झगड़े की झूठी सूचना देकर पांच सिपाही पार्टी मनाने पहुंच गए पुलिस प्रशासन ने सस्पेंड किया
मेरठ मे पार्टी में जाने के लिए पांच सिपाहियों ने झगड़े की झूठी सूचना डायल 112 को भिजवा दी। इसके बाद वह पार्टी मनाने पहुंच गए।झगड़े की सूचना को जब जांचा परखा गया तो उसे गलत पाया गया। लखनऊ से जाँच करने पर इसका राज खुला। इसके बाद पांचो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
झगड़े की झूठी सूचना देकर पांच सिपाही पार्टी मनाने पहुंच गए पुलिस प्रशासन ने सस्पेंड किया
पार्टी में शामिल होने के लिए पांच सिपाहियों ने झगड़ा होने की झूठी सूचना भिजवाई
लखनऊ से फीडबैक लेने पर झगड़े की सूचना झूठी निकली
झूठी सूचना भिजवाने वाले सिपाहियों पर मेरठ में दर्ज हुआ केस किए गए सस्पेंड
Police administration suspended five constables who went to celebrate a party after giving false information about a fight.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Lucknow Desk : Meerut : यूपी के मेरठ में पुलिस के पांच सिपाहियों ने पार्टी में शामिल होने के लिए पुलिस को झगड़ा होने की झूठी सूचना भिजवाई। मेरठ में डायल 112 पर किसी अनजान व्यक्ति के मोबाइल से इसके कंट्रोल रूम को झगड़ा होने की फर्जी सूचना मिली।इसी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचने के लिए निकल गई। पुलिस कर्मी कथित रूप से झगड़ा होने वाले स्थल पर पहुंचने के बजाय पार्टी मनाने चले गए।लखनऊ कंट्रोल रूम से जब सूचना देने वाले नंबर से बताए स्थान पर झगड़े की जाँच की गईं तो उस व्यक्ति ने किसी तरह की घटना होने से साफ मना कर दिया।इसके बाद एसएसपी के आदेश पर चार पुलिस कर्मियों और एक होमगार्ड के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है।
झगड़े की झूठी सूचना देकर पांच सिपाही पार्टी मनाने पहुंच गए पुलिस प्रशासन ने सस्पेंड किया
यह भी पढ़ें : दो दरोगाओं को अवैध वसूली पड़ी भारी ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा बिना मेडिकल हुए फरार
पूरा मामला क्या है
मेरठ मे किला थाना क्षेत्र के परीक्षितगढ़ में तैनात डायल 112 ने पुलिस कंट्रोल रूम को झगड़ा होने की झूठी सूचना देकर पार्टी मनाने पहुंच गए।लखनऊ पुलिस कंट्रोल रूम से जब सूचना देने वाले नंबर से जानकारी मांगी गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।चारों आरोपी पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड के विरुद्ध एसएसपी के आदेश पर थाना सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
बता दें कि परीक्षितगढ़ में डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल यशपाल सिंह,जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार,चालक राजन और होमगार्ड सुनील कुमार पार्टी में जाने के लिए 23 अक्टूबर को पार्टी स्थल पर पहुंचकर,वहां एक राह चलते व्यक्ति से उसका मोबाइल लेकर झगड़ा होने की झूठी सूचना 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करके दे दी।
आपको बता दें कि घटनास्थल के निकट होने की वजह से लखनऊ से ही इनकी गाड़ी को मौके पर जाने के लिए कहा गया। डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने मामूली लड़ाई झगड़ा शांत कराने की बात बता कर वहां से पार्टी करने चले गए।
लखनऊ पुलिस कंट्रोल रूम से जांच करने पर खुला मामला
बता दें कि लखनऊ पुलिस कंट्रोल रूम ने जिस फोन नंबर से झगड़ा होने की सूचना मिली थी उस पर कॉल करके जानकारी मांगी गई, तो उस व्यक्ति ने बताया कि वह अपने घर के लिए जा रहा था।रास्ते में पुलिस कर्मियों ने अपने फोन में नेटवर्क ना होने की समस्या बता कर कॉल करने के लिए उससे उसका मोबाइल फोन मांग लिया था।
उस व्यक्ति ने लखनऊ पुलिस कंट्रोल रूम को आगे बताया कि उसका मोबाइल लेने के बाद पुलिसकर्मियों ने कहां और किसको फोन किया उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है। वह अपना मोबाइल पुलिस वालों से वापस लेकर अब अपने घर पहुंच गया है।उसने डायल 112 नंबर पर कॉल करके झगड़ा होने की कोई सूचना नहीं दी है। उसने यह भी बताया कि उसके यहां किसी प्रकार का कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ है।
लखनऊ पुलिस कंट्रोल रूम ने एसएसपी से मांगी जानकारी
झगड़े की सूचना मिलने पर डायल 112 से इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई फिर लखनऊ से मेरठ के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा से झगड़े के बारे में जानकारी मांगी गई। उन्होंने इस तरह का कोई भी मामला होने से साफ मना कर दिया।
एसएसपी ने बताया कि डायल 112 के प्रभारी बलराम सिंह के द्वारा हेड कांस्टेबल यशपाल सिंह,जितेंद्र कुमार,प्रमोद कुमार व चालक राजन और होमगार्ड सुनील कुमार के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : दो दरोगाओं को अवैध वसूली पड़ी भारी ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा बिना मेडिकल हुए फरार
YOU MOST READ
1 जुआ खेलने से रोकने पर दरोगा और सिपाही की पिटाई वर्दी भी फाड़ी हमलावर फरार हुए
2 सौतेले पिता की वजह से मरते मरते बची सात वर्ष के बेटे की जान मारपीट भूखा प्यासा तीन दिन बंद रखा
3 लिव इन पार्टनर के फ्लैट में 35 वर्षीय युवती का शव बरामद बाहर शराब की बोतले भी मिली
4 बहनें भैया दूज पर बंदी भाइयों से मुलाकात और उनको टीका लगा सकेंगी एआईजी जेल का निर्देश
5 सीएम योगी को जान से मारने की धमकी 10 दिनों में दो इस्तीफा नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे