जोमैटो डिलीवरी ब्वाय की गोली मारकर हत्या वह बुधवार की शाम को बिना बताए घर से निकला था
गोरखपुर में सहजनवा थाना क्षेत्र के कोमा बाग (भैसहां)के निकट गुरुवार को सुबह एक जोमैटो डिलीवरी ब्वाय का शव पाए जाने से आसपास के लोग सहम गए।वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई इनमें से कुछ लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।इसके बाद स्थानीय पुलिस फॉरेंसिक टीम और डागस्क्वाड के सहित वहां पहुंच गई और मौके पर छानबीन शुरू कर दी।
जोमैटो डिलीवरी ब्वाय की गोली मारकर हत्या वह बुधवार की शाम को बिना बताए घर से निकला था
Zomato delivery boy shot dead. He had left home without informing on Wednesday evening.Vishva Bharti : Editor Pic : Ram Kumar Singh : State Byuro UP : Lucknow Desk : Gorakhpur : यूपी के गोरखपुर में सहजनवा थाना क्षेत्र के कोमा बाग (भैसहां)के निकट गुरुवार को सुबह जोमैटो डिलीवरी ब्वाय का शव पाए जाने से आसपास के लोग सहम गए। वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इनमें से कुछ लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।इसके बाद स्थानीय पुलिस फॉरेंसिक टीम और डागस्क्वाड के सहित वहां पहुंच गई और मौके पर छानबीन शुरू कर दी।स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान धीरेंद्र दुबे उर्फ विशाल (32 वर्ष) रहने वाले सीहापार जोमैटो के डिलीवरी बॉय के रूप में की है।
जोमैटो डिलीवरी ब्वाय की गोली मारकर हत्या वह बुधवार की शाम को बिना बताए घर से निकला था
यह भी पढ़ें : थाने में धरना प्रदर्शन करने की वजह से सपा विधायक सहित 127 सिपाहियों पर केस दर्ज हुआ
बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम एवं डॉग डागस्क्वाड ने वहां छानबीन शुरू कर दी है।फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने जांच के बाद बताया कि जोमैटो डिलीवरी ब्वाय को सटाकर पिस्तौल से गोली मारी गई है।जबकि डॉग स्क्वॉड ने भी साक्ष्य इकट्ठा किये। एसओ विशाल उपाध्याय ने युवक की जेब से कुछ कागजात बरामद किए हैं। उसमें मिली जानकारी के अनुसार युवक धीरेंद्र दुबे उर्फ विशाल (32 वर्ष) पुत्र कृष्ण प्रताप सीहापार का रहने वाला है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह जोमैटो में डिलीवरी ब्वाय का काम करता है था।
आपको बता दें कि परिवार के लोग घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए।उन्होंने पुलिस से बताया कि विशाल बुधवार की शाम को चार बजे घर से बिना बताए हुए बाइक से निकला था। परिवार के लोगों ने पुलिस को यह भी बताया कि करीब दो माह पहले कसरवल में विशाल से कुछ लोगों ने मारपीट की थी।
बता दें कि विशाल के परिवार मे उनके पिता अपने भाइयों में सबसे छोटे हैं।वह खेती किसानी का कार्य करते हैं। मृतक विशाल के परिवार ने पुलिस को अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जबकि पुलिस ने विशाल के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया है। वहीं आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के बड़े अधिकारियों ने बताया कि घटना का बहुत जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : थाने में धरना प्रदर्शन करने की वजह से सपा विधायक सहित 127 सिपाहियों पर केस दर्ज हुआ
YOU MOST READ
1 प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा के मौत मामले में बड़ा खुलासा प्रेम प्रसंग में गई जान
2 राजस्थान में वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी रमेश मीणा ने खोया आपा एसडीएम को जड़ा थप्पड़
3 यूपी में पहली बार योगी ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बनाई निबंधन मित्रों की नई पोस्ट
4 गर्भवती महिला को ले जाते समय एंबुलेंस में लगी आग, जोरदार धमाके से आसपास के घरों के शीशे टूटे
5 प्रदर्शन के चौथे दिन पुलिस और छात्रों के बीच झड़प बैरिकेड तोड़े हालात बिगड़े