23 से शुरू यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रदेश के बाहर से सबसे अधिक 2.5 लाख बिहार के अभ्यर्थी शामिल

भारत के सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों के युवा,यूपी पुलिस में सिपाही बनने के लिए सपना देख रहे हैं। आगामी होने वाली परीक्षा में इनकी संख्या छह लाख 30 हजार 481 ज्ञात हुई है।इनमें आठ केंद्र शासित प्रदेशों के अभ्यर्थी शामिल हैं।

0 90

23 से शुरू यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रदेश के बाहर से सबसे अधिक 2.5 लाख बिहार के अभ्यर्थी शामिल

“UP police recruitment exam starts from 23rd, maximum 2.5 lakh candidates from Bihar appear from outside the स्टेट. Vishva Bharti : Akhilesh Rai : Lucknow : देशभर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के युवाओं में यूपी पुलिस में सिपाही बनने का जोश हाई है।उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के युवा भी यहां पुलिस बनने का सपना देख रहे हैं यह संख्या बहुत बड़ी है जो छः लाख तीस हजार 481 तक है।जिसमें आठ केंद्र शासित प्रदेशों के अभ्यर्थी भी शामिल हैं।यूपी के अलावा अन्य प्रदेशों से आने वाले 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का पूरा विवरण संबंधित जनपदों की पुलिस को भेजा जा चुका है।

23 से शुरू यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रदेश के बाहर से सबसे अधिक 2.5 लाख बिहार के अभ्यर्थी शामिल

यह भी पढ़ें  : आरएसएस कार्यकर्ता भाजपा के साथ चुनावी शंखनाद करेंगे यूपी उपचुनाव की कमान अब संघ ने संभाल ली है

देशभर के राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से अभ्यर्थियों काbपुलिस भर्ती बोर्ड ने जारी आंकड़े मे यूपी के बाहर के प्रदेशों से सबसे ज्यादा दो लाख 67 हजार 296 अभ्यर्थी बिहार बिहार से सम्मिलित हुए हैं। जबकि मध्य प्रदेश का नंबर दूसरा है।यहां से 98 हजार 400 अभ्यर्थियों ने अपना फॉर्म जमा किया है।और तीसरे नंबर पर राजस्थान से 97 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित हुए हैं।वही दिल्ली से 42260 एवं उत्तराखंड से 14627 अभ्यर्थी शामिल है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में मिजोरम से केवल तीन युवकों ने अपना आवेदन किया है।वही पांडिचेरी से चार,नागालैंड से 11,सिक्किम से छः,जबकि गोवा से केवल 29 युवा परीक्षा में शामिल हुए हैं।

यूपी सिपाही भर्ती के लिए 23 और 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए 10 लाख से अधिक प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जा चुके हैं।21 अगस्त की रात तक का यह आंकड़ा है।जबकि 25 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 22 अगस्त को डाउनलोड कर सकेंगे।

यूपी पुलिस में आरक्षित नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।इसके लिए बुधवार को जिला प्रशासनिक मुख्यालय कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट के 55 नंबर कक्ष में यह कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।पुलिस भर्ती की यह परीक्षा 23,24,25, 30 और 31 अगस्त में दो पालियों मे होगी।

डीएम सूर्यपाल गंगवार के मुताबिक पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे के भीतर संपन्न होगी।प्रत्येक पाली में 40 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे।क्लॉक रूम परीक्षा केंद्रों के गेट के बाहर या नजदीक बनाए जाएंगे।यहां जिन कार्मिकों की ड्यूटी होगी उनके और अभ्यर्थियों के मोबाइल जमा करने का काउंटर होगा।इसके अलावा महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शौचालय अलग-अलग होंगे।यहां मोबाइल शौचालय बनाने का आदेश भी दिया गया है।

यूपी भर्ती पुलिस परीक्षा से संबंधित किसी भी शिकायत या जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है।नीचे दिए गए इन नंबरों पर डायल करके अभ्यर्थी जानकारी ले सकेंगे। 0522-2611118 और, 0522-2611117,और 0522-2611119 यह तीनों नंबर कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम मे स्थित हैं ।

यह भी पढ़ें  : आरएसएस कार्यकर्ता भाजपा के साथ चुनावी शंखनाद करेंगे यूपी उपचुनाव की कमान अब संघ ने संभाल ली है

YOU MUST READ 

1 एम्स और केंद्रीय अस्पतालों के डार्क स्पॉट सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

2 कत्ल के 18 घंटा बीतने पर भी होटल के स्टाफ ने नही की युवती की खोजखबर हत्या करने के बाद मंगेतर ने भी जान दे दी

3 सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर आए फैसले के विरोध में भारत बंद का असर यूपी में बेअसर

4 नर्स ने बताया मुझे कमरे में बंद कर डॉक्टर ने रात भर दुष्कर्म किया और रो पड़ी

5 छात्रा ने कोचिंग की छत से कूद कर जान दी थी पिता ने उसके दोस्त पर केस दर्ज कराया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More