- बलिया में 10वीं की परीक्षा देने आई छात्रा से दुष्कर्म: सपा नेता गिरफ्तार
- विद्यालय प्रबंधक पर लगा गंभीर आरोप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच जारी
नवीन चौवे : बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 10वीं कक्षा की परीक्षा देने आई एक छात्रा के साथ विद्यालय के प्रबंधक और समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनार्दन यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में किस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : महाराजगंज के पिपरा मौनी गांव में सिलेंडर विस्फोट से लगी भीषण आग… देखें Video

गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र स्थित बासमती सरजू हायर सेकेंड्री स्कूल, खरऊपुर में पढ़ती है। इस बार वह हाई स्कूल की परीक्षा दे रही है, उसका परीक्षा केंद्र एसवीबीसीआईसी खरऊपुर ऊस्कर में था, जिसके प्रबंधक जनार्दन यादव हैं।
पीड़ित छात्रा के मुताबिक 1 मार्च 2025 को गणित की परीक्षा के दिन, प्रबंधक जनार्दन यादव ने प्रश्न पत्र समझाने के बहाने छात्रा को विद्यालय परिसर स्थित एक अलग कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म के बाद छात्रा को दी थी फेल करवाने की धमकी
पीड़ित छात्रा ने पुलिस और परिजनों को बताया कि गणित परीक्षा के दिन बहाने से दुष्कर्म करने के बाद विद्यालय प्रबंधक ने मुंह खोलने पर परीक्षा में फेल करवाने और पूरे परिवार को जान से मरवाने की भी धमकी दी थी, इसके बाद से छात्रा कई दिन तक डरी रही।
एसपी बोले तत्काल हुई पुलिस कार्रवाई
घटना के बाद, छात्रा ने अपने चाचा को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : महाराजगंज के पिपरा मौनी गांव में सिलेंडर विस्फोट से लगी भीषण आग… देखें Video