यूपी पुलिस के सिपाही को गर्दन में गोली मारी गई हालत नाजुक दो गिरफ्तार हुए-मथुरा
UP police constable shot in the neck, condition critical, two arrested -Mathura.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP: Mathra : यूपी में मथुरा सदर थाना क्षेत्र में स्थित टंकी चौराहे पर लड़ाई झगड़े के बीच सिपाही को गोली मारी गई।गोली सिपाही के गर्दन में आकर धंस गई।इसी समय उधर से गुजर रही महिला थाना प्रभारी ने उसे सड़क के किनारे पड़े हुए देखा।उन्होंने सिपाही को जिला चिकित्सालय में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया।उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।सिपाही की तैनाती बदायूं पुलिस लाइन में बताई जाती है।
यूपी पुलिस के सिपाही को गर्दन में गोली मारी गई हालत नाजुक,दो गिरफ्तार हुए-मथुरा
यह भी पढ़ें : सपा के एक और नेता पर दुष्कर्म का केस दर्ज सहयोगी महिला का आरोप,चर्चा हुई तेज
यूपी पुलिस के सिपाही को गर्दन में गोली मारी गई है।घटना के आरोपियों में चचेरा भाई और उसके पड़ोसी शामिल हैं।सिपाही के पिता ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।उनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। रोशन विहार कॉलोनी लक्ष्मी नगर थाना जमुना पार के रहने वाले अजीत कुमार बदायूं जिले में सिपाही के पद पर नियुक्त हैं।वह 10 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर मथुरा आए हुए हैं।
देर रात में वह घर से करीब साढ़े नौ बजे किसी काम से निकले थे।उनके साथ उसके दो दोस्त सौरभ और अनुप भी मौजूद थे।रात में सवा बारह बजे के करीब टंकी चौराहे के निकट उसके चार पड़ोसी युवक वहां मिल गए।आरोप लगा है कि यहां चारों पड़ोसियों का सिपाही से लड़ाई झगड़ा होने लगा।इसी बीच आरोपी अनिल चौधरी ने सिपाही अजीत को उसकी गर्दन में गोली मार दी।
गर्दन में गोली लगते ही अजीत वहीं गिर पड़ा। तभी वहां से निकल रही महिला थाना प्रभारी रंजना सचान ने गंभीर हाल में सड़क किनारे पड़े हुए अजीत को देखा।उन्होंने तत्काल जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया।सिपाही की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया है।सीओ सिटी प्रवीन मलिक ने जानकारी दी है कि आरोपी नीरज और अमित को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।शेष दो अन्य की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
घायल सिपाही का पूर्व में हुआ विवाद पड़ोसियों को दुश्मन बनाया
सिपाही के पिता ने कहा कि बेटे के दोस्त अनूप प्रीति विहार कॉलोनी के रहने वाले और सौरभ रोशन बिहार में रहते हैं।इन्होंने जानकारी दी कि अजीत को टंकी चौराहे पर पहले हुए विवाद के मामले में अनिल मीरा बिहार व अनिल जमुनापार नीरज जमुनापार और अमित फौजी बालाजीपुरम के रहने वालों ने तमंचे से अजीत को गोली मारी है।
यह भी पढ़ें : सपा के एक और नेता पर दुष्कर्म का केस दर्ज सहयोगी महिला का आरोप,चर्चा हुई तेज
YOU MUST READ
1 मेकअप मे न होना पत्नी को बहुत महंगा पड़ा पति नाराज बात पुलिस तक पहुंची ऐसे हुआ समझौता
2 देर रात दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे सांसद परिवार ने मिलने से मना किया जताया विरोध- अयोध्या
3 नशीला पदार्थ पिला नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म कर उसे न्यूड हालत में छोड़कर भागे आरोपी
4 सपा नेता के बेटे ने महिला को असलहे से काबू कर बनाये अवैध संबंध केस दर्ज
5 अब रात में अकेली फंसी महिला को 5 मिनट में मिलेगी सहायता,उसे घर पहुंचाएगी पुलिस