फिल्मी स्टाइल में पिता के साथ सो रहे 5 साल के मासूम का अपहरण अभी तक नहीं ढूंढ़ पाई पुलिस
Police has still not been able to find the kidnapping of a 5 year old innocent boy who was sleeping with his father in film style.Vishva Bharti : Vinod Rashtogi : UP : Devara : यूपी के देवरिया में सुरौली थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात पिता के साथ सो रहे मासूम की फिल्मी स्टाइल में अपहरण हो गया।सूचना पर सदर कोतवाली और सुरौली थाना की पुलिस पहुंची। पिता की तहरीर पर अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर,मासूम की खोज में पुलिस लगी हुई है।पुलिस ने बताया कि बहुत जल्द मासूम की खोज करके,उसके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा।आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दविश देना शुरू कर दिया।
फिल्मी स्टाइल में पिता के साथ सो रहे 5 साल के मासूम का अपहरण अभी तक नहीं ढूंढ़ पाई पुलिस
यह भी पढ़ें : अब एसी कोच भी सुरक्षित नहीं रहे यहां यहनकली गन दिखा यात्रियों से लूटपाट की कोशिश
फिल्मी स्टाइल में,आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,फुलवरिया गांव में रह रहे राजेंद्र राजभर हरैया चौराहे पर एक किराने की दुकान कर रहे हैं।वह दुकान में ही अपने परिवार बच्चों के साथ रहते हैं।प्रतिदिन की भांति वह गुरुवार को भी पांच वर्ष के बेटे अजीत राजभर के साथ अपनी किराने की दुकान के बाहर सो रहे थे। तभी बड़ी फिल्मी स्टाइल में सो रहे मासूम को, किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया। लेकिन इसकी जानकारी उनको ना हो सकी।
जब राजेंद्र की आंख खुली तो उन्होंने बेटे को अपने पास नहीं पाया।फिर वह अपने बगल में सो रही पत्नी एवं दूसरे बेटे के पास गए।लेकिन अजीत वहां भी नहीं था। यह जानकर वह और उनकी पत्नी रोने लगे। उनकी रोने की आवाज सुनकर वहां आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर कोतवाली और सुरौली थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
कोतवाली पुलिस ने राजेंद्र राजभर की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया,और पांच साल के बच्चे अजीत राजभर की खोज शुरू कर दी।पुलिस इस संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।कोतवाल ने बताया कि जल्द ही मासूम को बरामद कर,उसके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : अब एसी कोच भी सुरक्षित नहीं रहे यहां नकली गन दिखा यात्रियों से लूटपाट की कोशिश
YOU MOST READ
1 अलीगढ़ दरोगा बोला बड़े-बड़े जज देखे हैं रिपोर्ट दर्ज कर लेंगे दिमाग ठिकाने आ जाएगा फाइल पटक दी
2 पंचायत में महिला से छेड़खानी बाल पकड़ कर घसीटा और मारा पीटा भी पंच देखते रहे
3 आठवीं की छात्रा से प्रधानाध्यापक के बार-बार दुष्कर्म करने का मामला एएसपी ने लिया संज्ञान
4 शादी होता न देख,दो प्रेमी जोड़ों ने विशाक्त पदार्थ खाया किशोरी की मृत्यु,युवक मौत से लड़ रहा
5 अश्लीलता की सभी हदें पार करते हुए दरोगा ने ऑटो में बैठी शिक्षिका से छेड़खानी की विरोध पर धमकी दी