छोटी सी चूक और मेरठ की दंपति के खाते से निकल गए 3.10 करोड़ मोटी कमाई का झांसा देकर की ठगी
साइबर ठगों ने छोटी सी चूक होते ही मेरठ में एक रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति के खाते से ऑनलाइन तीन करोड़ से भी अधिक की ठगी कर ली है।यह दंपति कुछ करते तब तक उनके खाते से सारी रकम उड़ा ली गई थी।ऐसा साइबर ठगों ने दंपति को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में मोटी कमाई होने का झांसा देकर कर लिया है।
छोटी सी चूक और मेरठ की दंपति के खाते से निकल गए 3.10 करोड़ मोटी कमाई का झांसा देकर की ठगी
A small mistake and a couple from Meerut were cheated on the pretext of earning Rs 3.10 crore from their account.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : UP : Lucknow Desk : Meerut : यूपी के मेरठ में साइबर ठगों ने छोटी सी चूक होते ही मेरठ में एक रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति के खाते से ऑनलाइन तीन करोड़ से भी अधिक की ठगी कर ली है।इसके लिए साइबर ठगों ने दंपति को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग मे मोटी कमाई का झांसा देकर 3.10 करोड रुपए उड़ा लिए हैं।पीड़ित दंपति रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज के सेवानिवृत प्रोफेसर एके अग्रवाल और उनकी पत्नी अंजना अग्रवाल की सहमति के खिलाफ आरोपियों ने शेयर खरीद लिए। दंपति को उनके साथ हुई ऑनलाइन ठगी का पता तब चला जब उन्होंने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया।जांच होने पर पाया गया कि दंपति के नाम से किसी भी शेयर की खरीदारी नही की गई है।यहां साइबर क्राइम थाने में मामले का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
छोटी सी चूक और मेरठ की दंपति के खाते से निकल गए 3.10 करोड़ मोटी कमाई का झांसा देकर की ठगी
यह भी पढ़ें : यूपी में पहले गमला चोरी अब लग्जरी कार से बकरियां चोरी करता हुआ युवक पकड़ा गया
बता दें कि गंगानगर थाना क्षेत्र में गंगासागर के रहने वाले एके अग्रवाल ने एसएसपी से मिलकर उनको दिए गए अपने शिकायती पत्र में बताया है कि महिला अनाया शर्मा और युवक रितेश जैन ने उन्हें व्हाट्सएप्प कॉल और मैसेज कई बार किया। इन दोनों ने शेयर ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा करवाने का उन्हें झांसा दिया। इन लोगों के बार-बार अनुरोध करने पर एके अग्रवाल ने 26 सितंबर को ब्रांडीवाइन ग्लोबल कंपनी में एचएनआई (हाई नेटवर्थ इंवेस्टमेंट) खाता खुलवा लिया।उन्होंने शुरू शुरू में इसमें 50 हजार रूपये का निवेश किया।
अलग-अलग खातों में पौने दो लाख रुपए की 22 ट्रांजेक्शन हुई
सेवानिवृत्ति प्रोफेसर दंपति ने अपनी शिकायत में एस एसपी को आगे बताया कि इसके बाद आरोपियों ने 10 अक्टूबर तक 22 ट्रांजेक्शन में करीब एक करोड़ 73 लाख 25 हजार रुपए कई बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिए। उन्हें बताया गया कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर उन्हें आवंटित हुए हैं।यह सभी शेयर ब्रांडी वाइन ग्लोबल के पास हैं।
इसी के बाद उनके खाते में से 9,52,574 रुपए फ्रीज कर लिए गए।22 अक्टूबर को उन्हें बताया गया कि वह अपने शेयर 31 अक्टूबर तक बेच नहीं सकते।जबकि इन शेयरों का कोई भी विवरण उनको नहीं दिया गया। इसके बाद दंपती ने अपने खाते से कई बार धनराशि निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन वह केवल 10 लाख रुपए ही उसमें से निकाल पाए।
सेवानिवृत प्रोफेसर दंपति ने अपने पैन नंबर के जरिए बीएससी/ एनएससी में अपने खाते की जानकारी करने की कोशिश की,लेकिन उन्हें वहां अपने नाम पर कोई शेयर आवंटित हुआ नहीं मिला।इस पर उन्होंने व्हाट्सएप कॉल के जरिए अनाया शर्मा से संपर्क किया तो अनाया ने उनसे सेबी से संपर्क करने की सलाह दी। वहीं उन्हें खाते के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
सेवानिवृत प्रोफेसर की पत्नी को भी ठगा गया
सेवा निवृत प्रोफेसर एके अग्रवाल की पत्नी अंजना अग्रवाल ने भी एक खाता तीन अक्टूबर को रितेश जैन और अनाया शर्मा के अनुरोध पर खुलवा लिया था।उन्होंने भी शुरू शुरू में एक लाख रूपये इसके बाद 50 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए,और फिर 13 ट्रांजेक्शन में एक करोड़ 37 लाख 56 हजार रूपये उनके द्वारा बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए थे।
सेवा निवृत प्रोफेसर की पत्नी को भी बताया गया था कि उन्हें हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड सहित कई अन्य कंपनियों के शेयर आवंटित किए गए हैं। यह सभी शेयर इस समय ब्रैंडीवाइन ग्लोबल के पास हैं। जबकि उनके खाते में 9,97,784 रुपए फ्रीज कर दिए गए। सेवानिवृत्ति प्रोफेसर की पत्नी को भी बताया गया कि वह अपने शेयर 31 अक्टूबर तक बेच नहीं सकती। वह अपने खाते से केवल 1,88,300 रूपये ही निकाल पाई थी।
सेवानिवृत प्रोफेसर दंपति को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फंसाया
एके अग्रवाल ने बताया कि सीओआई भारतीय स्टॉक मार्केट अपडेट के नाम एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए उन्हें फंसा लिया गया।28 दिसंबर 2021 को 157 सदस्यों वाला यह ग्रुप बना हुआ है।इस ग्रुप में केवल 7-10 सक्रिय सदस्य हैं।इस ग्रुप में प्रतिदिन दो बजे और आठ बजे तक ट्रेनिंग दिया करता और शेयर ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा होने का झांसा देता था।
मेरठ के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि पीड़ित प्रोफेसर दंपति की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इस मामले की छानबीन हो रही है। आरोपियों को खोजने की कोशिश की जा रही है। ट्रांसफर की गई रकम फ्रीज करने के लिए सभी बैंकों को रिपोर्ट भेज दी गई है।
यह भी पढ़ें : यूपी में पहले गमला चोरी अब लग्जरी कार से बकरियां चोरी करता हुआ युवक पकड़ा गया
YOU MOST READ
2 पटाखों से उत्सव मनाने के बीच आधी रात के करीब 150 से अधिक लोग घायल आठ की हालत गंभीर
3 11 साल का बनवास खत्म करने दिल्ली में कांग्रेस ने शुरू की न्याय यात्रा यह भारत जोड़ो यात्रा जैसी
4 निकाह में छुहारा लूटने की ऐसी होड़ मची कि घरातियों और बारातियों में खूब चलीं कुर्सियां
5 गर्भवती को ऑफिस में ड्यूटी के बीच दर्द उठने पर छुट्टी ना मिलने से पेट में पल रहे बच्चे की मौत