- सिपाही की पत्नी ने किया X पर पोस्ट, पुलिस महकमे में हड़कंप
- पत्नी की डिलीवरी के लिए मांगा था 45 दिन का अवकाश
आयुष पाण्डेय : मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक सिपाही की पत्नी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर किए गए पोस्ट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सिपाही ने अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए 45 दिन का अवकाश मांगा था, लेकिन SSP ने केवल 10 दिन का अवकाश मंजूर किया। इससे नाराज होकर सिपाही की पत्नी ने SSP को संबोधित करते हुए एक पोस्ट लिखी, जो तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में IPL के कारण रात 12:30 बजे तक मिलेगी मेट्रो सेवा!
SSP विपिन टांडा ने 10 दिन का अवकाश किया मंजूर

मेरठ पुलिस लाइन में तैनात डायल 112 के हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए 45 दिन का अवकाश मांगा था। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को इस समय शारीरिक और मानसिक रूप से उनकी जरूरत है। लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विपिन टांडा ने उनकी अर्ज़ी पर विचार करते हुए केवल 10 दिन का अवकाश स्वीकृत किया।
पत्नी ने SSP के आदेश पर जताई नाराजगी

यह पोस्ट वायरल होते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई। कई लोगों ने इस पर सहानुभूति जताई, तो कुछ ने पुलिस प्रशासन के फैसले को सही ठहराया।
सोशल मीडिया पर मिल रही प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सरकारी नौकरी में अवकाश नियमों के अनुसार ही दिए जाते हैं, जबकि कुछ लोग मानते हैं कि ऐसे मामलों में प्रशासन को ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए।
पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, SSP विपिन टांडा ने विभागीय नियमों के अनुसार ही फैसला लिया है।
क्या कहता है सरकारी अवकाश नियम?
सरकारी नियमों के अनुसार, पुलिसकर्मियों को व्यक्तिगत कारणों से अवकाश लेने का अधिकार है, लेकिन यह पूरी तरह से उच्चाधिकारियों के निर्णय पर निर्भर करता है। मातृत्व या पितृत्व अवकाश के लिए विशेष प्रावधान हैं, लेकिन सिपाही को दिए गए अवकाश को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है।
क्या आगे हो सकता है?
अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पोस्ट के बाद प्रशासन कोई और कदम उठाता है या नहीं। यह मामला सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बना हुआ है, और पुलिस विभाग पर भी इसे लेकर दबाव बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में IPL के कारण रात 12:30 बजे तक मिलेगी मेट्रो सेवा!