- लखनऊ में फर्जी बाबाओं का आतंक, ट्रैफिक पुलिसकर्मी को किया बेहोश, चैन लूटने की कोशिश
- दिनदहाड़े राजधानी में लूट का बड़ा प्रयास, एक आरोपी पकड़ा गया, तीन फरार
विजय कुमार पटेल : लखनऊ। लखनऊ से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राजधानी की सड़कों पर घूमते फर्जी बाबाओं ने अब पुलिसकर्मियों तक को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शनिवार को महानगर गोल चौराहे के पास तैनात ट्रैफिक सिपाही को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया गया और उसकी सोने की चेन लूटने का प्रयास किया गया। हालांकि स्थानीय दुकानदारों की सतर्कता से एक आरोपी दबोच लिया गया, लेकिन तीन अन्य फरार हो गए। इस घटना ने महानगर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

संदीप कुमार बेहोश होकर गिरने ही वाले थे कि गिरोह के सदस्य उसकी सोने की चेन लूटने लगे। तभी आसपास के दुकानदारों ने मामले को भांप लिया और तेजी दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए फर्जी बाबा के पास संदीप की सोने की चेन भी बरामद हुई है।
बचे तीन फर्जी बाबा मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी को महानगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
महानगर पुलिस की लापरवाही उजागर

अगर स्थानीय दुकानदारों ने साहस न दिखाया होता, तो संभव था कि आरोपी संदीप कुमार की जान भी ले सकते थे। इस घटना ने यह भी दिखा दिया कि महानगर पुलिस की सक्रियता कितनी कमजोर है।