प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने रास्ते से हटाया अपने ही सुहाग की हत्या कर फूंका शव
The wife removed the husband who was becoming a hindrance in their love relationship, killed her own husband and burnt his body.Vishva Bharti : Ayush Pandey UP : Lucknow Desk : Etava : यूपी के इटावा में प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने रास्ते से हटा दिया।अपने ही सुहाग की हत्या कर उसके शव को जला दिया। पति के शव को परिषदीय स्कूल परिसर मे जलाने पर मृतक की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस महिला के साथी की खोज कर रही है। अधजला शव स्कूल परिसर में शनिवार की सुबह बरामद किया गया था।इस मामले में पुलिस ने केवल 12 घंटे के भीतर ही घटना का खुलासा कर दिया है।बता दें कि बरसेहार थाना क्षेत्र में रम्पुरा लौहरई गांव खुशबू पुत्री चरन सिंह ने स्थानीय थाने में अपने पिता की हत्या किए जाने का केस दर्ज कराया था।
प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने रास्ते से हटाया अपने ही सुहाग की हत्या कर फूंका शव
बता दें कि खुशबू महिला के पहले पति की बेटी है।खुशबू का आरोप है कि उसकी मां गीता देवी एवं जबर सिंह ने उसके पिता की हत्या करने के बाद उनके शव को प्राइमरी स्कूल परिसर में फूंक दिया है।शनिवार की सुबह स्कूल में छात्रों ने उनके अधजले शव को देखा था।पुलिस के जांच करने पर उसको हत्या का सुराग मिल गया।इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी गीता देवी को हिरासत में ले लिया।पुलिस की पूछताछ में गीता देवी ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही अपने प्रेमी जबर सिंह के साथ मिलकर पति की हत्या करने के बाद उनके शव को स्कूल परिसर में जला दिया है।महिला ने पूछताछ में बताया कि उसके पहले पति संजय की बहुत पहले मौत हो चुकी है।उसने बाद में चरण सिंह से शादी कर ली थी। वहां चरन सिंह के दोस्त जबर सिंह से उसकी दोस्ती हो गईं थी।इसी को लेकर पति-पत्नी में रोज-रोज लड़ाई झगड़ा होने लगा था।
आपको बता दें कि कुछ दिनों के बाद जबर सिंह सोनीपत में नौकरी करने लगा था।गीता देवी सोनीपत में जबर सिंह के साथ रहने लगी थी।गीता देवी ने मारपीट का एक मुकदमा अंकित यादव के खिलाफ चल रहा था।14 नवंबर को इसी मुकदमे की तारीख करने वह आई हुई थी।पेशी करने के बाद समझा बूझाकर चरन सिंह उसे घर ले गया था। घर पहुंचने पर दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हो गया।इसको लेकर वह नाराज हो अपने कथित प्रेमी जबर सिंह को बुलाकर महिला ने पति की हत्या की योजना तैयार कर ली।फिर दुकान से लौटते समय स्कूल के नजदीक पति को रोक लिया।
आरोपित महिला ने पुलिस को आगे बताया कि पति को रोकने के बाद उससे बातचीत करने के लिए स्कूल के भीतर लेकर चली गई।वहां पीछे से भारी वस्तु से सिर में वार करके चरन सिंह को पहले बेहोश कर दिया। फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। स्कूल परिसर में पड़े कूड़ा करकट और आलू के बोरों से उसे जला दिया।
एसपी ने कहा कि मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरे आरोपी जबर सिंह की खोज की जा रही है। एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम मे क्षेत्राधिकारी सैफई पहुप सिंह व थानाध्यक्ष बसरेहर समित चौधरी एवं उनकी टीम की प्रशंशा की है।
YOU MOST READ
2 मेटा से अलर्ट मिलने पर 15 मिनट के भीतर पहुंची पुलिस बच गई युवक की जान इंस्टा पर डाला था वीडियो
3 महिला की हत्या करके उसके शव को सूटकेस में भरकर नेशनल हाईवे पर बाईपास के नीचे फेंका
4 गायत्री परिवार की शोभायात्रा में शामिल महिलाओं का स्वस्ति वाचन और फूल बरसा कर भव्य स्वागत
5 बनारस में एक युवक ने दरोगा को जड़ा थप्पड़ साथी पुलिस कर्मियों ने उसे अपने घेरे में लेकर बचाया