शाकाहारी छात्रों को परोस दिए गए नॉनवेज मोमोज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्राक्टर की सफाई
Aligarh Muslim University proctor cleans up non-veg momos served to vegetarian students.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Alligadh :यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू),में लॉ फैकल्टी में आयोजित हुई प्रेशर पार्टी में,नॉनवेज परोसे जाने पर बवाल हो गया। इसमें पीड़ित हुए शाकाहारी छात्रों का कहना है कि,उन्हें नानबेज मोमोज उन्हें बिना बताए ही सर्व कर दिया गया।जबकि प्राक्टर टीम ने बताया कि वेज और नॉनवेज के स्टॉल अलग-अलग लगाए गए थे।इस मामले की जांच की जा रही है।
शाकाहारी छात्रों को परोस दिए गए नॉनवेज मोमोज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्राक्टर की सफाई
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस के दरोगा का कारनामा वेतन मिला तीस लाख खर्च किया डेढ़ करोड़ एफआईआर दर्ज
शाकाहारी छात्रों को परोस दिए गए नॉनवेज मोमोज,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शनिवार की शाम को,एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई थी।इस फ्रेशर पार्टी में सीनियर प्रेशर के स्वागत के लिए आयोजन हो रहा था। पार्टी के बीच में स्नेक्स परोसा गया।उसी में कुछ हिंदू बच्चों को नॉनवेज मोमोज खाने के लिए उन्हें परोस दिया गया।इसको लेकर फ्रेशर पार्टी में हंगामा खड़ा हो गया।इसकी शिकायत बच्चों ने की है।
जबकि प्रभारी प्राक्टर हसमत अली खान ने कहा है कि,मैनेजमेंट की तरफ से वेज और नॉनवेज दोनों के स्टाल लगाए गए थे।डॉक्टर की टीम ने इसका निरीक्षण भी किया था।फिर वहां किस तरह नॉनवेज मोमोज बच्चों को परोस दिया गया।अभी छात्रों ने इसकी शिकायत विधिक रूप से नहीं की है।शिकायत प्राप्त होने पर इसकी जांच अवश्य कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस के दरोगा का कारनामा वेतन मिला तीस लाख खर्च किया डेढ़ करोड़ एफआईआर दर्ज
YOU MOST READ
1 जिसे दीपक समझा वह फहाद निकला धर्मांतरण बाद निकाह फिर देह व्यापार कराना शुरू
2 पहले अगवा किया फिर की पिटाई आरोप में अयोध्या से चर्चित सांसद अवधेश के बेटे पर केस दर्ज
3 चप्पल ने ले ली तीन लोगों की जान तीन युवक बारी-बारी से चप्पल निकालने कुएं में उतरे गई जान
4 वह उसकी बहन को चाहता है विरोध भाई के लिए जानलेवा बना घेर कर पीटा गया हुई मौत
5 पहले मंगेश और अब अनुज एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर उस पर एक लाख का इनाम था