गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों को संविधान, एकता और सामाजिक समरसता का संदेश
चित्तौड़ा, बहराइच।
देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी, विकास खंड चित्तौड़ा, बहराइच के पद पर कार्यरत श्री आनंद पाल ने क्षेत्रवासियों एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर श्री आनंद पाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें भारतीय संविधान की गरिमा, लोकतांत्रिक मूल्यों तथा नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास में महिला एवं बाल कल्याण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा संचालित महिला एवं बाल विकास योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही सच्चे अर्थों में गणतंत्र दिवस की भावना है।
अंत में श्री आनंद पाल ने सभी नागरिकों के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना करते हुए 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

