आर्टिकल 370 वापस बहाल हो विधानसभा में पेश हुआ प्रस्ताव भाजपा विधायकों का हंगामा

मीडिया सोर्स से मिली खबर के हवाले से जम्मू कश्मीर विधानसभा में पीडीपी विधायक वहीद उर रहमान पारा ने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे और अनुच्छेद 370 हटाने वाला प्रस्ताव लेकर आ गए ।इस पर भाजपा विधायकों ने विरोध शुरू कर दिया।मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वहां कहा कि पांच अगस्त 2019 के फैसले को जम्मू कश्मीर के लोग स्वीकार नहीं करते हैं।जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज सत्र का पहला दिन है।

0 279

आर्टिकल 370 वापस बहाल हो विधानसभा में पेश हुआ प्रस्ताव भाजपा विधायकों का हंगामा

Article 370 should be reinstated, proposal presented in Assembly, ruckus by BJP MLAs.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : Jammu And Kashmir : Shrinagar : मीडिया सोर्स के हवाले से खबर है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा में पीडीपी विधायक वहीद उर रहमान पारा के सत्र के पहले ही दिन जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे और अनुच्छेद 370 हटाने वाले प्रस्ताव के लाते ही वहां हंगामा खड़ा हो गया।भाजपा विधायकों ने इसका जमकर विरोध किया।

आर्टिकल 370 वापस बहाल हो विधानसभा में पेश हुआ प्रस्ताव भाजपा विधायकों का हंगामा

यह भी पढ़ें : सुहागरात पर दुल्हन बिस्तर से गायब जेवर और एक लाख नगदी लेकर प्रेमी संग भागी 

बता दें कि जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने वहां कहा कि हमें मालूम था कि एक सदस्य के द्वारा इसके लिए पहले से ही तैयारी की जा रही थी।लेकिन असलियत यह है कि पांच अगस्त 2019 को लिए गए फैसले को जम्मू कश्मीर के लोगों को स्वीकार नहीं है। अगर उन्होंने इस पर अपनी मंजूरी दी होती तो नतीजे में आज का दिन अलग तरह से होता।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि सदन इस पर कैसे विचार और चर्चा करेगा यह किसी एक सदस्य के द्वारा तय नहीं किया जा सकता।इसके लिए पहले हमारे साथ चर्चा करनी होगी। उन्होंने कहा इस विधेयक की इस समय कोई अहमियत नहीं है आने वाले समय में चर्चा करके इसे अलग तरह से पेश किया जाएगा।विस्तृत डिटेल आगे के अपडेट में दी जायेगी।

यह भी पढ़ें : सुहागरात पर दुल्हन बिस्तर से गायब जेवर और एक लाख नगदी लेकर प्रेमी संग भागी 

YOU MOST READ 

1  सीएम योगी को जान से मारने की धमकी 10 दिनों में दो इस्तीफा नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे 

2  दो दरोगाओं को अवैध वसूली पड़ी भारी ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा बिना मेडिकल हुए फरार 

3  झगड़े की झूठी सूचना देकर पांच सिपाही पार्टी मनाने पहुंच गए पुलिस प्रशासन ने सस्पेंड किया

4  बॉयफ्रेंड ने कहासुनी के बाद लड़की के बाल पकड़ कर उसे थप्पड़ जडे और पिटाई की

5  बालाओं संग मनचलों ने लगाए ठुमके फायरिंग कर उन्हें सलामी दी उन पर लुटाये नोट मुश्किल में फंसे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More