यूपी की चोरनी ने मुंबई की मालकिन के उड़ाये गहने व्हाट्सएप डीपी से चोरी का हुआ खुलासा

मुंबई में चोरी के आभूषण पहनकर जैसे ही उसका फोटो यूपी की एक 20 वर्ष की महिला ने व्हाट्सएप की डीपी में लगाई वह पकड़ी गई। पीड़िता ने आरोपी को उसके व्हाट्सएप डीपी में चोरी के अपने आभूषण पहने देखा। महिला पर आरोप लगा है कि उसने खार में अपने मालकिन के घर से 34 लाख के सोने के आभूषण और नकदी चुराई थी।

0 171

यूपी की चोरनी ने मुंबई की मालकिन के उड़ाये गहने व्हाट्सएप डीपी से चोरी का हुआ खुलासा

UP thief steals jewelery from Mumbai mistress, theft revealed through WhatsApp DP.Vishva Bharti : Vijay Kumar Patel : Maharashtra : Mumbai : Khar : महाराष्ट्र के मुंबई में यूपी की एक 20 वर्ष की महिला ने खार में अपने मालकिन के घर से 34 लाख के सोने के आभूषण और नकदी चुराई थी। आरोपी ने जैसे ही मालकिन के घर से चुराए हुए आभूषण पहन कर उसकी फोटो अपने व्हाट्सएप की डीपी में लगाई और उसकी मालकिन ने जब देखा तो उसने अपनी ज्वेलरी पहचान ली।

इसके बाद मुंबई की खार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आरोपी महिला के विरुद्ध 34 लाख रुपए की कथित चोरी का केस पंजीकृत कर लिया है।मुंबई की खार पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला महिमा निषाद बताई जाती है।उसने अपने मालकिन के घर से चोरी करने की बात कबूल ली है।

यूपी की चोरनी ने मुंबई की मालकिन के उड़ाये गहने व्हाट्सएप डीपी से चोरी का हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें : छात्रावास में गुप्त कैमरा शावर में छिपा था छात्राओं ने इसके खिलाफ जमकर हंगामा किया 

बता दें कि 57 वर्ष की महिला पांचाली ठाकुर अपने भाई के साथ मुंबई के खार में रहती है। वहीं उसके माता-पिता उससे कुछ दूरी पर रहते हैं। एक दुर्घटना में उनके माता की रीड की हड्डी टूट गई थी। इसीलिए उन्होंने महिमा निषाद को उनकी देखभाल के लिए रखा था।

20 वर्षीय चोरनी यूपी की रहने वाली है

चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिमा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। वह यहां मुंबई के वाकोला में रहती है। जांच अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की मां के कमरे में एक लाकर बना हुआ है।उसी में वह आभूषण और नकदी रखती थीं।उन्होंने लाकर की एक चाबी अपनी मां को भी दे रखी है।

नौकरानी के व्हाट्सएप प्रोफाइल की डीपी से चोरी का खुलासा हुआ

आपको बता दें कि पीड़िता ने पुलिस को दी हुई तहरीर में लिखा कि दीपावली में लक्ष्मी पूजन के दिन पांचाली अपने आभूषण लेने मां के पास गई तो वहां लाकर खोलने की चाबी उनको नहीं मिली।उन्होंने दूसरी चाबी से लाकर खोला तो वहां 34 लाख से अधिक कीमत के आभूषण और पांच हजार नकदी उनको गायब मिली।इस पर उन्होंने अपने माता-पिता को यह बात बताई जिसे सुनते ही वह दोनों हक्के-बक्के रह गए।

बताते चलें कि यूपी की महिला महिमा ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद किसी बात से नारजगी का बहाना बनाकर वहां काम करना बंद कर दिया था। इस वजह से पीड़िता स्वयं ही अपने माता-पिता की देखभाल करने के लिए उनके पास रहने लगी। पांचाली को एक सप्ताह बाद अपने भाई के घर जाना था। इस कारण से वह महिमा को कॉल करके दोबारा अपने यहां बुलाना चाह रही थी।

बता दें कि जब पंचाली ने अपने मोबाइल पर महिमा का नंबर कॉल करने के लिए सर्च किया तो उसकी डीपी मे उसने महिमा के गले में सोने की चेन और दाहिने हाथ में अंगूठी पहने देखी वह उनकी मां की थी। इसी के बाद पांचाली को यह पता चल गया था की महिमा ने ही उसके लाकर से आभूषणों की चोरी की है।

पांचाली ने इसके बाद महिमा को फोन न करके उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद खार पुलिस ने पांचाली की तहरीर पर महिमा के विरुद्ध चोरी का मुकदमा पंजीकृत करके उसको गिरफ्तार कर लिया है।

महिमा फोटो खिंचवाने की बहुत शौकीन थी इसी शौक ने उसे जेल भिजवा दिया

खार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला महिमा को रोज-रोज अपने व्हाट्सएप के डीपी में नए-नए फोटो और वीडियो रखने का बहुत शौक है।महिमा ने महिला के घर से आभूषण की चोरी करने के बाद दिवाली पर उसको पहनकर फोटो खिंचवाई थी।फिर उसे अपने व्हाट्सएप की डीपी में लगा रखा था।जिसे देखकर पीड़िता महिला उन्हें पहचान गई और आरोपी के चोरी का खुलासा हो गया।

यह भी पढ़ें : छात्रावास में गुप्त कैमरा शावर में छिपा था छात्राओं ने इसके खिलाफ जमकर हंगामा किया 

YOU MOST READ 

1  जयमाल तोड़ दूल्हा स्टेज से कूदा, पास खड़ी दुल्हन गिर पड़ी, बारातियों ने जमकर चलाये लात घूंसे 

2  तीन घंटे डांस और गाने, गवाए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी छात्र की रैंगिंग से मौत 15 पर FIR 

3  21 हजार सौंपते हुए कहा लाचार व्यक्ति की मदद में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगें नगर पंचायत अध्यक्ष

4  बारात में दुल्हन पक्ष की लड़की को रसगुल्ला नहीं मिला, तो बाराती घराती भिड़े पीएसी बुलानी पड़ी 

5  पति के दोस्त ने उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया और पति वीडियो बनाता रहा पुलिस में केस दर्ज 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More