मेटा से अलर्ट मिलने पर 15 मिनट के भीतर पहुंची पुलिस बच गई युवक की जान इंस्टा पर डाला था वीडियो
शाहजहांपुर में एक युवक ने परिवार से झगड़ा होने पर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की सारी तैयारी पूरी कर ली थी।उसने नींद की गोलियां खाई और उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर भेज दिया।सोशल मीडिया मेटा कंपनी ने वीडियो देखते ही यूपी पुलिस को अलर्ट कर दिया।पुलिस तत्काल युवक के पास पहुंच गई और उसे बचा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है।
मेटा से अलर्ट मिलने पर 15 मिनट के भीतर पहुंची पुलिस बच गई युवक की जान इंस्टा पर डाला था वीडियो
मेटा कंपनी का अलर्ट मेल डीजीपी कार्यालय के इंटरनेट मीडिया सेल में पहुंचा
15 मिनट के भीतर पुलिस युवक के पास पहुंची और उसे बचा कर अस्पताल में भर्ती कराया
Police arrived within 15 minutes after receiving alert from Meta. Youth’s life was saved. Video was posted on Insta.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में कटरा क्षेत्र में एक मोहल्ले के रहने वाले युवक ने परिवार से झगड़ा होने के बाद नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की पूरी तैयारी कर ली थी। उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर भेज दिया था।मेटा कंपनी ने जैसे ही उस वीडियो को देखा उसने तत्काल पुलिस महानिदेशक कार्यालय में इंटरनेट मीडिया सेल को अलर्ट मेल भेज दिया। इसके बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए एसटीएफ कंट्रोल रूम को अलर्ट कर दिया।15 मिनट के भीतर ही पुलिस युवक के पास पहुंच गई और उसे मृत्यु के मुंह में जाने से बचा लिया।इसके बाद उसको अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी हालत अब ठीक है।
मेटा से अलर्ट मिलने पर 15 मिनट के भीतर पहुंची पुलिस बच गई युवक की जान इंस्टा पर डाला था वीडियो
बता दें कि कटरा क्षेत्र में एक मोहल्ले के रहने वाले 20 वर्ष के युवक ने नींद की गोली खाने के बाद आत्महत्या करने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली थी।उसने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर गुरुवार की देर रात अपलोड कर दिया था।मेटा कंपनी ने रात में 11 बजे के करीब ईमेल के जरिए पुलिस महानिदेशक कार्यालय के इंटरनेट मीडिया सेल में इसका अलर्ट मेल भेज दिया। जैसे ही मेटा का अलर्ट डीजीपी के मीडिया सेल को मिला। वहां से तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
डीजीपी प्रशांत कुमार की तरफ से एसटीएफ को कार्रवाई का निर्देश मिलते ही रात में 11:15 बजे के करीब 15 मिनट के भीतर ही पुलिस युवक के पास पहुंच गई।उस समय युवक की हालत बहुत अधिक खराब हो चुकी थी।उसे नजदीक के सीएचसी में पुलिस लेकर गई।जहां उसकी हालत अब ठीक है।पुलिस को युवक के परिजनों ने बताया कि डांट फटकार की वजह से युवक आत्महत्या करने जा रहा था। उसने नींद की गोली भी खा रखी थी। इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया था।
पुलिस ने युवक की काउंसलिंग करने के बाद युवक से भविष्य में ऐसी कोई गलती न करने का आश्वासन लिया। इसके बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया। परिजनों ने उनके बेटे की जान बचाने के लिए पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।
YOU MOST READ
2 पति ने सोशल मीडिया पर पत्नी का चरित्र जाँचने के लिए उसे अश्लील मैसेज भेजने शुरू किये केस दर्ज हुआ
3 भदोही सांसद की दावत में बोटी की जगह जूस परोसे जाने पर मारपीट कई लोग जख्मी
4 झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से 10 बच्चे झुलसे 45 को बचाया गया सीएम योगी घटना से नाराज
5 शादी कर विदा होकर घर जा रहे दूल्हा दुल्हन सहित सात लोगों की कार-ऑटो की टक्कर में मृत्यु