मभूमि पथ बनने के बाद,अब दो और नए पथों का निर्माण कार्य बहुत तेज गति से हो रहा है।यहां आने वाले श्रद्धालुओं को,अयोध्या धाम स्टेशन परिसर के बाहर आते ही यह दिखाई पड़ने लगेंगे।
सूत्रों ने बताया कि दोनों पथ एक दूसरे को जोड़ते हुए बनाए जा रहे हैं।यात्री इन पथों पर गुजरते हुए रामपथ तक पहुंचेंगे।अवध आगमन पथ को डामर से,तो क्षीर सागर पथ को भक्ति पथ जैसे,सीमेंट की सीसी रोड की तरह बनाया जा रहा है।जैसे सभी पथ बने हुए हैं।बिल्कुल उन्हीं की तरह यहां भी 2.7 मीटर के फुटपाथ बनेंगे।
जिससे कोई भी यहां आने-जाने में कठिनाई न महसूस करे। विभागीय सूत्रों के कहने के अनुसार,पहले बनाए गए पथों का निर्माण थोड़ा जल्दबाजी में हुआ था। इस कारण बड़ी संख्या में पेड़ों को काटना पड़ा था। इसकी कठिनाई अब श्रद्धालुओं,और आम नागरिकों को उठानी पड़ रही है।
यहां पेड़ों के कट जाने से गर्मी के दिनों में, श्रद्धालु छांव की तलाश में इधर-उधर भटकते हुए देखे गए हैं।अब इन श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए,जिला प्रशासन ने अस्थाई व्यवस्था की है।इसी कारण से अब बनने वाले पथों,अवध आगमन पथ पर पड़ने वाले पेड़ों को नहीं काटा जा रहा है।
दूसरी तरफ मार्ग के बीच में पेड़ों और रंग-बिरंगे फूलों जैसे पौधे लगाने के लिए,जगह छोड़ी जा रही है। विभागीय लोगों का कहना है कि,इन दोनों पथों का निर्माण हो जाने के बाद,अन्य बनाए गए पथों से यह अधिक सुंदर और आकर्षक लगेंगे।
विभाग ने दावा किया है कि दीपोत्सव से पहले, दोनों पथों के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।यहां का कार्य जल्दी से निपटाया जा सके,इसके लिए विभाग में दो से लेकर 20 तारीख तक,मार्ग के आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया है।
प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता सत्य प्रकाश भारतीय ने बताया कि, अधिक से अधिक पेड़ों को बचाने का लक्ष्य है इसे ध्यान में रखकर,मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है।सड़क के बीच-बीच खाली जगह छोड़कर,पेड़ों और खूबसूरती वाले फूल पौधा लगाये जाएंगे ।दोनों पथ अत्याधुनिक स्टेशन के अनुसार बन रहे हैं।इसे शीघ्र ही पूरा कर लेने की कोशिश जारी है।
यह भी पढ़ें : बुजुर्ग की स्वाइन फ्लू से मौत एक और मरीज मिला कानपुर में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर
YOU MUST READ
1 एक करोड़ की रंगदारी दो नहीं तो गंगा नदी में फेंक देंगे,कोचिंग संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई
2 नीलू ने बयां की सच्चाई,कहा भाई को बचाने पीड़िता की बुआ को,चार लाख ट्रांजैक्शन किया था
3 भाजपा विकास नहीं लूट कर रही प्रदेश को फेंक एनकाउंटर की राजधानी बना डाला- अखिलेश यादव
4 थार से आए हथियारबंद बदमाशों ने लड़की को उठाने में असफल होने पर,बीच सड़क घायल कर छोड़ा
5 नीट की तैयारी में जुटी एक छात्रा को,डिलीवरी बॉय की दोस्ती भारी पड़ी,किया गलत काम