बच्ची युक्ति के इलाज के लिए राज्यपाल की सहायता बहुत कम जरूरत 46 लाख इकट्ठा हुए 20 लाख
जयपुर में बच्ची युक्ति कुशवाहा के इलाज के लिए राज्यपाल ने एक लाख रूपये की जो सहायता दी है वह बहुत कम है।उसके इलाज में 46 लाख रुपए खर्च होने हैं। वहीं अभी तक केवल 20 लाख रुपए इकट्ठा हुए हैं। युक्ति अभी तीन साल की है। वह जन्म के एक माह से डायमंड ब्लैफेन एनीमिया रोग से ग्रसित है। उसका बोनमैरो ट्रांसप्लांट होना है। बच्ची की मां ने उसे बचाने लोगों से मदद की भावुक अपील की है।
बच्ची युक्ति के इलाज के लिए राज्यपाल की सहायता बहुत कम जरूरत 46 लाख इकट्ठा हुए 20 लाख
बच्ची एक माह की आयु से डायमंड ब्लैफेन एनीमिया रोग से ग्रसित
बच्ची के बोनमैरो ट्रांसप्लांट मे कुल 46 लाख रुपए खर्च होंगे केवल 20 लाख रुपए इकट्ठा हुए
बच्ची की मां ज्योति का लोगों से रोते हुए बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक मदद देने की भावुक अपील
Governor’s help is very little needed for the treatment of girl Yukti, 46 lakhs were collected, 20 lakhs.Vishva Bharti : Editor Pic : Mahendra dadhich : New Delhi Desk : Rajsthan : Jaipur : राजस्थान के जयपुर में बच्ची युक्ति कुशवाहा के इलाज के लिए राज्यपाल ने एक लाख रूपये की जो सहायता दी है, वह बहुत कम है। उसके इलाज में 46 लाख रुपए खर्च होने हैं। वहीं अभी तक केवल 20 लाख रुपए इकट्ठा हुए हैं। युक्ति अभी तीन साल की है।वह जन्म के एक माह से डायमंड ब्लैफेन एनीमिया रोग से ग्रसित है।उसका बोनमैरो ट्रांसप्लांट होना है। बच्ची को एक महीने की आयु से खून चढ़ाया जा रहा है। इसकी वजह से उसके शरीर में आयरन की मात्रा बहुत ज्यादा हो गई है। इसी से उसके लीवर किडनी और हार्ट पर बहुत खराब असर पड़ा है। डॉक्टर ने बच्ची के माता-पिता को बोनमैरो ट्रांसप्लांट की सलाह दी है। इससे उसकी जान बचाई जा सकती है।जबकि उसके परिवार के पास जो कुछ जमा पूंजी थी सब उसके अब तक के इलाज में खर्च हो गया है। बच्ची की मां ज्योति और परिवार ने अपना फोन नंबर और बैंक अकाउंट 9694843266, 7976961996- बैंक AC NO. 2223330020991279 आईएफसी कोड RATNOVAAPIS जारी किया है। कोई भी इस पर राशि ट्रांसफर कर सकता है।
बच्ची युक्ति के इलाज के लिए राज्यपाल की सहायता बहुत कम जरूरत 46 लाख इकट्ठा हुए 20 लाख
बता दें कि बच्ची की मां ज्योति का मायका रुपइडीहा कस्बे में है,और उसकी शादी जयपुर में हुई है। वहीं बच्ची के पिता साभा सिंह एक होटल में काम करते हैं। जहां उनको बहुत कम सैलरी मिलती है।जब कि उसके जन्म के एक माह से डायमंड ब्लैफेन एनीमिया रोग से ग्रसित होने की वजह से उसे तीन वर्षों से खून चढ़ाया जा रहा है। इसमें उसके माता के पिता के पास जो कुछ जमा पूंजी थी सब खर्च हो चुका है। अब उनके पास आगे के इलाज के लिए कुछ नहीं बचा है।राज्यपाल ने केवल एक लाख रुपए की सहायता उन्हें दी है।उसे मिलाकर अब तक उनके पास केवल 20 लाख रुपए इकट्ठा हुए हैं। जबकि उसके बोन मैरो ट्रांसप्लांट का कुल खर्च 46 लाख रुपए होना है।लेकिन बच्ची के परिजनों को अभी 27 लाख रुपए इलाज के लिए और चाहिए।इसकी व्यवस्था न होने पर बच्ची की जान भी जा सकती है।
तीन साल की बच्ची युक्ति कुशवाहा की मां ज्योति और उसके परिवार ने रोते हुए,सभी दयालु लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा है कि उनकी बच्ची के जान को बचाने के लिए आप सभी लोग उनकी मदद करें। अगर समाज के दयालु लोगों ने उनकी मदद नहीं की तो बच्ची की जान को बचाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने समाज के दानदाताओं से सहयोग करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और बैंक का अकाउंट नंबर भी जारी किया है।
कोई भी दयालु व्यक्ति और दानदाता अगर बच्ची की जान बचाना चाहता है,तो यहां दिए गए मोबाइल नंबर पर उनसे बात कर सकता है। और उनके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट के नंबर में आर्थिक सहायता भी भेज सकता है। यहां नीचे मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर दिया गया है। मोबाइल नंबर 9694843266,7976961996 है – बैंक अकाउंट नंबर – 2223330020991279, आईएफसी कोड RATNOVAAPIS,’कोई भी इस पर राशि ट्रांसफर कर सकता है।
YOU MOST READ
1 पार्क में बच्चियों के खेलते समय छेड़छाड़ करने वाला एक्सईएन पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया
2 कन्याओं के भोज में मुस्लिम बच्ची के शामिल होने पर पत्थर चले यहां टीके का मामला भी उठा
3 शहाबुद्दीन बना अर्जुन इस्लाम छोड़कर अपना लिया हिंदू धर्म विश्व हिंदू परिषद ने करवाया धर्म परिवर्तन
4 NCPCR की तरफ से मदरसा फंड बंद करने की सिफारिश की गई बीजेपी ने किया स्वागत
5 ताज नगरी में देह व्यापार के मामले थम नहीं रहे होम स्टे और अब फ्लैट,पति-पत्नी गिरफ्तार